Chhath Puja 2025 Wishes and Quotes in Hindi and Bhojpuri : छठ पूजा का पर्व भारत में चार दिन तक मनाया जाता है। यह त्यौहार मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश तथा बिहार में मनाया जाता है।
तीन दिनों तक मनाए जाने वाले छठ पूजा का पहला दिन नहाय जबकि दूसरा दिन खाय का होता है जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
इसका तीसरा दिन व्रत त्यौहार के रूप में मनाया जाता है तथा चौथे दिन की सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही यह त्यौहार समाप्त हो जाता है।
छठ पूजा के इस पावन अवसर पर लोग अपने घर एवं परिवार के लोगों को इस त्यौहार की शुभकामनाएं देते हैं तथा संदेश और व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए छठ पूजा पर सुविचार भी साझा करते हैं।
अगर आप भी अपने करीबी प्रियजनों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए Chhath Puja 2025 Wishes and Quotes in Hindi and Bhojpuri के माध्यम से उन्हें खूबसूरत संदेश भेज सकते हैं।
अगर आप उत्तर प्रदेश अथवा बिहार से हैं तथा अपनी मूल भाषा भोजपुरी में यह शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए भोजपुरी संदेश के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
क्योंकि आज इस लेकर जरिए हम आपके लिए छठ पूजा की शुभकामनाएं भोजपुरी में तथा हिंदी में दोनों भाषाओं में लेकर आए हैं।

विषय–सूची
भोजपुरी तथा हिंदी में छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhath Puja 2025 Wishes and Quotes In Hindi and Bhojpuri)
इस साल छठ पूजा का पर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। छठी माई के व्रत की तिथि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाई जाती है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 27 अक्टूबर 2025 की 06 बजकर 04 मिनट पर होगी।
छठी पर्व का समापन 28 अक्टूबर 2025 की सुबह 07 बजकर 59 मिनट पर होगा। इसलिए इस बार का छठ पर्व 27 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं छठी माई की व्रत पूजा और आराधना करती हैं।
इस बार छठी पर्व पर 27 अक्टूबर 2025 को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि 28 अक्टूबर 2025 की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस त्यौहार का शुभ समापन होगा।
छठ पूजा के खास मौके पर अगले दिन सप्तमी की तिथि पर सूर्योदय के दौरान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है।
चलिए इस लेकर माध्यम से हम आपको छठ पूजा की हिंदी तथा भोजपुरी में शुभकामनाएं भेजने के लिए कुछ बेहद चुनिंदा सुविचार साझा करते हैं।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी (Chhath Puja 2025 Wishes hindi)
छठी मईया हर सुहागन का सुहाग बनाए रखें।
आपके घर परिवार में खूब खुशहाली आए।
सूरज देव की रोशनी से आपके परिवार का,
भविष्य उज्वल होकर सदैव जगमगाए।
आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

सूर्य देव रथ पर सवार होकर आपके द्वार आएं,
सूर्य जी की कृपा से आपके भाग्य खुल जाएं।
आपके जीवन का तम मिटे, उजियाला आए,
आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

छठी मैया आपके घर को खुशहाल बनाए रखें, छठी मां आपका जीवन खुशियों से सजाए रखें, नदी में स्नान करके भगवन सूर्य को जल चढ़ाएं, आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान सूर्य आपके जीवन को उज्वल प्रकाश एवं ऊर्जा से भर दें। छठी मैया आपके जीवन को सुख मय कर दें। आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान सूर्य की तरह आपका जीवन रोशनी की चमक से जगमगाते रहे। छठी मैया आपको सुख समृद्धि और वैभव प्रदान करें।
छठ त्योहार को अपनों के संग मनाए।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।।
आपके जीवन की हर समस्या हल हो जाए, आपके मन की सभी कामनाएं पूरी हो जाएं, छठी मैया आपकी पारिवारिक बंधन को मजबूत बनाएं, आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
छठ पूजा की शुभकामनाएं भोजपुरी (Chhath Puja 2025 Wishes bhojpuri)
सूरज देव तू लोगन ले जीवन में उजियारा भर दें।
छठी मईया हर सुहागिन के सुहाग अमर कई दें।।
छठी मईया के किरपा से सबके मनसा पुराई।
हम सबहीं के ऊपर दया करिहिं छठी माई।
जय हो छठी मईया की।

माई चाहिहीं त सबके दिल के अरमान बन जाई।
इहां जगत में रोशन तू लोगन के नाम बन जाई।।
छठी मईया के श्रद्धा से पूजा करी रउआ लोग।
हमार विश्वास ह कि सबके बिगड़ल काम बन जाई।
छठी मैया के कृपा से, घर में खुशहाली आई,
रउआ अपने परिवार के साथ मिलकर मनाई,
भक्तन पर जरूर कृपा करिहि हमार छठी माई,
ई साल छठ पूजा कि आप सबके खूब बधाई।

सूर्य भगवान देइही रउआ के आशीर्वाद, छठी मैया लगईहिं रऊआ क नैया पार, भरल पूरल रहि रउआ क घर परिवार, आप सबके मुबारक छठ के त्यौहार।
सूरज देव की कृपा से रऊआ भाग खुल जाई, रऊआ क जीवन प्रकाश अउ ऊर्जा से भर जाई, छठी मैया राउर ऊपर आपन किरपा बरासाईं, रऊआ लोगन के छठ पूजा क बहुतई बधाई।

छठ पूजा पर सुविचार (Chhath Puja Quotes in Hindi)
छठ मैया आप पर अपना आशीर्वाद बनाए, आपका जीवन ऊर्जा और प्रकाश से भर जाए, छठ के दिन भगवान सूर्य को अरघ जरुर चढ़ाएं, आप सभी को छठ पूजा की खूब शुभकामनाएं। भगवान सूर्य अपनी ऊर्जा और प्रकाश दें, छठी मैया आपको अपना आशीर्वाद दें, आपका जीवन सुखी खुशहाली हो जाए, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

छठ पूजा आइल बनके उजाला खुल जाए रउआ किस्मत के ताला
- छठ पूजा के हार्दिक शुभकामना

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन, पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन ।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना, कि हर जगह आपका नाम हो, दिन दोगुना रात चौगुना काम हो, घर और समाज में आप करें राज, ये कामना है मेरी आपके लिए आज ।
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं
तो दोस्तों आज इस लेख के जरिए आपके लिए हम हिंदी तथा भोजपुरी में छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhath Puja Wishes And Quotes In Hindi and Bhojpuri) लाए थे। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।
अंत में हमारी वेबसाइट हिंदी खोजी जानकारी की ओर से भी आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
आइये इन्हें भी पढ़ें-
- दिवाली पर संदेश कोट्स अनमोल विचार ( Wishes and Quotes on Diwali in Hindi)
- धनतेरस क्यों मनाया जाता है?
- गोवर्धन पूजा का महत्व एवं पौराणिक कथा
