Advertisements

Kia Ray EV Features, Price, Range, Mileage देखकर फैन हो जाओगे, यहां से जानिए पूरी जानकारी

Kia Ray EV Price Kia Ray EV (Price & Design, Colours, Performance, Charging Time, Battery Pack, kia ray interior) (किआ रे ईवी) (डिजाइन और कीमत, कलर, बैटरी पैक और परफॉर्मेंस, चार्जिंग टाइम)

Kia Ray EV के इस मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस कार की रेंज, माइलेज, फीचर्स और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक पोस्ट को अवश्य पढ़ाना

Advertisements

वैसे तो भारत में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कर रही है। इन कंपनियों में भारत की कंपनी भी शामिल है और चीन के अलावा अन्य देशों की कंपनियां भी शामिल है। दक्षिण कोरियाई कार र्निर्माता कंपनी किआ मोटर्स के द्वारा साल 2023 में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च की गई थी ।

आज के समय में चाहे किसी को कार लेनी हो या फिर स्कूटर सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद कर रहे हैं। किआ ने अगस्त 2023 में अपनी एक बेहतरीन कर मॉडल लॉन्च की थी। इस कार की काफी ज्यादा बिक्री हो रही है। ग्राहकों को यह कार काफी पसंद भी आ रही है। क्योंकि देखने में इसका डिजाइन काफी ज्यादा बढ़िया है।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार का प्राइस भी बहुत कम रखा गया है और जो फीचर्स इस कार में दिए जा रहे हैं, वह बहुत शानदार है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Kia Ray EV के इस मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस कार की रेंज, माइलेज, फीचर्स और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक पोस्ट को अवश्य पढ़ाना।

Kia Ray EV
Kia Ray EV

Kia Ray EV Battery, Motor and Other Specifications

कंपनी ने इस मॉडल को काफी बढ़िया इंटीरियर डिजाइन और एक्सटीरियर डिजाइन के साथ तैयार किया है। इस मॉडल में आपको 32.2 kWh की बैटरी मिलने वाली है। इस बैटरी को फास्ट चार्जर की मदद से 40 मिनट में 80% तक आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

देखा जाए तो सामान्य रूप से बैटरी को चार्ज करने के लिए लगभग 6 घंटे का समय लगेगा। बैटरी काफी पावरफुल दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कर की मोटर पावर भी काफी ज्यादा दमदार दी है। इस इलेक्ट्रिक कर में आपको 64.3 kW हाई पावर की मोटर दी जा रही है।

अगर आप ऐसी ही किसी दमदार बैटरी और मोटर की इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का सोच रहे थे, तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। गजब की बात तो यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद 205 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है।

Also Read This- क्या है ह्यूमेन ai पिन? आइए जाने घड़ी की तरह हाथ में पहने कंप्यूटर जानें इस शानदार गैजेट के बारे में

FeaturesKia Ray
Launch TimeAugust 2023
Price17.26 Starting Price
Colours Options6 colours, Grey and Black
Battery Pack Capacity32.2 kWh
Motor Power64.3 kW (86 hp)
Driving RangeSingle Range 200 Kilometer
Fast ChargeIn 40 Minute 10% to 80%
Portable Charger7 kilowatt, 6 Hour Full Charge
Instrument Cluster10.25 inch

Kia Ray EV Top Speed, Range and Millage

कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार में आपको शानदार रेंज भी दी जा रही है। सिंगल चार्ज में 205 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेज है । इसके अलावा सिटी कंडीशन में यह रेंज 233 किलोमीटर तक भी चल सकती है। देखा जाए तो रेंज के मामले में काफी बढ़िया है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है।

बहुत सारे इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उपलब्ध तो है, लेकिन उन्हें यह सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस नहीं मिलने वाला। जो आपको इस कार में मिलने वाला है। देखा जाए तो कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कलर के मामले में भी काफी ऑप्शन लेकर आई है ।

यह इलेक्ट्रिक कार आपको 6 कलर में मिल जाएगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी कलर को चुन सकते हैं। हाल में ही कंपनी ने स्मोक ब्लू कलर भी इस कार में लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को काफी पसंद आया है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

Kia Ray EV Price

Kia Ray इलेक्ट्रिक कार का यह मॉडल आपको लगभग 17.50 लाख रुपए तक मिल जाएगा। बाकी आप एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए किआ के शोरूम में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जब यह गाड़ी लांच होने वाली थी, तो एडवांस बुकिंग भी करवाई गई थी और लेकिन अब आप डायरेक्ट शोरूम में जाकर गाड़ी खरीद सकते हैं।

FAQ

किआ इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी है?

17.27 लाख से शुरु

किआ इलेक्ट्रिक कार ड्राइविंग रेंज क्या है?

ड्राइविंग रेंज 205 किलोमीटर तक है

KIA EV Electric को फास्ट चार्ज कितना समय लगता है?

40 minutes

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

KIA EV Electric कितने Colour Options में आती है?

6 Colour Options में आती है Smoke Blue Colure, light gray and black

Leave a Comment