Advertisements

Pradhan Mantri Kusum Yojana: किसान भाईयों को सिंचाई के लिए सरकार का बड़ा तोहफ़ा, जानिए PM Kusum Yojana 2023 की पूरी जानकारी।

Pradhan Mantri Kusum Yojana : किसान के लिए फसल की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई ही होती है जिसकी आवश्यकता ना पूरी होने पर पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। दिन-ब-दिन वर्षा का स्तर घटना ही जा रहा है जिससे फसलों की सिंचाई में व्यवधान हो रहा है।

आर्थिक रूप से कमजोर किसान फसलों की सिंचाई के लिए सिंचाई पंपों की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। लेकिन अब भारत सरकार ने किसानों के लिए एक ऐसी पहल चलाई है जिसके जरिए किसान फसल में आने वाली सिंचाई की समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Advertisements

एक समय ऐसा था, जब देश के कई किसान आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते थे। लेकिन आज देश के इन किसानों के लिए सरकार आए दिन कोई न कोई बड़ा कदम उठा रही है ताकि देश के इन किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

केंद्र सरकार ने अब तक किसानों के लिए कई योजनाओं का निर्माण किया है, जिनमें से ही एक है ‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना’ इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयों को कई लाभ प्राप्त होते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं।

इस योजना के जरिए किसान फसल में आने वाली सिंचाई की समस्या का भरपूर समाधान कर सकते हैं। और सरकार द्वारा सोलर पंप लगवाने के लिए आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

तो आइए बिना देरी किए जानते हैं क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना? इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा? इस योजना की पात्रता के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? साथ ही यह भी जानते हैं कि पीएम कुसुम योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है? Pradhan-Mantri-Kusum-Yojana-Solar-Pump

विषय–सूची

प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है? (What is Pradhan Mantri Kusum Yojana)

‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना’ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल लगवाने की सुविधा दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का 90 प्रतिशत खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है और बची हुई 10 प्रतिशत की लागत किसानों को खुद उठानी पड़ती है।

सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग किसान सिंचाई करने में कर सकते हैं और जो अतिरिक्त बिजली बचती है, उसे ‘विद्युत वितरण बिजली’ में बेच सकते हैं, जिससे किसानों की कमाई भी हो सकती है और आया का एक साधन बन सकता है। यह सोलर पैनल लगवाने के 25 वर्षों तक चलता है और इसका रखरखाव भी काफी आसानी से किया जा सकता है। इस योजना के तहत किसान अपने खेतो में 3,4 और 5KW का सोलर प्लांट लगवा सकते हैं।

सोलर पम्प प्रधानमंत्री कुसुम योजना के महत्वपूर्ण तथ्य (Solar Pump Pradhan Mantri Kusum Yojana Important Points)

योजना का नामप्रधानमंत्री कुसुम योजना
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
उद्देश्यडीजल से चलने वाले सिचाई पम्पों को सोर ऊर्जा
का उपयोग करके सिंचाई पम्पों में बदलना
वर्ष2023
मंत्रालयकृषि एवं ऊर्जा मंत्रालय
लाभार्थीभारत के सभी किसान
प्रक्रियाऑनलाइन
टोल फ्री नंबर1800-180-3333
अधिकारिक वेबसाइटpmkusum.mnre.gov.in

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य

हमारे देश में ऐसे कई राज्य हैं, जहां सूखा पड़ने के कारण वहां खेती करने वाले किसानो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना’ शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है।

इसी के साथ इस योजन के तहत किसानो को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा प्रदान करना है ताकि किसान अपने खेतो कि अच्छी तरह से सिंचाई कर सके। इस योजना से किसानो को ना केवल सिंचाई का फायदा पहुंचता है, बल्कि इससे किसान अपनी आय को भी बढ़ा सकता है।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभार्थी

  • किसान
  • किसानों का समूह
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पंजीकरण की कॉपी
  • ऑथोराइजेशन
  • बैंक खाता पासबुक
  • भूमि के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजना से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए होंगे।
  • यहां आपको ‘Online Ragistration’ का ऑप्शन दिया गया होगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, फोन नंबर आदि आपको भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आखिर में ‘Submit’ का बटन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • फॉर्म जमा होने के बाद चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10 प्रतिशत राशि विभाग द्वारा बताए गए आपूर्तिकर्ताओं का जमा करनी होगी।
  • इसके कुछ दिनों के बाद आपके खेतो में सोलर पंप  लगा दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना से मिलने वाले लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे बड़े किसानों को मिलेगा। जो सोलर सिंचाई पंप के लिए सरकार की आर्थिक मदद पाना चाहते है।
  • इस योजना के तहत आपको रियायती मूल्यों पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराई जाती है।
  • इस योजना से मेगावाट से अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा, जिसको किसाने बेच कर कमाई कर सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत सोलर पेनल लगाने के का 90 प्रतिशत का खर्च केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है और केवल 10 प्रतिशत का भुगतान किसान को करना पड़ता है।
  • यह योजना उन किसानो के लिए बेहद फायदेमंद होगी, जहां के राज्य में सूखा पड़ा रहता है और बिजली की समस्या रहती है।
  • सोलर प्लांट लगाने से किसानो को 24 घंटे बिजली प्रदान होगी, जिसकी वजह से किसान अपने खेतो की अच्छे से सिंचाई कर सकता है।
  • सोलर पेनल से जो बिजली बचती है, उसे किसान सरकार को बेचकर हर माह 6 हजार रुपए तक कमा सकता है।
  • इस योजना की वजह से पर्यावरण पर किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के 90 दिनों के अंदर सोलर पंप चालु कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (राजस्थान) के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की एनर्जी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट rreclmis.energy.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और फिर ‘Submit’ पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर देना है।

एमपी प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए मध्य प्रदेश के निवासियों को सबसे पहले मुख्यमंत्री सोलर पंप एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट http://cmsolarpump.mp.gov.in/# पर जाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और फिर ‘Submit’ पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर देना है।

हरियाणा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • हरियाणा के उम्मीदवानों को सबसे पहले हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट hareda.gov.in पर जाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रशन का ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और फॉर्म में पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • फिर ‘Submit’ पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर देना है।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना यूपी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों को पहले upneda.org.in वेबसाइट जाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको कुसुम योजना का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • फिर अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करना है।
HomeGoogle News

Leave a Comment