भारत ने अपनी ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल करेंसी नवंबर महिने में लॉंच कर दी हैं।

आखिर क्यों लांच की आरबीआई ने डिजिटल करेंसी?

यह एक ऐसी ब्लॉकचेन पर आधारित करेंसी हैं। जिसे RBI की मान्यता प्राप्त है और यही चीज इसे क्रिप्टोकरेंसीज से अलग भी बनाती है।

अभी सरकार ने इसकों एक पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लॉच किया है जोकि खुदरा और थोक के लिये अलग-अलग होगा। अभी केवल थोक के लिये ही इसको लॉच की गई हैं। 

CBDC-W

CBDC-R

यही चीज इसे क्रिप्टोकरेंसीज से अलग भी बनाती है। डिजिटल करेंसी के ब्लॉकचेन का पूरा कंट्रोल मनी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास रहेगा।

यह पूरी तरह पेपरलेस वर्चुअल करेंसी है जिसे सीडीबीसी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के रुप में मोबाइल से ट्रांसफर किया जा सकता हैं।

CBDC

img source-unsplash.com

पिछले कुल सालों में माहामारी के चलते ऑनलाइन ट्रांसफर यूपीआई, पेटीएम, एनएफटी से वर्चअली हजारों करोड़ों रुपयों के मनी ट्रांसफर हुये है। 

डिजिटल करेंसी की जरुरत क्यों है?

img source-unsplash.com

इससे सरकार को मुद्रा व नोटों की छपाई पर होने वाले करोड़ों रुपयों के खर्चों में कमी आएगी।

White Dotted Arrow

Share अवश्य करें।

यदि आपको यह जानकारी पंसद आ रही है कृपया इसे शेयर अवश्य करें।

White Dotted Arrow

सभी रोचक जानकारियां सरल हिंदी भाषा में 

डिजिटल करेंसी क्या है? पूरा लेख यहां पढ़ें

For Latest Updates Follow us on Google News

White Dotted Arrow