Advertisements

Humane AI Pin Price in India: क्या है ह्यूमेन ai पिन? आइए जाने घड़ी की तरह हाथ में पहने कंप्यूटर जानें इस शानदार गैजेट के बारे में

Humane AI Pin Price in India, humane ai pin review, release date, features, – ह्यूमेन ai पिन की प्री-बुकिंग शुरू, दुनियां का पहला वियरेबल कंप्यूटर

हाल ही में ही सैम ऑल्टमैन के स्टार्टअप Humane ने एक बहुत बड़ा कमाल कर दिखाया हैl ऐसे कंप्यूटर को लॉन्च किया जा चुका है, जिसे आप हाथ में भी घड़ी की तरह पहन सकते हैंl इसमें लेजर AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैl इसका इस्तेमाल करके कम्युनिकेशन भी किया जा सकता है और अन्य सभी काम किया जा सकते हैं, जो सामान्य घड़ी में नहीं किया जा सकतेl 

Advertisements

चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से दे देते हैं कि Humane Ai Pin क्या है, इसे कब लांच किया जाएगा और क्या-क्या फीचर्स आपको इस गैजेट में मिलने वाले हैं। पूरी जानकारी के लिए अंत तक पोस्ट को पढ़ें।

Product NameHumane AI Pin
Founded byBethany Bongiorno and Imran Choudhary
CompanyHumane
Type of DeviceAi Pin
UsesAdvanced security Techniques in artificial intelligence and Security
Key FeaturesHighest Level of Security
Acceptance of Disability,
Protection against controversial activities and hygiene protection

Humane Ai Pin क्या है?

Humane Ai Pin एक तरह का सॉफ्टवेयर है। जिसे एआई के आधार पर तैयार किया गया है। इस छोटे से गैजेट को आप घड़ी की तरह हाथ पर बांध भी सकते हैं। यह एआई चैटबाट के माध्यम से किसी भी जानकारी को गैजेट के माध्यम से आसानी तक आप तक पहुंचा देगा।

मैसेज, कॉल ,लेजर टेक्नोलॉजी और अन्य माध्यम से यह आप तक जानकारी पहुंचाएगा । आप बोलकर भी इस गैजेट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस गैजेट की सबसे अच्छी खास बात है कि बहुत छोटा गैजेट है और आप इसे अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते हैं।

Humane Ai Pin के बारे में कुछ खास बातें

  • Humane Ai Pin में स्नैपड्रेगन की एक काफी अच्छी चिप लगी हुई है।
  • इसके अलावा इस गैजेट में आपको जीपीटी 4 भी मिलने वाला है। 
  • Humane Ai Pin में कई तरह के सेंसर भी लगे हुए हैं, जो आसानी तक आप तक सही जानकारी पहुंचा सकते हैं। 
  • इस गैजेट में स्पीकर माइक्रोफोन तो लगा ही है। इसी के साथ-साथ इस बजट के बाहर की ओर एक कैमरा भी लगा हुआ है ।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गैजेट के माध्यम से आप बिना किसी टाइपिंग के अपना मैसेज और मेल किसी को भी भेज सकते हैं, वह भी कुछ ही सेकंड में ही।
  • यह गैजेट काफी छोटा बनाया गया है, जिसे आप आसानी से कहीं भी केरी कर सकते हैं। 
  • अगर आपके पास कोई मैसेज आता है या फिर मेल आता है ,तो उसे आप हाथ पर भी देख सकते हैं।

इस गैजेट के माध्यम से आप तक आसानी से और कम समय में इनफार्मेशन पहुंच जाएगी और किसी को भी इनफॉरमेशन अगर आप भेजना चाहते हैं,तो कम समय में भेज सकेंगे। जिससे आपके समय की बचत होगी।

Humane Ai Pin की डिलीवरी इस दिन से होगी शुरू

Humane Ai Pin के फीचर सुनकर आपको भी अब इस गैजेट का इंतजार होगा । हाल ही में ही कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी भी इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है और मार्च 2024 में Humane Ai Pin को लांच कर दिया जाएगा। 

आपको बता दे कि अभी यह भारत में उपलब्ध नहीं होगा। लेकिन जानकारी के मुताबिक भारत में भी कुछ समय बाद यह गैजेट अवेलेबल हो जाएगा। बाकी अधिक जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कंपनी के द्वारा ट्विटर पर गैजेट के लांच होने से संबंधित जानकारी दी गई है।

Humane Ai Pin का इतना रहने वाला है प्राइस

Humane Ai Pin के लिए जो भी ग्राहक सबसे पहले बुकिंग करवाएंगे,उसे ही इस प्रोडक्ट की डिलीवरी की जाएगी । जैसे हमने आपको बताया कि इस गैजेट में आपको काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं और हाई टेक्नोलॉजी और एआई का इस्तेमाल इसमें किया गया है । 

इसलिए इस गैजेट की कीमत थोड़ी सी आपके लिए महंगी हो सकती है। लगभग 699 डॉलर में यह गैजेट आपको मिलेगा और इसके अलावा हर महीने आपको 24 डॉलर का सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि कंपनी की ओर से प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Humane Ai Pin के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी। जब इस गैजेट के लिए बुकिंग शुरू होगी, तो हमारे द्वारा आपको जानकारी दे दी जाएगी। बाकी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का विजिट भी कर सकते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now
HomeGoogle News

Leave a Comment