Advertisements

Happy New Year Wishes 2025 Images: कोट्स और इमेजेस के जरिए दोस्तों को भेजिए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year Wishes 2025 (नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं): जैसा कि सब जानते हैं पुराना साल निकलता जा रहा है और बहुत जल्द नए साल आने वाला हैl जिसकी तैयारी में अभी से ही लोग शुरू हो गए हैंl हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि आने वाला साल हमारे जीवन में खुशियां सफलता और अच्छे स्वास्थ्य का खजाना लेकर आएl लेकिन अब दुखों को भूल जाओ अब खुशियों का इंतजार करो!

इसीलिए सभी व्यक्ति नए साल की स्वागत से पहले की एक दूसरे को शुभकामना का संदेश भेजने का सिलसिला शुरू कर रहे हैं, अगर आप भी अपने प्रिय जनों को वही पुराने घिसे पिटे Wishes मैसेज से विश नहीं करना चाहते हैं,तो हम आपके लिए नहीं शानदार मैसेज के साथ बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं l जिन्हें भेज कर आप अपने रिश्तेदार और फ्रेंड्स को विश कर सकते हैं!

Advertisements

इन्हीं शायरी से दे आप अपनों को New Year की बधाइयां (Happy New Year Wishes 2025)

हर साल की तरह यह साल भी बीत जाएगा!
फिर इसके बाद कोई नया साल आएगा!

यही भगवान से बस दुआ है मेरी!
आपका चेहरा सदा मुस्कुराएगा!

Happy New Year ❣️
Happy-New-Year-2024-wishes-in-hindi
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला!
नया साल आया बनकर आपकी जीवन में उजाला!

आप पर हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला!
यही दुआ करता है आपका यह दोस्त यारा!

Happy New Year 2025
खुशियों की बौछार भी दोस्ती है,
एक खूबसूरत प्यार भी दोस्ती है ,
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है!

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल हो,
दौलत की ना हो आपके पास कमी
आप हो जाए मालामाल
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सब का परिवार
तहे दिल से मुबारक हो मेरी तरफ से आपको नया साल
इस नए साल में जो तू चाहे वह सब तेरा हो हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो कामयाबी तेरे कदम चूमती हमेशा रहे यार नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार!
सफलता, सयम, सादगी, स्वरूप, सुख, संपत्ति, स्वास्थ्य, संस्कार ,साधना, सम्मान वृद्धि एवं शांति की मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको एवं आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year Wishes 2025)

आपका घर संसार सुख समृद्धि से भर जाए!
भगवान करें पूरी हों आपकी सभी आशाएं!

अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर मनाएं!
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम आपके दिल के करीब रहते हैं
इसलिए आपके सारे दर्द सहते हैं !
कोई हमसे पहले आपको विश ना कर दे,  इसलिए सबसे पहले आपके पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हैं!
Happy-New-Year-Wishes-2024-shayari-quotes
आपकी जीवन में कोई दुख ना हो
ना हो कोई गम ,और ना कभी किसी की आंख  म ना हो !
कोई दिल किसी का ना तोड़े, और कोई साथ किसी का ना छोड़े बस प्यार का दरिया बहता हो
यह काश 2025 ऐसा हो।
जनवरी गई, फरवरी भी गई, गए सारे त्यौहार नए !
साल की बेला पर झूम रहा है सारा संसार
अब जिनका आपको बेसब्री से इंतजार
मंगल में हो वह आपके जीवन में 2025 का साल!
कोई हार गया, तो कोई जीत गया, यह साल भी आखिर बीत गया!
नए वर्ष की हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं!
सच्चे दिल से न्यू ईयर मानना, सब की खुशी का हिस्सा बना, अपना पराया सब भूल कर दिल से सबको गले लगाना, और फिर न्यू ईयर की शुभकामनाएं देना!
हर साल आता है हर साल जाता है, लेकिन इस साल आने वाले साल में आपको वह सब मिले जो आपका दिल चाहता है!
तुमको बदल रहे हैं हम हर साल की तरह, और मैं भी जा रहा हूं हर साल की तरह, अगर तुम जो कुछ ना बदले तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर तुम अभी जो ना समझे, तो मेरा आना भी फिजूल है!
चांद को चांदनी मुबारक हो, आसमान को हो सितारे मुबारक, लेकिन हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक हो!
यही यकीन है कि आपके जीवन में नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,
हमारी शुभकामनाएं यह कबूल कीजिए नए साल की वरना यह मौका फिर अगले साल ही आएगा!
हम दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर मेरे दोस्तों के लम्हे पर सदा मुस्कान रहे!
क्योंकि उनकी हर मुस्कुराहट में ही हमें खुशी दे जाती है ।
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने, और आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषा,
है यह दुआ है हमारी यह नया साल उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
सूरज की तरह चमकता रहे आपका जीवन ,सितारों की तरह चिल्लाता रहे आपका आंगन ,इन्हीं दुआओं के साथ आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं!
सदा दूर रहो आप गम की परछाइयां से, आपका सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
साल तो हर साल की तरह आते जाते रहेंगे लेकिन मेरा प्यार हमेशा मेरे परिवार के लिए एक जैसा रहेगा!
इसमें कभी कमी नहीं आएंगे उल्टा यह प्यार दो गुना गति से बढ़ेगा! हैप्पी न्यू ईयर
मुबारक हो तुझे फागुन का महीना ,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना
पतझड़ ना आए तुम्हारे जिंदगी में यही है दोस्त की तमन्ना!
दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले ,आपको सबसे पहले मेरी तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूल जाओ पीते हुए कल को दिल में बसा लो आने वाले पल कों
खुशियां लेकर आएगा यह आने वाला कल आपकी जिंदगी में
मेरी तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं!
आपके आशीर्वाद मिले गणेश से, आपको विद्या माइल सरस्वती जी से, आपको दौलत मिले लक्ष्मी जी से, और आपको खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सबसे, यही दुआ है हमारे दिल से! हैप्पी न्यू ईयर
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से आपको सलाम भेजा है मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में यह पैगाम आपको भेजा है! हैप्पी न्यू ईयर
भगवान करे की नया साल आपको रास आ जाए, जिसे आप चाहते हो वह आपके पास आ जाए, आप सारा साल कुंवारे न रहे आपका रिश्ता लेकर आपकी सांस मां आ जाए! मेरी तरफ से नए साल की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी का साथ हो, सरस्वती जी का हाथ हो, गणेश जी का निवास हो, और सभी देवताओं के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएंगे, बीते हुए साल में खट्टी मीठी यादें  संग रह जाएंगे
आओ मिलकर जश्न मनाए नए साल का हंसी खुशी! हैप्पी न्यू ईयर
Homepage Follow us on Google News

Leave a Comment