Advertisements

कौन है बाबा बालक नाथ जो करेंगे राजस्थान की सियासत में बदलाव, देखे यहां से पूरी जानकारी | Mahant Balak Nath Biography in Hindi (Latest News in hindi)

Mahant Balak Nath Biography in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को तो आप जानते ही हैं। इन्होंने मठ से निकलकर उत्तर प्रदेश की सियासत में इतना बड़ा बदलाव कर दिया है, जो कई सालों में नहीं हो पाया था। हाल ही में ही राजस्थान की राजनीतिक में बड़ा भूचाल देखने को मिला है।

‌बाबा बालक नाथ इस समय काफी सुर्खियों में है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि बाबा बालक नाथ ने ऐसा क्या कर दिया है कि राजस्थान की राजनीतिक में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और पूरा मामला क्या है, इस आर्टिकल के माध्यम से जान लेते हैं।

Advertisements

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबा बालक नाथ को योगी आदित्यनाथ की छवि के रूप में भी देखा जाता हैl बाबा बालक नाथ जी ने भी अक्सर कहा है कि वह योगी आदित्यनाथ को अपना बड़ा भाई मानते हैंI जिस प्रकार यूपी में बुलडोजर नीति का इस्तेमाल करते हुए योगी आदित्यनाथ ने काफी हद तक यूपी पर अपना कंट्रोल जमा रखा है।

Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari

इसी प्रकार बाबा बालक नाथ भी राजस्थान के योगी के नाम से फेमस हो चुके हैं और इनका स्वभाव भी ऐसा ही है। यह गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं करते हैं। योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यह भी कहा है कि तिजारा को सितारा बाबा बालक नाथ बनाएंगे। सोशल मीडिया पर हाल ही में ही इनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाबा बालक नाथ तिजारा में स्थित एक मीट की दुकान के बाहर जाते हैं। इनके साथ मीडिया कर्मी और अन्य लोग भी होते हैं। वह दुकानदार से पूछते कि क्या यह तुम्हारी दुकान है। दुकानदार बोलता है, हां । इसके बाद बाबा बालक नाथ उन्हें कहते हैं कि सामान बाहर नहीं दिखना चाहिए।

जो समान है वह अंदर ही रखो, तो दुकानदार बाबा बालकनाथ की तरफ देखने लगता है।  बालक नाथ कहते हैं की आंखें मत दिखाओ- आंखें मत दिखाओ। दोस्तों अब इससे यह तो साफ लग रहा है कि अगर बाबा बालक नाथ मुख्यमंत्री के पद के लिए चुने जाएंगे, तो ऐसे लोग जो राजस्थान में गलत गतिविधियों को अंजाम देते हैं, उनका हश्र बुरा होगा। क्योंकि इनका स्वभाव ही ऐसा है कि यह किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं।

Follow us on Google News image

भाजपा के प्रसिद्ध प्रत्याशी है बाबा बालकनाथ

दोस्तों जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ ने यूपी में एक नई क्रांति लाई हैl इसी प्रकार बाबा बालक नाथ जी को भी बताया जा रहा है। दरअसल यह  राजस्थान के अलवर से भाजपा के सांसद हैं । भाजपा के द्वारा अखंड भारत का सपना लेकर नए लोगों को चुनाव में उतर जा रहा है। इससे भारत की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा ।

बाबा बालक नाथ जी अपने ड्रेसिंग स्टाइल और अपने दमदार रोब के कारण जाने जाते हैं। बाबा बालक नाथ का राजनीतिक कैरियर साल 2019 में शुरू हुआ था। इसके बाद इन्हें राजस्थान के अलवर से टिकट भी मिल गई थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत में ही इन्होंने नेता भंवर जितेंद्र सिंह को भारी नोटों से हराया और कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर अलवर के सांसद बन गए। जिस समय बाबा बालक नाथ चुनाव में उतरे थे, तो योगी आदित्यनाथ जी भी उनके सपोर्ट में अलवर तक पहुंच गए थे और बाबा बालक नाथ जी का प्रचार प्रसार किया था।

कौन है बाबा बालक नाथ जो अपने व्यवहार के कारण रहते हैं चर्चा में (Balak Nath News Biography in Hindi)

बाबा बालक नाथ जी भाजपा के आक्रामक और फेमस भाजपा प्रत्याशी में से एक है। वैसे तो राजस्थान में भाजपा की प्रत्याशी काफी है। लेकिन उन सब में बाबा बालक नाथ सबसे ज्यादा फेमस है। इनका स्वभाव कई बार आक्रामक भी हो जाता है, क्योंकि यह गलत चीज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं। आपको बता दें कि बाबा बालक नाथ का जन्म 16 अप्रैल 1984 को राजस्थान के कोहराना जिले में हुआ था ।

इनके पिता का नाम सुभाष यादव और माता का नाम उर्मिला देवी है। बाबा बालक नाथ 6 वर्ष की आयु तक मतसयेंद्र महाराज के आश्रम में रहे। इसके बाद घर वालों ने इन्हें हनुमानगढ़ के एक मठ में भेज दिया था। 29 जुलाई 2016 को एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ और बाबा बालक नाथ भी आए थे । यहीं से उनके राजनीतिक कैरियर को शुरुआत मिली थी। बाबा बालक नाथ रोहतक के बाबा मत्सनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari

महंत बाबा बालक नाथ का जीवन परिचय (Mahant Balak Nath Biography in Hindi)

पूरा नाम (Real Name)बाबा बालक नाथ
पदआध्यात्मिक गुरु, राजनीतिज्ञ
बचपन का नाम (Nick Name)गुरुमुख
प्रसिद्धि2023 तिजारा विधानसभा सीट जीतने पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार
जन्म (Date of Birth)16 अप्रैल 1984
जन्म स्थान (Place of Birth)अलवर राजस्थान भारत
शिक्षाउच्चतम शिक्षा 12वीं
गृह नगरअलवर राजस्थान
आयु(Age)39 (वर्ष)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
पिता का नामश्री सुभाष यादव
माता का नामश्रीमती उर्मिला देवी
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अविवाहित

तिजारा विधानसभा सीट से जीत हासिल की

हाल ही में ही बाबा बालक नाथ काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं‌। क्योंकि इन्होंने हाल ही में ही राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। दरअसल यह तिजारा विधानसभा सीट से इस बार चुनाव में खड़े हुए थे। इनको कुल 110209 वोट मिले हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खान को 104036 वोट मिले हैं। इन्होंने इमरान खान को 6173 वोट से हरा दिया है और तिजारा विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है। जब से इन्होंने तिजारा सीट पर जीत हासिल की है, तो हर जगह उनके चर्चे हो रहे हैं।

बाबा बालक नाथ ने तिजारा सीट पर जैसे ही जीत हासिल करें जीतने के तुरंत बाद इन्होंने बयान दिया कि जितनी भी मीट की दुकानें हैं, सब बंद होनी चाहिए। उनके इस बयान से मुस्लिम समुदाय के लोगों में डर का माहौल भी बन गया है। भाजपा अखंड भारत के निर्माण को लेकर काफी ज्यादा मेहनत कर रही है और इसीलिए देखा जाए तो आने वाले समय में राजस्थान के इतिहास में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

बाबा बालक नाथ बन सकते हैं, राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री

यदि अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाबा बालक नाथ को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वैसे तो राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनाने की लिस्ट में तीन से चार नाम सामने आए हैं, लेकिन उनमें से बाबा बालक नाथ के ज्यादा चांस लग रहे हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन बनता है और बाबा बालक नाथ किस प्रकार से राजस्थान की सियासत में बड़ा बदला लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अधिकतर उन लोगों को मुख्यमंत्री व मंत्री के पद पर नियुक्ति दी जा रही है, जो सनातन धर्म को लेकर कट्टर है।

आज इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बाबा बालक नाथ के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं आपको जानकारी समझ में आ गई होगी। इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ शेयर करना ताकि उन्हें भी इनके बारे में सही जानकारी मिल सके।

Social MediaLinks
Twitter@MahantBalaknath
FacebookMahant Balaknath Yogi
Instagrammahantbalaknathyogi

FAQ

महंत बालकनाथ जी का जन्म कहां हुआ था?

महंत बालकनाथ जी राजस्थान में कोहराना जिले से हैं। 16 अप्रैल 1984 को इनका जन्म हुआ था।

महंत बालकनाथ के गुरु का नाम क्या है?

गुरु चांदनाथ

महंत बालकनाथ कहां तक पढ़े हुए हैं?

12वीं पास

Leave a Comment