आज जहां विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा वर्ल्डकप हो रहा है वह कभी बहुत ही गरीब देश हुआ करता था।

Amazing Facts About Qatar 

तकरीबन 60-70 साल पहले रेगिस्तान के अलावा कतर में और कुछ नहीं था। न ऊंची इमारतें थी, न पैसा था और ना ही इतनी सुख सुविधाएं थी।

img source-unsplash.com

पहले कतर के ज्यादातर लोग मोतियों का व्यापार करते थे जिसे मूंगे के नाम से भी जाना जाता है।

img source-unsplash.com

कतर की अमीरी का सबसे बड़ा कारण है यहां के पेट्रोलियम तेल और प्राकृतिक गैसों के भंडार 

img source-unsplash.com

कहा जाता है कि 1950 में कतर के भीतर पेट्रोलियम तेल (पेट्रोल, डीजल और कैरोसिन) और प्राकृतिक गैस ईंधन के भंडार खोजे गए।

img source-unsplash.com

कतर के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता और ना ही किसी प्रकार का सर्विस टैक्स देना होता है।  जिन चीजों पर टैक्स लगाए भी जाते हैं तो वे न के बराबर होते हैं।

यहां नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स

हर तीसरे आदमी की वार्षिक आय यानी कि Annual Income तकरीबन 94 लाख रुपए है।

White Dotted Arrow

Share अवश्य करें।

कतर ने अपने 8 आलीशान वर्ल्ड क्लास एयर कंडीशनिंग स्टेडियम बनाए हैं इनके निर्माण में हर हफ्ते 500 मिलियन डॉलर खर्च किये हैं।