फादर्स डे की शुभकामनाएं! (Fathers Day Wishes and Quotes in hindi!, Father’s day wishes in hindi, father’s day quotes in Hindi, father’s day wishes and quotes in hindi, father’s day Shayari in hindi)
इस दुनियां में मां बाप दोनों की भूमिका उनके बच्चों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है लेकिन बच्चों के जीवन में पिता की भूमिका कुछ अलग ही होती है जो अपने बच्चों की जरूरतें पूरी करने के लिए, उनकी हिफाजत करने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देता है।
इसी पवित्र बंधन को ख़ास बनाने के लिए विश्व भर में वर्ष का एक दिन पिता के लिए समर्पित कर दिया गया है और फादर्स डे मनाया जाता है। वैसे तो मां बाप के लिए किसी खास दिन की ज़रूरत नहीं लेकिन फिर फादर्स डे का यह पर्व बहुत अहमियत रखता है क्योंकि इस दिन पूरी निष्ठा के साथ एक पूरा दिन उनके सम्मान में समर्पित किया जाता है और फादर्स डे सेलीब्रेट किया जाता है।
फादर्स डे के ख़ास मौके पर बच्चे अलग अलग तरीके से उनकी भूमिका के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। आज इस लेख के जरिए हम आपके लिए फादर्स डे पर शायरी, कोट्स और कविताएं (Fathers Day Wishes and Quotes In Hindi) लेकर आएं हैं।
- फादर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है? इसका इतिहास व महत्व
- मदर्स डे पर अनमोल विचार एवं शुभकामनाएं!
- Parents Day Wishes, Quotes, Messages Whatsapp Status
फादर्स डे पर सुविचार (Fathers Day Quotes In Hindi) –
पिता एक मूक वात्सल्य प्रेमी है, जिसके भीतर वात्सल्य की सघन भावनाएं भरी होती हैं किंतु उनकी अभिव्यक्ति शून्य मात्रा होती है। जीवन में पिता की भूमिका ठीक एक कुम्हार की तरह होती है जो अपनी औलाद के भविष्य को गढता है। पिता अनुशासन के दर्पण की तरह होता है जिससे बच्चे अपने जीवन में आदर्श और अनुशासन सीखते हैं। पिता एक मात्र ऐसा शख्स है, जो परिवार पर आई हर विपत्ति को सहजता से लेता है ताकि उसके पूरे परिवार को दृढ़ता मिल सकें।
Happy Father's Day समाज में एक पुत्र की प्रारंभिक पहचान उसके पिता के नाम से होती है भले ही बाद में उसे अपनी खुद की पहचान मिले। Happy Father's Day एक पिता ही होता है जो अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी कर सकता है। पिता जब तक जीवित होता है परिवार पर आई है आज के लिए एक परछाई की तरह भूमिका निभाता है और कभी भी अपनी संतान पर आंच नहीं आने देता। Happy Father's Day बच्चे पिता का स्वाभिमान होते हैं उन्हीं के बल पर ही पिता समाज में एक स्वाभिमानी व्यक्तित्व का जीवन व्यतीत करता है। Happy Father's Day एक बच्चे के लिए सबसे खूबसूरत लम्हा वही होता है जब शाम को उसके पिता काम से घर वापस आते हैं। पिता के प्रेम की यह उत्कंठा अद्वितीय है। Happy Father's Day मां जन्म देती है स्वभाव में मृदुलता लाती है, परंतु पिता अपनी औलाद को एक इंसान बनाता है उसे इतनी दृढ़ता देता है कि वह अपने ऊपर आने वाली सभी भी विपत्तियों व परेशानियों को झेल सके। Happy father's day!
जीवन में पिता की भूमिका ठीक एक कुम्हार की तरह होती है जो अपनी औलाद के भविष्य को गढता है।
फादर्स डे पर अनमोल विचार एवं शुभकामनाएं (Fathers Day Wishes And Quotes In Hindi) –
औलाद के भविष्य का आधार है पिता!
परिवार के सपनों का संसार है पिता,
औलाद के भविष्य का आधार है पिता।
उंगली पकड़कर चलना सिखाता है,
नजरों से अपनी दुनिया दिखाता है।
मर्म और प्रेम का आकार है पिता,
औलाद के भविष्य का आधार है पिता।
जीवन की धूरी पर चाक चलाता है,
बच्चों को गढ़कर इंसान बनाता है।
नवजात की मिट्टी का कुम्हार है पिता।
औलाद के भविष्य का आधार है पिता।
दिन भर मेहनत कर, पसीना बहाता है,
खुद भूखा सोकर, बच्चों को खिलाता है।
उत्तरदायित्वो का सार है पिता,
औलाद के भविष्य का आधार है पिता।
-सौरभ शुक्ला
फादर्स डे पर शायरी कविता (Fathers Day Shayari And Poem In Hindi)
औलाद के लिये सब करता चला जाता है- एक पिता
औलाद के जन्म के बाद से ही,
जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाता है।
किसी से कोई शिकायत नहीं,
बस अपनों के लिए सब करता चला जाता है।
पत्थर तोड़ता है, फावड़ा चलाता है।
हर शाम थक हार कर, घर को चला जाता है।
खाली हाथ जाता है, भरे हाथ आता है।
बस अपनो के लिए सब करता चला जाता है।
बच्चों को जीने की राह दिखाता है,
उंगली पकड़कर चलना सिखाता है।
फिर भी औलाद को कम समझ आता है,
वह कुछ नहीं कहता बस करता चला जाता है।
बच्चों की खुशियां, त्योहार का बोझ,
घर की उलझन और परिवार का बोझ,
सारी जिम्मेदारियां अकेले उठाता है,
पर कुछ नहीं कहता, बस करता चला जाता है।
बहुत मुश्किल होता है एक जिम्मेदार पिता होना,
यह हुनर हर कोई नहीं कर पाता है,
मा महज जन्म देती है, पिता इंसान बनाता है
पर कुछ नहीं कहता, बस करता चला जाता है।
-सौरभ शुक्ला