Advertisements

कौन देता है ऑस्कर अवॉर्ड्स नोमिनेशन 2024 | Oscar Awards Nomination 2024 List in hindi

Oscar Awards Nomination 2024 List : जैसा कि सब जानते हैं फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता हैl इसीलिए हाल ही में एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट जारी करने में लगे हुए हैं। लेकिन आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि Oscar Nomination का प्रोसेस क्या होता है?

इसके लिए वोट कौन करता है? तथा ऑस्कर के नॉमिनेशन कैसे चुने जाते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो यह सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक ऐसे ही बने रहिए। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से अवॉर्ड्स ऑस्कर के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देंगे

Advertisements

Oscar Nomination के बाद कौन देता है ऑस्कर

एक समय ऐसा भी था जब भारतीय फिल्मों को ऑस्कर अवार्ड नहीं मिल पाए थे। कई सालों तक ऑस्कर अवार्ड के लिए इंतजार करना पड़ता था। लेकिन साल 2023 के ऑस्कर अवार्ड में द एलीफेंट विस्परर्स और RRR के कारण भारत की झोली में दो ऑस्कर अवार्ड आ चुके हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक ग्रुप के द्वारा ऑस्कर अवार्ड का पूरा मैनेजमेंट किया जाता है। जिसे अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंसेज कहा जाता है। इस ग्रुप में कोई एक या दो मेंबर नहीं, बल्कि 10000 से भी ज्यादा मेंबर है। लेकिन सभी मेंबर में से 9600 मेंबर को ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन में वोट करने का मौका दिया जाता है। इन 10000 से अधिक लोगों में लगभग 40 लोग ऐसे हैं, जो भारतीय हैं। जिन्हें इस टीम का हिस्सा बनाया गया है‌।

Oscar-Awards-Nomination-2024-list-in-hindi
Oscar-Awards-Nomination-2024-list-in-hindi

Oscar Nomination में वोट देने वाले व्यक्ति कहां से आते हैं?

जिन फिल्मों को ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया जाता है, नॉमिनेशन के बाद भी वोट और बिड लगाई जाती है। वोट के आधार पर सभी को शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। जिसमें फिल्म, सॉन्ग, म्यूजिक, विजुअल इफेक्ट और अन्य सभी चीजों को ध्यान में रखा जाता है।

शॉर्टलिस्ट, नॉमिनेट और नॉमिनेशन इसी हिसाब से पूरी प्रक्रिया चलती है। जैसे साल 2023 के ऑस्कर अवार्ड में RRR को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया गया था। उसके बाद फिर नॉमिनेट किया गया और उसके बाद जिन कैटेगरी में शॉर्ट लिस्ट नहीं है, इस ब्रांच के सभी सदस्य पांच फिल्मों के नॉमिनेशन के लिए वोटिंग का हिस्सा बनाते हैं।

भारत की पिक्चर्स को नॉमिनेशन कैसे दिया जाता है?

आपको बता दे की सभी अकैडमी अपने सभी ब्रांचेज के सदस्यों को इन्टरनेशनल फीचर की कैटगरी में वोट करने की अनुमति देती है। इन्टरनेशनल फीचर कैटगरी चाहे वह अमेरिका के बाहर ही क्यों ना हो उन फिल्मों को भी इनमें नॉमिनेट किया जाता है! जिनमें से ‘लगान मदर इंडिया’, ‘सलाम बॉम्बे’ और मदर इंडिया’ को नॉमिनेशन मिला था ।

जिसके बाद मेंबर्स फिल्में देखकर हर फिल्म को अपना स्कोर देते हैं। फिल्में को पहले शॉर्टलिस्ट की जाती हैं. और बाद में फाइनल नॉमिनीज के लिए वो सदस्य ही वोट कर सकते हैं, जिन व्यक्ति ने सभी पिक्चरें देखी हैं। शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री कैटगरी का भी यही प्रॉसेस है. ऐसा ही कुछ प्रॉसेस भारत से पिछले साल नॉमिनेट हुई बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ और बेस्ट डाक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ के लिए अपनाया गया।

Best Film Nomination

1. एंटमी ऑफ ए फॉल
2. अमेरिकन फिक्शन
3. ओपनाइमर
4. किलर ऑफ द फ्लोवर मून
5. द होल्ड ओवर्स
6. बार्बी
7. मेइस्ट्रो
8. द जॉन ऑफ इंटरेस्ट
9. पुअर थिंग्स
10.पास्ट लाइव्स

भारत की पिक्चर्स को नॉमिनेशन कैसे दिया जाता है?

भारतीय फिल्मों के नॉमिनेशन के लिए अकादमी सभी ब्रांच के सदस्यों को इंटरनेशनल फीचर की कैटेगरी में वोट करने के लिए परमिशन देता है। जो भी फिल्म अमेरिका के बाहर की होती है, उन्हें इंटरनेशनल कैटेगरी में रखा जाता है। फिल्मों को देखकर मेंबर्स के द्वारा स्कोर दिया जाता है। पहले फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। फिर उसके बाद फाइनल नॉमिनेशन के लिए सदस्यों के द्वारा वोटिंग की जाती है। आज तक जितने भी भारतीय फिल्म को ओस्कर अवार्ड मिला है, उसमें इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है।

Best Actor in लीडिंग रोल

अगर आप उन एक्ट्रेस के नाम के बारे में जानना चाहते हैं जिनका नाम ऑस्कर में नॉमिनेशन के वोट के लिए लिया गया था। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन एक्ट्रेस को ऑस्कर में नॉमिनेशन के लिए चुना गया था ।जिन में से किसी एक को सेलेक्ट करना था।

1. पॉल जिआमट्टी- द होल्डओवर

2. कोलमैन डोमैनिगो- रस्टिन

3. पॉल जिआमट्टी- द होल्डओवर

4. ओपेनहाइमर जैफरी राइट- अमेरिकन फिक्शन

5. सिलियन मर्फी

2024 ऑस्कर नामांकन

आपको बता दे की एकेडमी अवॉर्ड्स इस साल के नॉमिनेशन की सूची तैयार कर दी है न,जो की 23 जनवरी को जारी की गई है। जिसमें इस बार 2024 में सबसे पहले नंबर पर ओपेनहाइमर फिल्म का नाम आया है। वहीं अगर हम दूसरे नंबर की बात करें तो दूसरे नंबर पर पुअर थिंग्स फिल्म का नाम आया है। वहीं अगर हम बेस्ट एक्टर्स की बात करें,तो नॉमिनेशन की घोषणा के इवेंट को एक्टर जाजी बीट्ज और जैक क्वैड ने होस्ट को किया गया हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now
HomeGoogle News

Leave a Comment