Merry Christmas Wishes In Hindi: जैसा कि सब जानते हैं, हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस डे का दिन आने वाला है। जो की 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है, जिसे लेकर हर कोई व्यक्ति बड़ा ही एक्साइटेड रहता है। खासकर इस दिन बच्चे बड़े ही खुश रहते हैं।
आपको बता दे कि Christmas Day ईसाइयों का बहुत बड़ा त्योहार होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान दिशा मसीह का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन लोग एक दूसरे को Happy Christmas Day बोलते हैं और उपहार में एक दूसरे को भेंट भी देते हैं और साथ में रंग-बिरंगे पकवान भी बनाते हैं।
इतना ही नहीं इस दिन बच्चे बड़े ही बेसब्री से संता के आने का वेट करते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि Sanata आएगा और उनके लिए ढेर सारे खिलौने देकर चला जाएगाI आज हम इस पोस्ट की माध्यम से आपको यह बताएंगे कि आपको कैसे अपने रिश्तेदारों को Christmas Day की बधाइयां देनी हैl तो चलिए आगे की पोस्ट में हम विस्तार से बात करते हैं।
विषय–सूची
Merry Christmas 2025 Wishes हार्दिक शुभकामनाएं
- घर को सजाओ क्रिसमस ट्री से हो जाओ तैयार! क्योंकि अब आने वाला है क्रिसमस का त्यौहार! सदा बांटते रहो एक दूजे में खुशियां और प्यार! मुबारक हो सभी को क्रिसमस का त्योहार!
- क्रिसमस खुशी है, क्रिसमस प्यार है क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है आप सभी को मेरी तरफ से क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- यह क्रिसमस का त्योहार आपके जीवन में खुशियां भर जाए! यशु जी आप सभी के ऊपर अपनी कृपा बरसाए! आप सभी को मैरी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- खुदा से क्या मांगू मैं तुम्हारे वास्ते सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह खुशबू फूलों का साथ निभाए जिस तरह!
Merry Christmas Day बोलकर ऐसे भेज सकते हैं, Wish
त्योहार मनाने को एक नए अवसर आया है! खुशियों की संगत लाया है और क्रिसमस बनकर आया है!
देवदूत बनकर कोई आएगा , सारी आशाएं तुम्हारी पूरी कर जाएगा। क्रिसमस के इस शुभ दिन पर उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जाएगा!
दोस्तों को इस तरह से शुभकामना कर सकते हैं!
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपको अपने दोस्त को कुछ अलग तरीके से क्रिसमस डे विश करना है तो आप इस तरह से दोस्त को क्रिसमस की बधाइयां दे सकते हैं!
दोस्ती में कभी भी ना आए तकरार! हमेशा बरसता रहे यशु जी का प्यार! मुबारक हो दोस्तों क्रिसमस का त्यौहार!
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है दोस्ती की है दुनिया दीवानी है दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है दोस्तों से ही तो जिंदगानी है
संदेश भेजकर अपनों को दीजिए Christmas Day की बधाइयां
अगर आप अपनों को क्रिसमस डे के मौके पर बेहतरीन संदेश से विश करना चाहते हैं तो फिर आप इन संदेशों को भेजकर अपनों को Wishes कर सकते हैं!
दोस्ती का नया पैगाम लाएगा! जीवन में नया आयाम लाएगा!
यह क्रिसमस का त्यौहार आपके जीवन में खुशियां तमाम लाएगा।
ना कोई कार्ड भेज रहा हूं और ना कोई फूल भेज रहा हूं सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं!
बच्चों का दिन तोहफो का दिन सांता आएगा कुछ तुम्हें देखकर जाएगा भूल न जाना उसे खुशियां कहना यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा!
सबके दिलों में तो सबके लिए प्यार आने वाला हर दिन लाइव खुशियां हजार इस उम्मीद के साथ आओ बुलाकर सारे गम क्रिसमस का हम सब करें स्वागतम!
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा हो और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने आसमान सजाया है लेकर तोहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग में कोई फरिश्ता आया है!
हैप्पी क्रिसमस हैप्पी लाइफ जिंदगी हो आपकी सबसे ब्राइट सबसे पहले हैप्पी क्रिसमस डे किया है आपको विश!
जीसस का हाथ हो जीसस का साथ हो जीसस का निवास हो आपकी जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
क्रिसमस का उपहार हमारी तरफ से करें स्वीकार आपको मिले खुशियां हजार क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई हैप्पी क्रिसमस!
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे कोई सपना अधूरा यीशु दे आपको इतनी खुशियां कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा!
टिम टिम करते तारे आसमान में छा गए सारे कहते हैं वह जोर-जोर से क्रिसमस मानो जोर शोर से सारे!
सूरज निकलता है पूरब की ओर से क्रिसमस डे मंगलमय हो हम सब की ओर से!
हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से क्रिसमस डे से संबंधित है सभी जानकारी दी हैं। साथ ही यह भी बताया है कि क्रिसमस डे विश्व भर में क्यों मनाया जाता हैं। इसके अलावा हमने आपको कुछ शायरी भी बताई है जिसे आप क्रिसमस डे विश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी।