आज जहां विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा वर्ल्डकप हो रहा है वह कभी बहुत ही गरीब देश हुआ करता था।
Amazing Facts About Qatar
तकरीबन 60-70 साल पहले रेगिस्तान के अलावा कतर में और कुछ नहीं था। न ऊंची इमारतें थी, न पैसा था और ना ही इतनी सुख सुविधाएं थी।
img source-unsplash.com
पहले कतर के ज्यादातर लोग मोतियों का व्यापार करते थे जिसे मूंगे के नाम से भी जाना जाता है।
img source-unsplash.com
कतर की अमीरी का सबसे बड़ा कारण है यहां के पेट्रोलियम तेल और प्राकृतिक गैसोंके भंडार
img source-unsplash.com
कहा जाता है कि 1950 में कतर के भीतर पेट्रोलियम तेल(पेट्रोल, डीजल और कैरोसिन) और प्राकृतिक गैस ईंधन के भंडार खोजे गए।
img source-unsplash.com
कतर के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता और ना ही किसी प्रकार का सर्विस टैक्स देना होता है। जिन चीजों पर टैक्स लगाए भी जाते हैं तो वे न के बराबर होते हैं।