Advertisements

Chhattisgarh New CM: जानिए कौन हैं विष्णु देव साय जो बनाए गए है छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री (Vishnu Deo Sai Biography in Hindi)

कौन हैं विष्णु देव साय, जीवन परिचय, छत्तीसगढ़, जन्म, शिक्षा, राजनीतिक कैरियर (Who is Vishnu Deo Sai Biography in Hindi, Latest News in hindi)

हाल ही में ही कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव खत्म हो चुके हैंl वोटों की काउंटिंग के बाद कुछ राज्य में नए मुख्यमंत्री भी घोषित किया जा चुके हैंl हाल ही में ही छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित किया जा चुका है l छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पार्टी ने जीत हासिल की हैl राजस्थान में भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया हैl

Advertisements

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सीट से विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया हैI इन्होंने सरपंच से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने तक काफी ज्यादा मेहनत की हैl मुख्यमंत्री बनना इतना आसान नहीं था। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं ।पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को आप अंत तक अवश्य पढ़ाना।

विष्णु देव साय का जीवन परिचय (Vishnu Deo Sai Biography in Hindi)

पूरा नाम (Real Name)विष्णु देव साय
पद, प्रसिद्धिछत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
जन्म (Date of Birth)21 फरवरी 1964
जन्म स्थान (Place of Birth)बगिया, जिला – जशपुर (छत्तीसगढ़)
शिक्षा (Education)10th Pass
आयु(Age)59 (वर्ष)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी
पिता का नामश्री राम प्रसाद साई
माता का नामश्रीमती जशमनी देवी
पत्नी का नाम (Wife’s Name)श्रीमती कौशल्या देवी
बच्चें1 पुत्र 2 पुत्री

विष्णु देव साय का जन्म और शिक्षा

दरअसल विष्णु देव साय का जन्म 21 फरवरी 1964 को जशपुर जिले के बगिया गांव में एक किसान परिवार में हुआ थाl हमेशा से इनका तालुका गांव से रहा हैl इन्होंने कुनकुरी स्थित लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल से दसवीं की कक्षा पास की हैl

Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari

1990 में शुरू हुआ था राजनीतिक कैरियर

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने से पहले इन्होंने अपना सफर सबसे पहले सरपंच बनने से शुरू किया थाl यह बगिया गांव के सरपंच थेl विष्णु देव साय ने 1990 में विधानसभा का सबसे पहली बार चुनाव लड़ा थ इन्होंने अपने पहले ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और इसके बाद साल 1998 तक यह विधायक रहे थे l

साल 1999 में इन्होंने लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा और उसी में पहले प्रयास में ही जीत हासिल की और लोकसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली l साल 2004 में भी यह फिर से संसद के रूप में चुने गए और उसके बाद 2009 एवं 2014 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करके, संसद में अपनी भूमिका बनाई रखी l बीजेपी की पार्टी में शामिल होने से पहले यह कांग्रेस के नेता भी रह चुके हैंl कांग्रेस में कई समितियों के यह सदस्य रह चुके हैंl

2006 में बनाया गया इन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष

जब यह बीजेपी पार्टी में शामिल हुए तो इन्हें इस्पात और खनन क्षेत्र का दायित्व सोफा गया थाl इन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभाई थी । साल 2006 में इन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। भाजपा के साथ जुड़कर इन्होंने काफी अच्छे काम किया, जिसके कारण भाजपा सरकार ने इन्हें सरकार में बने रहने का मौका फिर से दिया। साल 2016 में फिर से यह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। 8 जुलाई 2023 को इन्हें राष्ट्रीय कार्य समिति का सदस्य बनाया गया।

2023 विधानसभा के चुनाव में हासिल की जीत

हाल ही में ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हुए थे। जिसमें विष्णु देव साय ने काफी अच्छी संख्या से वोट प्राप्त किए हैं और जीत हासिल की है ।भाजपा सरकार ने इन्हें अब छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया हैl कुछ दिन विचार विमर्श लेने के बाद मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है I

इनके अलावा भी कई नाम थे, जिन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता थाI लेकिन सरकार ने इन्हें चुना है lक्योंकि शुरू से लेकर अब तक इन्होंने हमेशा काफी अच्छा सहयोग दिया है और किसी विवाद में नहीं फंसे हैंI आदिवासी समुदाय के लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं l कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के पीछे आदिवासी लोगों का भी काफी बड़ा हाथ हैl क्योंकि उन्हें विष्णु देव साय ‌ काफी सपोर्ट करते हैं, जिसके कारण आदिवासी लोगों ने भी भारी संख्या में इन्हें वोट दिए हैंl

विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कर दी बड़ी घोषणा

भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जितने भी वादें किए हैं, उनमें से अधिकतर पूरे ही किए हैं। हाल ही में ही विष्णु देव को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना दिया गया है। अब हाल ही में ही मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णु देव जी ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। इन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के पद के लिए चुना गया है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं ।

जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, वह में पूरे अच्छे तरीके से निभाऊंगा। पीएम मोदी के द्वारा काफी सारी सरकारी योजनाएं छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए शुरू की गई है। जिसमें से आवास योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना में से एक है, जिसमें गरीब लोगों को घर दिए जा रहे हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

आवास योजना के लिए जो भी लोग पात्र हैं,उन सबको योजना का लाभ दिलवाने के लिए तत्पर हूं और भाजपा सरकार के द्वारा उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा,जो चुनाव से पहले सरकार ने किए थे। मुख्यमंत्री के इस बयान से छत्तीसगढ़ की जनता काफी ज्यादा खुश हो गई है और छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में काफी बड़े बदलाव देखने को भी मिलने वाले हैं।

आज आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बारे में जानकारी दी हैl उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगीl इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी विष्णु देव साय के जीवन और राजनीतिक कैरियर के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकें।

HomeGoogle News

FAQ

विष्णु देव साय कौन हैं?

विष्णु देव साय को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। उन्होंने कुनकुरी विधानसभा सीट से 25000 वोटो से जीत हासिल की है।

विष्णु देव साय कौन सी जाति के हैं?

आदिवासी समाज

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

विष्णु देव साय की उम्र क्या है?

59 वर्ष (2023)

Leave a Comment