केनेडी स्पेस फलोरिडा सेंटर से दिनांक 16 नवंबर 2022 को
Artemis
के पहले चरण के रॉकेट को आखिकार लांच कर दिया गया है।
Artemis Mission सफलतापूर्वक लांच
चीन-भारत और रुस के स्पेस मिशन के चलते, अंतरिक्ष में नासा की धाक जमाने के लिये यह मिशन बहुत महत्वपूर्ण था इसकी लॉचिंग में तीन बार रुकावट आई थी।
img source-unsplash.com
आर्टेमिस मिशन लंबे समय तक अंतरिक्ष और चंद्रमा पर रहने में आने वाली सभी परेशानियों का निरिक्षण करेगा।
50 साल पहले यानी 1972 में नासा द्वारा लांच किये गये अपोलो मून मिशन में अपने कदमों के छाप छोड़ने वाले यूजीन सेरेमन आखिरी स्पेस यात्री थे।
आर्टेमिस नाम ग्रीस की कथाओं से संबंध रखता है। यूनान की पौराणिक कथाओं के मुताबिक
आर्टेमिस अपोलो की जुड़वा बहन थी
जिसे चंद्रमा की देवी माना जाता है।
img source-unsplash.com
रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मिशन को अंजाम देने में तकरीबन 93 बिलियन डालर का खर्च आएगा जिसकी कीमत भारतीय रुपए में 7434 अरब होगी।
White Dotted Arrow
Share अवश्य करें।
Read Full Article
नासा के Artemis 1 mission का उद्देश्य operational training करना और चांद के आसपास अंतरिक्ष यात्री कैसा महसूस करते हैं या किस तरह के हालात है, इसकी जांच करना है।
इसके आखिरी चरण में पहली बार कोई महिला अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर कदम रखेगी।
img source-unsplash.com