Advertisements

Darshan Hiranandani biography hindi, Latest News : दर्शन हीरानंदानी कौन है?, सुर्खियों में क्यों है जानिए पूरी जानकारी

Darshan hiranandani biography hindi : वैसे तो भारत में एक से एक प्रसिद्ध उद्योगपति हैl लेकिन आज हम आपको जिस उद्योगपति के बारे में बताने वाले हैं, यह फेमस पर्सनालिटी में से एक है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ के बारे में बात करने वाले हैं।

दर्शन हीरानंदानी रियल एस्टेट बिजनेस में एक बहुत बड़ा नाम है। इन्हें सफल बिजनेसमैन में से एक माना जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इनके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जानेंगे कि हाल ही में ही यह चर्चा में क्यों रहे थे, पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।

Advertisements

दर्शन हीरानंदानी कौन है? (Who is Darshan Hiranandani)

आपने हीरानंदानी ग्रुप का नाम तो सुना ही होगा। दर्शन हीरानंदानी इसी कंपनी के सीईओ हैं l उनकी कंपनी रियल एस्टेट के बिजनेस में नंबर वन कंपनी की लिस्ट में शामिल हैl इनके पिता का नाम निरंजन हीरानंदानी हैl आईटी पार्क, टाउनशिप और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट में यह कंपनी डील करती हैl

दर्शन हीरानंदानी ने न्यूयॉर्क के रोशेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.एस.सी. और एमबीए की डिग्री हासिल की हैl पढ़ाई के बाद इन्होंने अपना पूरा ध्यान हीरानंदानी ग्रुप में लगाया हैI इनकी बदौलत ही यह कंपनी दिन प्रतिदिन काफी अच्छे टारगेट को अचीव कर रही हैl

कौन है दर्शन हीरानंदानी | Who-is-Darshan-hiranandani-biography-hindi-Latest-News

दर्शन हीरानंदानी का जीवन परिचय (Darshan Hiranandani Biography Hindi)

पूरा नाम (Real Name)दर्शन हीरानंदानी
पदसीईओ , हीरानंदानी ग्रुप
प्रसिद्धिमहुआ मोइत्रा के साथ उनके नाम पर कुछ विवाद चर्चा में है
जन्म (Date of Birth)13 अक्टूबर 1981
जन्म स्थान (Place of Birth)मुंबई, महाराष्ट्र
गृह नगरमुंबई, महाराष्ट्र
आयु(Age)42 (वर्ष)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
शिक्षा (Education)बीएस (प्रबंध सूचना प्रणाली)
रोशेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयार्क से एमबीए(बिजनेस और फाइनेंस)
पेशाबिजनेस मैन (रियल एस्टेट, उद्योग, और विकास क्षेत्र)
पिता का नामनिरंजन हीरानंदानी (हीरानंदानी ग्रुप के सस्थापक)
माता का नामश्रीमती कमल हीरानंदानी
बड़ी बहन (Sister)प्रिया वंद्रेवाला (बिजनेस वूमेन, लंदन)
पत्नी (WIfe)नेहा झालानी (लेखिका)
बच्चेंदो
विवाह की तारीख18 मार्च 2009

2004 में शुरू किया था व्यावसायिक करियर

इन्होंने अपने व्यावसायिक करियर की शुरुआत साल 2004 में शुरू की थीl इन्होंने अपने सबसे पहले प्रोजेक्ट को दुबई में लॉन्च किया थाl जिसका नाम 23 मरीना प्रोजेक्ट थाl कुछ सालों बाद दर्शन हीरानंदानी ने अपनी कंपनी की स्थापना की जिसका नाम एच एनर्जी हैl

आज इनकी कंपनी काफी अच्छी पोजीशन पर हैl लेकिन शुरुआत में इन्होंने अपनी कंपनी को चलाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थीl जिसका फल में इन्हें मिला हैI इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह तो साबित कर दिया है कि अगर कोई सच्चे दिल से मेहनत करता है,तो उसकी मेहनत एक न एक दिन रंग जरूर लातीl

दर्शन हीरानंदानी आ गए हैं सुर्खियों में

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ही दर्शन हीरानंदानी काफी सुर्खियों में आ गए हैं। इनका नाम कैश फॉर क्वेरी में महुआ मोइत्रा के साथ जुड़ा है। इनके बारे में यह खबर फैल रही है कि दर्शन हीरानंदानी ने अपनी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए महुआ मोइत्रा को पैसे दिए हैं।

पैसे इसलिए दिए गए हैं ताकि वह संसद में जाकर अडानी को लेकर सवाल करें। जब से यह मामला फैला था, तब से दर्शन हीरानंदानी ने कुछ भी स्टेटमेंट नहीं दी थी। लेकिन हाल ही में ही दर्शन हीरानंदानी ने इस बारे में स्टेटमेंट दी है। उनका कहना है कि उनके बारे में जो भी कुछ कहा जा रहा है,वह सब कुछ गलत है।

उनका मकसद सरकार के साथ मिलकर भारत के विकास में योगदान करना है और सरकार के साथ मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं, जिससे देश की जनता को फायदा मिले। उनके बारे में जो भी यह बातें की जा रही है, सरासर गलत है।

महुआ मोइत्रा कौन है?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में ही महुआ मोइत्रा ने संसद में अडानी को लेकर प्रश्न किए थे, जिसके कारण टीएमसी सदस्य महुआ मोइत्रा की सदस्यता चली गई है। इनकी सदस्यता जाने के बाद उन्होंने भी अपना बयान जारी किया है।‌ इन्होंने कहा कि मैं भी किसी से भी डरने वाली नहीं हूं। मैं अडानी के बारे में पहले भी कई बार प्रश्न किए हैं और मैं आगे भी प्रश्न करती रहूंगी। मुझे अपने सवाल पूछने के लिए किसी से भी पैसे लेने की या फिर गिफ्ट लेने की जरूरत नहीं है। मैं किसी के कहने पर नहीं बल्कि खुद भी सवाल पूछ सकती हूं । इसलिए मेरे बारे में जो भी खबरें फैलाई जा रही है, वह पूरे तरीके से झूठी हैं।

महुआ मोइत्रा इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन अपने निजी जीवन के कारण भी यह हमेशा से चर्चा में रही है । इन्होंने अमेरिका से पढ़ाई की है। अमेरिका से पढ़ाई करने के बाद लंदन में कुछ समय नौकरी भी है और उसके बाद यह इंडिया आ गई है और इंडिया आकर अब यह राजनीति में आ चुकी है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

FAQ

दर्शन हीरानंदानी कौन हैं?

वह हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ जो रियल स्टेट का बिजनेस करती हैं। उन्होंने 2004 से व्यवसायी कैरियर की शुरुआत की थी।

दर्शन हीरानंदानी की चर्चा में क्यों है?

महुआ मोएत्रा की संसद सदस्य जाने के विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के बाद से ही हीरानंदानी ग्रुप की चर्चा हो रहीं हैं।

दर्शन हीरानंदानी के पिता का नाम क्या है?

निरंजन हीरानंदानी

दर्शन हीरानंदानी की कंपनी क्या करती है?

रियल स्टेट का बिजनेस

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

दर्शन हीरानंदानी की पत्नी का नाम क्या है?

नेहा झालानी

Leave a Comment