Advertisements

India’s Asian Games 2023 Medal Tally Indian Winners List Updates: एशियन गेम्स 2023 मेडल टैली में भारतीय विजेताओं की लिस्ट।

एशियन गेम्स 2023 की पदक तालिका, भारतीय विजेताओं की सूची (Asian Games Medal Tally of India, एशियन गेम्स मेडल टैली 2023 इंडिया, लिस्ट 2023, Asian Games Medal Tally 2023 India, Asian Games 2023 Medal Tally Indian Winners List, asian games 2023 india medals list, asian games india medal tally & Medal Winners List 2023)

चाइना के हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 का आगाज़ 23 सितंबर से ही हो चुका है। एशियन गेम्स 2023 की प्रतिस्पर्धा में भारत अपने 655 एथलीट्स के साथ अपनी भागीदारी ले रहा है। भारत ने हांगझोऊ में अब तक कुल 105 पदक जीते हैं जिनमें 28 गोल्ड मेडल, 36 सिल्वर मेडल तथा 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

Advertisements

प्रत्येक चार साल पर होने वाला यह एशियन गेम्स पिछले साल कोविड-19 के संक्रमण के कारण नहीं हो सका जिसकी वजह से इसका आयोजन इस साल चीन के हांगझोऊ में किया गया है।

23 सितंबर को ही चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत हो चुकी है जिसका समापन 8 अक्टूबर 2023 को होगा।

पिछली बार जकार्ता में आयोजित एशियाई गेम्स 2018 के संस्करण में भारतीय टीम और एथलीट्स ने सर्वाधिक पदक जीते थे। भारत ने एशियाई गेम्स 2018 के इस संस्करण में कुल 70 पदक जीते थे। 

India's Asian Games 2023 Medal Tally Indian Winners

2018 के इस संस्करण में भारत के 570 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था तथा 16 स्वर्ण पदक, 23 रजत पदक तथा 31 कांस्य पदक समेत कुल 70 पदक प्राप्त किए थे तथा भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया था। इस बार भी भारत के एथलीट्स बड़ी संख्या में एशियाई गेम 2023 में हिस्सा ले रहे हैं।

आइए आज इस लेख के जरिए एशियन गेम्स 2023 की पदक तालिका पर एक नजर डालते हैं और भारती विजेताओं की लिस्ट देखते हैं। इस लिस्ट में आपको रोजाना एशियन गेम्स 2023 भारतीय पदक विजेताओं का अपडेट मिलता रहेगा।

एशियन गेम्स 2023 में भारत की ओर से शामिल एथलीट्स और टीम-

इस बार भारत अपने 655 एथलीट्स के साथ एशियन गेम्स 2023 उतरा है। उम्मीद है कि इस बार भारत को पिछले संस्करण से ज्यादा पदक मिलेंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में भारत के कई दिग्गज एथलीट्स ने भी हिस्सा लिया है जिनमें भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, बॉक्सिंग की विश्व चैंपियन निकहत जरीन, तथा ओलंपिक मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन का नाम शामिल है।

केवल इतना ही नहीं भारत की ओर से एशियन गेम्स 2023 की इस प्रतिस्पर्धा में भारत की महान बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु तथा वेट लिफ्टिंग की चैंपियन मीराबाई चानू ने भी हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि इस प्रतिस्पर्धा में कुश्ती के ओलंपिक विजेता बजरंग पुनिया भी हिस्सा ले रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में आयोजित एशियाई गेम्स 2023 की प्रतिस्पर्धा में पहली बार भारत की क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है। प्रतिस्पर्धा में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम दोनों भाग ले रही हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है। साथ ही साथ हॉकी और फुटबॉल के लिए भी भारतीय टीम हिस्सा ले रही है।

एशियन गेम्स 2023 में भारत की मौजूदा स्थिति –

24 सितंबर 2023 को एशियन गेम्स में आगाज के साथ ही भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपनी शुरुआत की। पहले दिन ही एशियन गेम्स 2023 में भारत को पांच सफलताएं हाथ लगी। पहले दिन भारतीय टीम और एथलीट्स में तीन रजत पदक तथा दो कांस्य पदक जीते।

25 सितंबर 2023 को दूसरे दिन भी भारत का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा क्योंकि इसी दिन भारत को एशियन गेम 2023 में पहला स्वर्ण पदक मिला। 25 सितंबर को ही भारत को दो गोल्ड मेडल हासिल हुए। 25 सितंबर 2023 को भारत ने कुल छह पदक जीते। जिसमें दो स्वर्ण पदक तथा चार कांस्य पदक शामिल है।

26 सितंबर 2023 को भारत की एथलीट नेहा ठाकुर ने सेलिंग में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला। नेहा ठाकुर के बाद भारतीय एथलीट इबाद अली ने भी सेलिंग में कांस्य पदक अर्थात ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

26 सितंबर 2023 को ही भारत ने एक नया इतिहास रचा और इक्वेस्ट्रियन अर्थात घुड़सवारी में भारत को 41 साल बाद गोल्ड मेडल मिला। यह एशियन गेम 2023 में भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल है।

एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 104 पदक के साथ भारत इस समय पदक तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि चीन शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की महिला टीम ने पहली बार एशियाई गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीता है। यह ऐसा पहला अवसर था जब भारत की क्रिकेट टीम ने एशियाई गेम्स में हिस्सा लिया था। और पहले ही बार महिला क्रिकेट टीम ने भारत को स्वर्ण पदक की कामयाबी दिला दी।

आइए अब एशियन गेम 2023 की पदक तालिका में भारती विजेताओं की सूची पर एक नजर डालते हैं।

एशियन गेम्स 2023 की पदक तालिका में भारतीय विजेताओं की सूची लिस्ट (Asian Games 2023 Medal Tally Indian Winners List)

खेल (Games)खिलाड़ियों के नाम (Athletics Names)टीम अथवा एथलीट्सपदक (Medals)
शूटिंगआशी चौकसी, मेहुली घोश, रमिता जिंदलमहिला 10m एयर राइफल टीमरजत (Silver)
रोइंग (नौकायन)अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंहपुरुष लाइटवेट डबल स्कल्सरजत (Silver)
रोइंग (नौकायन)बाबू लाल यादव और लेख रामपुरुष पेयरकांस्य (Bronze)
रोइंग (नौकायन)नीरज, नरेश कलवानिया, नीतेश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष, डीयू पांडेपुरुष एटरजत (Silver)
शूटिंगरमिता जिंदलमहिला 10m एयर राइफलकांस्य (Bronze)
शूटिंगरुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवारपुरुष 10म एयर राइफल टीमस्वर्ण
रोइंग (नौकायन)जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीषपुरुष फोरकांस्य (Bronze)
रोइंग (नौकायन)परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकर खान, सुखमीत सिंघपुरुष क्वाड्रपलकांस्य (Bronze)
शूटिंगऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरपुरुष 10m एयर राइफलकांस्य (Bronze)
शूटिंगविजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह, अनीश भानवालापुरुष 25m रैपिड फाइल पिस्टल टीमकांस्य (Bronze)
क्रिकेटभारतीय क्रिकेट टीममहिला T20 क्रिकेटस्वर्ण (Gold)
सेलिंग (नौकायन)नेहा ठाकुरगर्ल्स डिंघी – ILCA4रजत (Silver)
सेलिंग (नौकायन)इबाद अलीपुरुष विंडसर्फर – RS:Xकांस्य (Bronze)
इक्वेस्ट्रियनहृदय छेड़ा, अनुष अग्रवाला, दिव्याकृति सिंह, सुदिप्ति हाजेलाड्रेसाज टीमस्वर्ण (Silver)
शूटिंगआशी चौकसी, मनिनी कौशिक, सिफ्ट कौर समरामहिला 50m राइफल 3 पोजीशन्स टीमरजत (Silver)
शूटिंगमनु भाकर, रिदम संगवान, एषा सिंहमहिला 25m पिस्टल टीमस्वर्ण (Gold)
शूटिंगसिफ्ट कौर समरामहिला 50m राइफल 3 पोजीशन्सस्वर्ण (Gold)
शूटिंगआशी चौकसीमहिला 50m राइफल 3 पोजीशन्सकांस्य (Bronze)
शूटिंगटीम इंडियापुरुष स्कीट टीमकांस्य (Bronze)
सेलिंगविष्णु सरवननपुरुष डिंघी ICLA7कांस्य (Bronze)
शूटिंगएषा सिंहमहिला 25m पिस्टलरजत (Silver)
शूटिंगअनंतजीत सिंह नरुकापुरुष स्कीटरजत (Silver)
वुशुनौरेम रोशिबिना देवीमहिला 60किग्राम संदकांस्य (Bronze)
शूटिंगअर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल (टीम इंडिया)पुरुष 10m एयर पिस्टल टीमस्वर्ण (Gold)
इक्वेस्ट्रियनअनुष अग्रवालाड्रेसाज इंडिविजुअलकांस्य (Bronze)
शूटिंगएषा सिंह, पलक, और दिव्या टीएस (टीम इंडिया)महिला 10m एयर पिस्टल टीमरजत (Silver)
शूटिंगस्वप्निल कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप और अखिल शेओरन (टीम इंडिया)पुरुष 50m राइफल 3 पोजीशन्स टीमस्वर्ण (Gold)
टेनिससकेथ मिनेनी, रामकुमार रमानाथन (टीम इंडिया)पुरुष डबल्सरजत (Silver)
शूटिंगएषा सिंहमहिला 10m एयर पिस्टलरजत (Silver)
शूटिंगपलक गुलियामहिला 10m एयर पिस्टलस्वर्ण (gold)
स्क्वॉशजोश्ना चिनप्पा, अनाहत सिंह, तन्वी खन्ना, दीपिका पल्लिकल (टीम इंडिया)महिला टीमकांस्य (Bronze)

खेल अनुसार इंडिया की एशियन गेम्स मेडल टैली 2023

खेल (Sport)स्वर्ण (Gold)रजत (Silver)कांस्य (Bronze)कुल (Total)
एयर राइफल शूटिंग 79622
रोइंग0235
क्रिकेट2002
सेलिंग 0123
इक्वेस्ट्रियन1012
वुशू0101
टेनिस1102
स्क्वैश2125
ऐथेलिटक्स614929
गोल्फ 0101
बोक्सिंग 0145
बेडमिंटन1113
कबड्डी 20 02
ब्रिज 01 01
सेपकटकराव0 011
रोलर स्केटिंग0022
टेबल टेनिस0011
कैनो0011
तीरंदाजी5229
हॉकी 1012
कुश्ती0011
कुल पदक18313281

एशियन गेम्स 2023 मेडल टैली (Asian Games 2023 Medal Tally)

RankCountry GoldSilverBronzeTotal
1चीन (China)1719451316
2जापान (Japan)375159147
3रिपब्लिक ऑफ कोरिया (Republic of Korea)334570148
4भारत (India)283641105
5उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan)16162254
5चीनी ताइपे (China Taipei)12142046
6थाईलैंड (Thailand)10122446
7नॉर्थ कोरिया (D.P.R. Korea (PRK))911828
8बहरीन (Bahrain)91515
10हांगकांग (Hong Kong)7152850
Table Source from : Olympic Council of Asia @AsianGamesOCA

Leave a Comment