Advertisements

Google Message App क्या है? नए Photoemoji Feature से अपनी फोटो की करें एडिटिंग, गूगल मैसेज ऐप का शानदार फीचर

गूगल मेसेजिंग ऐप क्या है (Google Message App क्या है), New Photomoji Feature how to download, Benefits & Uses गूगल मेसेजिंग ऐप का उपयोग कैसे करें, फायदे और नुकसान, क्या है खासियत?

दोस्तों आपने देखा होगा कि आए दिन अलग-अलग मैसेज एप बनाने वाली कंपनियों के द्वारा अपनी एप में ऐसे फीचर्स बनाए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे । अगर आप गूगल मैसेज एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार फीचर आने वाला है। यह शानदार फीचर आपकी तस्वीर को और भी ज्यादा बढ़िया बना देगा।

Advertisements

इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को और भी शानदार बना सकते हैं और गूगल मैसेज ऐप में इस फीचर का इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान होगा। इस फीचर का नाम Photoemoji फीचर है। चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं की Photoemoji फीचर आपकी फोटो को किस प्रकार से अलग बना देगा और कैसे आप गूगल मैसेज ऐप में इस Photoemoji फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए पूरी जानकारी देखते हैं।

Google Message App क्या है?

दरअसल गूगल मैसेज एप गूगल की एक मैसेज एप्लीकेशन है। इस मैसेज ऐप को ज्यादा इस्तेमाल करवाने के लिए और साइन अप करवाने के लिए ही गूगल के द्वारा एक नए फीचर को इस एप्लीकेशन में जोड़ा गया है। जिसका नाम Photoemoji है। जब से यह फीचर लांच होने वाला है, तभी से मार्केट में इस फीचर के बारे में चर्चा हो रही है। फोटो एडिटिंग करने के लिए यह फ्री बेहतरीन फीचर है।

पहले फोटो इमेजी फीचर को  बीटा टेस्टर के द्वारा उपलब्ध करवाया गया था । लेकिन अब उपयोगकर्ताओं के लिए यह फीचर जल्द ही मिलने वाला है । चलिए आगे हम आपको इस एप्लीकेशन में ऐड हुए नए फीचर के बारे में जानकारी देते हैं। दरअसल फोटो पर इमोजी तो कई तरीके से आप लगा सकते हैं । लेकिन इस फीचर के आ जाने से आप अपनी मनपसंद किसी भी इमोशन के लिए इमोजी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी तस्वीर के लिए एकदम परफेक्ट दिखेगा।

Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari

Google Message App में एड हुआ  Photoemoji फीचर

हाल ही में ही गूगल मैसेज ऐप में Photoemoji फीचर को जोड़ा जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी व्यक्तिगत‌ फोटो या किसी दूसरे व्यक्ति की कोई भी तस्वीर का इस्तेमाल करके एक परफेक्ट इमोजी बना सकते हैं और यह इमोजी आप अलग-अलग जैसे कि हंसता हुआ ,रोता हुआ ,दुखी, शर्माना या फिर अन्य तरीके के ऑप्शन के साथ बनाने का मौका मिलेगा।

Photoemoji के लांच होने के कारण गूगल ग्राहकों को अपनी फोटो की Editing करने में आसानी होगी और नई क्रिएटिविटी के जरिए नई फोटो तैयार कर सकते हैं। अगर आप यह सोच रहे है कि यह फीचर एप्पल के emoji फ्यूचर के जैसा है, तो आपको बता दे की दोनों में अंतर है। आईओएस मैसेज पर यह ब्लू बुलबुल से पहचाना जाएगा और गूगल मैसेज पर यह ग्रीन बुलबुल से पहचाना जाएगा।

Google Message App में Photoemoji फीचर के ऐड होने से क्या फायदा होगा?

इस फीचर के ऐड होने से आप अपनी तस्वीर या फिर किसी भी तस्वीर को काफी अच्छे से इमोजी के माध्यम से एक्सप्रेस कर सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान होगा । आप अपने मोबाइल फोन से खींच कर भी तस्वीर पर यह फीचर अप्लाई कर सकते हैं । आपको जानकर खुशी होगी कि एक बार में अगर आपको एक से अधिक तस्वीरें पर Photoemoji फीचर के माध्यम से एडिटिंग करनी है, तो एक साथ आपको 30 तस्वीर एडिट करने का मौका दिया गया है।

जिससे आपको अलग-अलग फोटो एडिट ना करनी पढ़ें। अगर आप चाहते हैं कि आपकी तस्वीर पर Photoemoji ना हो तो आप उन्हें हटा भी सकते हैं। लेकिन अभी यह फीचर उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है।जल्दी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Photoemoji बनाने का सबसे आसान तरीका (How to Use Photoemoji Features)

  • Photoemoji अगर आप भी अपनी तस्वीरों पर बनाना चाहते हैं, तो इस Photoemoji फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। चलिए जान लेते हैं।
  • सबसे पहले आपको टाइपिंग एरिया में जाना होगा और टाइपिंग एरिया में जाकर इमोजी आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद इमोजी के आगे जमा बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पास फोटो चुनने का विकल्प आएगा। आपको इस प्रकार से कोई भी अपनी फोटो चुननी होगी।
    आपके सामने फोटो पर इमोजी लगाने और अन्य ऑप्शन खुल जाएंगे ।
  • इस तरह से आप ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी फोटो पर  इमेजी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Photoemoji फीचर के बारे में जानकारी दे है। यह काफी शानदार फीचर है। उम्मीद करते हैं कि इस फीचर के आ जान से फोटो एडिटिंग करते समय इमोजी का इस्तेमाल आप सही तरीके से कर पाएंगे और मनचाहे इमोजी की सहायता से अपनी फोटो को शानदार बना पाएंगे । इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता लग सके। अगर आपको Photoemoji से संबंधित कुछ भी पूछना है,तो कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर सकते हैं।

HomeGoogle News

FAQ

फोटो इमोजी फीचर से कितनी फोटो बना सकते हैं?

30 तस्वीर एडिट कर सकते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

फोटो इमोजी फीचर किस ऐप का हैं?

Google Messaging App

Leave a Comment