Neeraj Chopra Zobox Success Story: दोस्तों आपने वैसे तो भारत में कई ऐसे स्टार्टअप देखे होंगे, जो काफी कम समय में भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। भारत सरकार के द्वारा भी नए स्टार्टअप को शुरू करने के लिए लोगों को अन्य सुविधाएं दी जा रही है। ताकि भारत के युवा सरकारी नौकरी के पीछे ना भागे और सरकारी नौकरी के अलग भी कुछ बड़ा सोचे।
पिछले कुछ सालों में 100 से भी ज्यादा ऐसे स्टार्टअप भारत से उभरे है,जिन्होंने करोड़ों का बिजनेस कुछ ही महीने में कर लिया है। यह स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके हैं। यूनिकॉर्न यानी जिस भी स्टार्टअप की कमाई एक बिलियन डॉलर से ज्यादा होती है,उन्हें यूनिकॉर्न कहा जाता है ।
आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही युवा के बारे में बताने वाले हैं, जिनका नाम नीरज है। इन्होंने कुछ साल पहले एक कंपनी की शुरुआत की थी, जो पुराने मोबाइल फोन बेचा करती थी। आज इस कंपनी ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है।
आखिर नीरज चोपड़ा ने कैसे अपनी कंपनी की शुरुआत की और कैसे इन्होंने काफी कम समय में काफी नाम कमा लिया है। इस बारे में हम पूरी जानकारी पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। कैसे इन्होंने यह सब कुछ शुरू किया था, पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आपको भी अपने बिजनेस के लिए आईडिया मिल सके।
विषय–सूची
नीरज चोपड़ा ने शुरू की Zobox कंपनी (Neeraj Chopra Zobox Success Story)
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नीरज चोपड़ा के बारे में बताने वाले हैं। इनका जन्म तो दिल्ली में हुआ था, लेकिन इनकी शिक्षा और बिजनेस के बारे में उनकी जानकारी इन्हें हांगकांग में सीखने को मिली है। दरअसल उनके पिताजी हांगकांग में एक्सपोर्ट इंपोर्ट का बिजनेस किया करते थे।
तो इसलिए जब वह 12 साल के थे, तो अपने पिताजी के साथ हांगकांग चले गए थे। इन्होंने अपनी पूरी शिक्षा यहीं से ग्रहण करी और लगभग 12 वर्षों तक इन्होंने अपने पिताजी का बिजनेस भी संभाला था । लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आ गया।
साल 2012 में इनके चाचा जी की मौत हो गई। जिसके कारण कुछ दिनों के लिए भारत आना पड़ा और यही से इन्हें अपनी कंपनी को शुरुआत करने का आईडिया मिला। नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में भी बताया था अगर यह भारत ना आते, तो शायद उन्हें इतनी बड़ी कंपनी खोलने के लिए आईडिया ही नहीं मिल पाता।
- Neeraj Chopra Linkedin Profile Link
भारत में पावर बैंक की बढ़ती डिमांड देखकर आया आइडिया
साल 2012 में जब यह दिल्ली आए थे, तो उन्होंने एक चीज देखी कि भारत में पावर बैंक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की काफी ज्यादा खपत है। तो उन्होंने आईडिया लगाया क्यों ना वह हांगकांग से सामान भारत में एक्सपोर्ट इंपोर्ट करें। इनका यह आइडिया काम कर गया। इन्होंने भारत में लगभग 5 वर्षों तक पावर बैंक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की सप्लाई की।
जिससे इन्हें काफी ज्यादा मुनाफा हुआ। फिर इन्होंने पुराने मोबाइल फोन पर अपना ध्यान किया। भारत में बहुत लोग ऐसे हैं, जो नया फोन नहीं खरीद पाते हैं और इसी वजह से इन्होंने पुराने मोबाइल फोन को रिपेयर करके बेचने का बिजनेस शुरू किया। यहां से उनके बिजनेस को एक नहीं उड़ान मिली। पावर बैंक और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के अलावा उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना वह पुराने मोबाइल को रिपेयर करके बेचे। ऐसे में हर मोबाइल पर उन्हें कुछ ना कुछ जरूर बचेगा। अगर हजारों की संख्या में हर महीने मोबाइल सेल हुए, तो काफी करोड़ों रुपया कमा सकते हैं।
2020 में Zobox कंपनी ने मोबाइल का किया बिजनेस शुरू
दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे जिस समय पूरी दुनिया कोरोनावायरस के कारण मरने के हालात में थी उससे कुछ समय पहले उन्होंने Zobox कंपनी के माध्यम से पुराने मोबाइल को खरीद कर रिपेयर करके उन्हें मुनाफे पर बेचने का बिजनेस शुरू किया। इनका यह बिजनेस पहले कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिखा पाया।
क्योंकि कोरोना वायरस भी था। जिसके कारण एक दो साल इनका बहुत डाउन गयाऋ रिपोर्ट के मुताबिक पहले इनके महीने में सिर्फ 50-100 मोबाइल ही बिक पाए थे l लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे उन्होंने काम करना शुरू किया, वैसे-वैसे उनकी तरक्की होने लगी। आज मौजूदा हालात में उनके 20000 से 25000 मोबाइल फोन हर महीने बिक जाते हैं और इतना ही नहीं। अपनी कंपनी के माध्यम से अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमा रहे हैं।
Zobox Company Turnover ने कई कंपनियों को पीछे छोड़ा
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब इस कंपनी की सालाना टर्नओवर हर साल बढ़ती ही जा रही है। इस कंपनी की टर्नओवर साल 2023 तक लगभग 50 करोड रुपए तक पहुंच चुकी है। आगे भी इस कंपनी के टर्नओवर बढ़ाने के लिए आसार हैं। कंपनी के मालिक नीरज चोपड़ा ने दिल्ली में अपना ऑफिस खुला हुआ है। जहां से रिपेयर का काम किया जाता है। दिल्ली वा आसपास के एरिया के लोग वहां से फोन रिपेयर करवाते है। हर साल यह अपने बिजनेस से करोड़ों रुपया कमा रहे हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है।
आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Zobox Company के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको नीरज चोपड़ा की कामयाबी की कहानी समझ में आ गई होगी। इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि अन्य लोगों को भी सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आइडिया और ट्रिक मिल सके । अगर आपको इस बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।
- कौन है Zerodha के CEO नितिन कामत
- कैसे हुई OYO Rooms की शुरुआत? जानिए OYO Founder रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी
- Renuka Aradhya Success Story: कभी अपने पिता के साथ मांगते थे सड़क पर भीख, आज है खुद करोड़ों रुपए की मालिक