कांग्रेस सांसद धीरज साहू कौन है?, ताज़ा खबर धीरज साहूके घर ईडी की छापेमारी, रेड, राजनीतिक करियर, कुल संपत्ति, परिवार, पत्नी (Dheeraj Sahu Latest News, Congress MP Dheeraj Sahu Biography in hindi, Political Career, Net Worth, Family, Wife, Age)
हाल ही में ही झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सुर्खियों में आ चुके हैं। क्योंकि इनके पास से करोड़ों रुपए की राशि बरामद की गई है। आयकर विभाग सांसद धीरज प्रसाद साहू के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रहा है। जब से धीरज प्रसाद साहू के पास से करोड़ों के नोट बरामद हुए हैं,तब से पूरे भारत में आग की तरह खबर फैल चुकी है।
हाल ही में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी एक पोस्ट की गई थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि नेताओं के भाषण सुने और उसके बाद नेता की करतूत देखें । देखिए कैसे जनता को लूटा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पोस्ट के साथ हंसने वाला इमोजी भी ऐड किया है ।
चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देते हैं कि आखिर सांसद धीरज प्रसाद साहू कौन है और इनके बारे में वायरल हो रही ताजा खबर क्या है?
विषय–सूची
धीरज साहू कौन है?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धीरज प्रसाद साहू कांग्रेस के नेता है। जो की झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा मंत्री हैं। कई बार इन्होंने चुनाव भी लड़ा है। अपनी राजनीतिक कैरियर में यह राज्यसभा के चुनाव में तीन बार कांग्रेस की ओर से जीत चुके हैं। धीरज प्रसाद साहू का जन्म 23 नवंबर 1959 को हुआ था।
यह कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के सदस्य तो हैं, इसके अलावा यह काफी बड़े व्यापारी भी है। इनका पूरा परिवार व्यापारी है । व्यापारी होने के साथ यह कई पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़े हैं। देखा जाए तो आजादी के बाद से ही धीरज प्रसाद साहू का परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है।
एक सक्सेसफुल व्यापारी होने के साथ-साथ यह प्रसिद्ध नेता की गिनती में भी शामिल है। इन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 1977 में की थी। जब इन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया, तो उस दौरान इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर उन्होंने धीरे-धीरे राजनीतिक कैरियर को आगे बढ़ाया ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे धीरज साहू हमेशा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी और घोषणाओं के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी भी साझा करते रहते हैं। देखा जाए तो धीरज प्रसाद साहू ने जब राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी, तो उसके बाद इन्हें पहली बार चुनाव जीतने के लिए काफी समय लगा। 2009 में राज्यसभा के लिए पहली बार चुनाव में इन्होंने जीत हासिल की थी।
धीरज साहू का जीवन परिचय (Dheeraj Sahu Biography in Hindi)
पूरा नाम (Real Name) | धीरज साहू |
पद, प्रसिद्धि | राज्यसभा कांग्रेस सांसद, झारखंड |
जन्म (Date of Birth) | 23 नवंबर 1959 |
जन्म स्थान (Place of Birth) | लोहरदगा, झारखंड |
आयु(Age) | 64 (वर्ष) |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
पेशा (Profession) | व्यापारी, राजनेता, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट |
पिता का नाम | बलदेव साहू |
माता का नाम | सुशीला देवी |
धीरज साहू का प्रारंभिक जीवन, राजनीतिक करियर
धीरज साहू का जन्म 23 नवंबर सन 1959 में झारखंड, जिला लोहरदगा के पैतृक गांव में हुआ। उनके पिता रायसाहब बलदेव साहू एक बहुत बड़े उद्योगपति थे। इस समय वह कांग्रेस पार्टी के द्वारा झारखंड से सांसद हैं। वह दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
धीरज ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में की लेकिन उन्हें पहली बार सही मायनों में सफलता तब मिली जब उन्होंने 2009 में एक उपचुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने जीत हासिल की और वह पहली बार राज्यसभा सांसद बनें।
सन 2010 तथा 2018 में भी वह राज्यसभा सांसद रहे।
धीरज के भाई स्व. शिव प्रसाद साहू झारखंड से सांसद रह चुके हैं।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से चतरा की लोक सभा से चुनाव लड़ा। जिसमें वह हार गये।
उनका सबंध बलदेव साहू एण्ड ग्रुप ऑफ कंपनी प्रा. लि. से है उनके परिवार के सदस्य उड़िसा में देसी शराब का करोबार करते हैं। वह कई ग्रुप और कंपनियों के मालिक भी हैं।
धीरज साहू की नेटवर्थ कितनी है?
जैसे कि हमने आपको जानकारी दी है कि धीरज प्रसाद साहू बड़े व्यापारी में से एक है। धीरज प्रसाद साहू की नेटवर्थ लगभग $1.5 मिलियन बताई जाती है । एक काफी बड़े व्यापारी है, इसीलिए इन्हें अपने व्यापार से भी काफी अच्छी अर्निंग होती है।
दूसरा इन्हें राज्यसभा का सदस्य होने के कारण भी हर महीने कुछ ना कुछ वेतन मिलता है। लेकिन हाल ही में ही जिस हिसाब से धीरज प्रसाद साहू के पास और उनके ठिकानों से पैसे बरामद किए गए हैं, उससे तो यही लग रहा है कि धीरज प्रसाद साहू इन दोनों के अलावा भी कहीं और से पैसा कमाते हैं। जिसके कारण अब उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी है। चलिए पूरी जानकारी जान लेते हैं।
धीरज प्रसाद साहू की ताजा खबर क्या है?
हाल ही में ही धीरज प्रसाद साहू एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार यह अपने राजनीतिक कैरियर या फिर व्यापार के कारण नहीं बल्कि आयकर विभाग की छापामारी के कारण सुर्खियों में बने हैं। आपको बता दें कि लगातार कुछ दिनों से आयकर विभाग के द्वारा धीरज प्रसाद साहू और उनके रिश्तेदारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
उन पर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। आपको बता दे उड़ीसा में बौध डिसिटलरी प्राइवेट लिमिटेड से काफी ज्यादा संख्या में कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा धीरज प्रसाद साहू के ठिकाने जो कि रांची, लोहारदगा और उड़ीसा में है, वहां पर भी छापेमारी की गई है। अभी तक आयकर अधिकारी उनके घर से 300 करोड़ से अधिक कैश बरामद कर चुकें। हालाकि अभी तक नोटों की गिनती और कार्यवाही जारी हैं।
छापेमारी के दौरान भारी संख्या में नोटों की गड़ियां बरामद की गई है। सोशल मीडिया पर धीरज प्रसाद साहू के रिश्तेदारों के नाम भी वायरल हो रहे है। यह भी जानकारी मिल रही है कि धीरज प्रसाद साहू ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर कई कंपनियां जोड़ी हुई है।
क्वालिटी बटलर्स प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि धीरज प्रसाद साहू ने शराब कारोबार में टैक्स चोरी भी की है। अभी इनके खिलाफ जांच चल रही है।
अब देखना यह होगा की जांच में धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ क्या-क्या सबूत मिलते हैं। लेकिन इन सब छापेमारी और पैसे मिलने से यह बात तो साबित हो गई है कि धीरज साहू कहीं ना कहीं इल्लीगल काम में जरूर लगे हुए थे।
अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। जैसे ही इनके खिलाफ कोई सबूत मिलेंगे, इन्हें इन पर सरकार की ओर से कार्यवाही की जाएगी। ऐसे ही हर ताजा अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।