पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को स्पोकाने वाशिंगटन में मनाया गया था। यह हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता हैं।

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे या पितृ दिवस का महत्व, अनमोल वचन, कविता

सबसे पहले फादर्स डे मनाने की बात एक बेटी ने सोनोरा डोड ने रखी थी उनके पिता का नाम विलियम जैकसन स्मार्ट था जिन्होंने अपने 6 बच्चों की देखभाल व पूरा ख्याल रखा था।

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे आइये जानें

यह दिन हर बच्चें को अपने पिता को कुछ स्पेशल Gifts व कार्ड देना चाहिये। अपने पिता के प्यार और परवरिश को एक सम्मान देने का दिन है।

1966 में दूसरे विश्वयुद्ध के समय कई हजारों बच्चों के सर से पिता का साया हट गया था, उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने 1972 में इस दिवस को मनाने की मान्यता दी थी।

पितृ दिवस व फादर्स डे अपने पिता व पालनकर्ता के प्रति सम्मान को व्यक्त करने के लिये मनाया जाता है। पितृ दिवस अपने पिता के घनिष्ठ संबंध को अद्भुत बनाने का एक मौका है।

फादर्स डे  (Fathers Day) प्रेरणादायक  अनमोल वचन

परिवार के सपनों का संसार है पिता, औलाद के भविष्य का आधार है पिता।

उंगली पकड़कर चलना सिखाता है, पिता नजरों से अपनी दुनिया दिखाता है, पिता

कविता

जीवन की धूरी पर चाक चलाता है, बच्चों को गढ़कर इंसान बनाता है। नवजात की मिट्टी का कुम्हार है पिता। औलाद के भविष्य का आधार है पिता।

कविता