कतर विश्वकप की मेजबानी करने वाला दूसरा एशियाई देश है इससे पहले 2002 में जापान-कोरिया में हुआ था। इसबार लगभग 5 अरब लोग इसको देखेंगे इसको दुनियां कर सबसे बड़ा महाकुंभ भी कहा जाता है।
इस बार कतर में इस्तेमाल होने वाली गेंद का नाम अल रिहला है। अरबी भाषा में इसका अर्थ यात्रा है। इसका वजन 420 ग्राम है इसमें सेंसर लगे हुये हैं।