Advertisements

Ratan Tata 85th Birthday Special: Ratan Tata Motivational Quotes जो बदल देंगे आपकी जिंदगी जीने का तरीका

Ratan Tata Birthday Special, Ratan Tata Motivational Quotes In Hindi, Ratan Tata 28 दिसंबर को मना रहे हैं अपना 85 वां जन्मदिन (Ratan Tata Life Changing Quotes in Hindi)

वैसे तो भारत में एक से एक बिजनेसमैन है, जिन्होंने काफी कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह बिजनेसमैन की लिस्ट में रतन टाटा टॉप पर आते हैं। यह टाटा संस के फॉर्मर चेयरमैन है। अपने बिजनेस के कारण नहीं बल्कि दरियादिली के कारण भी इन्हें पूरी दुनियां जानती है‌।

Advertisements

यह हर साल करोड़ों रुपए का डोनेशन भी देते हैं‌। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रतन टाटा जी के जन्मदिन के अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण कोट्स(Ratan Tata Motivational Quotes) बताने वाले हैं‌। रतन टाटा के द्वारा दी गई कुछ ऐसी Lines हैं, जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैl चलिए इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Ratan Tata Birthday Special Motivational Quotes
Ratan Tata Birthday Special Motivational Quotes

Ratan Tata 28 दिसंबर को मना रहे हैं अपना 85वां जन्मदिन

28 दिसंबर 2023 को वीरवार के दिन रतन टाटा अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी भारत की जनता सोशल मीडिया पर इन्हें बधाइयां दे रही हैं । रतन टाटा ने अपने जीवन में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल किया है, जिस प्रकार इन्होंने मेहनत करके पूरी दुनियां में अपनी पहचान बनाई है। आप भी अपनी पहचान बना सकते हैं।

रतन टाटा जी के द्वारा दी गई कुछ लाइन है । उन छोटी सी लाइनों से आपके पूरे जीवन का ज्ञान मिल सकता है । जो भी उन्होंने संघर्ष के दौरान सीखा है, उनसे आपको भी सीखने को मिलेगा। चलिए रतन टाटा जी के द्वारा दिए गए कुछ शब्दों के बारे में देख लेते हैं।

Also Read This-

Ratan Tata Motivational Quotes

Ratan Tata Life Changing Quotes In Hindi

1) रतन टाटा कहते हैं कि मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं रखता हूं। मैं अपने बलबूते पर जो भी निर्णय लेता हूं, उसे सही साबित करके दिखाता हूं।

अर्थ: यानी रतन टाटा युवाओं को यह सीख देना चाहते हैं कि जिस काम को भी आप शुरू करते हैं, उसे जब तक ना छोड़े, जब तक आप उस काम को खत्म ना कर देl जो भी आप निर्णय ले उसको आखरी अंजाम तक पहुंचाएंl

2) अगर सबसे तेज चलना है, तो हमेशा अकेले चलना सीखे। जो किसी का साथ देख कर चलते हैं, वह कभी आगे नहीं बढ़ पाए।

अर्थ: रतन टाटा के इस कोट्स से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें अगर जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करना है, तो हमारे अंदर अकेले चलने की हिम्मत होनी चाहि।ए जिस दिन हमारे अंदर अकेले चलने की हिम्मत हो गई, हमें दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती। जब भी कोई इंसान अकेले चला है, उसने इतिहास रचा है।

3) रतन टाटा का एक फेमस विचार यह भी है कि जिस प्रकार लोहे को कोई और नहीं बल्कि, उस पर लगा जंग नष्ट कर देता है। इसी प्रकार मनुष्य की मानसिकता उसे तबाह कर सकती है

अर्थ:- रतन टाटा के इस विचार का अर्थ यह है कि आप हमेशा जीवन में पॉजिटिव सोचे। अगर आप पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेंगे,तो आप जिंदगी में कामयाब जरूर होंगे। अगर आप किसी काम को कर रहे हैं और नकारात्मक विचार आपके मन में आ रहे हैं, तो आप उस काम को नहीं कर पाओगे और ना ही आप कामयाबी हासिल कर पाओगे।

4) जीवन में आगे बढ़ाना है, तो हमेशा खुद पर भरोसा करना सीखें।

अर्थ:- इस विचार का सही अर्थ यह है कि आगे बढ़ाने के लिए आपको खुद पर भरोसा होना जरूरी है। अक्सर बहुत बार ऐसा होता है कि हम कामयाब होना चाहते हैं और हमारे अंदर काबिलियत भी होती है। लेकिन आत्मविश्वास की कमी होती है। जिस कारण हम हार जाते हैं। जीत के लिए आपके अंदर आत्मविश्वास होना सबसे ज्यादा जरूरी है।

5) दूसरों की नकल करने वाले हमेशा पीछे रह जाएंगे और कामयाब नहीं हो पाएंगे

अर्थ:- आज के समय में बहुत लोग ऐसे हैं,जो दूसरे इंसानों की तरह बनना चाहते हैं और वह उनकी कॉपी करने लगते हैं । ऐसे लोग ज्यादा दिन तक अपने आप पर काम नहीं कर पाते हैं और ना ही वह मेहनत कर पाते हैं। क्योंकि भगवान ने सबको अलग-अलग बनाया है।

6) अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं, तो उन पत्थरों को वापस उनके ऊपर मत फेंके। उनका उपयोग महल को बनाने के लिए करें।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now
अर्थ :- यह काफी शानदार और प्रसिद्ध विचार है। अगर कोई आपकी निंदा करता है या बुराई कर रहा है, तो आपको घबराना नहीं है। अपनी सफलता से सबको जवाब देना है।
हमें अपने अनुसार अपने गोल निर्धारित करने होंगे और खुद के हिसाब से काम करना होगा। तभी हमें कामयाबी मिलेगी। दूसरों की कॉपी करने से हमें सफलता नहीं मिलेगी।
एक रात में कोई इंसान कामयाब नहीं बन सकता है । कामयाबी हासिल करने के लिए कई साल मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप बार-बार फेल हो रहे हैं, तो निराश मत होना। नए सिरे से प्रयास करना आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।
हमें अपने जीवन का आनंद लेते हुए ही सीखना चाहिए और आनंद लेते ही जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि हम इंसान है, कंप्यूटर नहीं

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको टाटा रतन के द्वारा दिए गए विचारों के बारे में जानकारी दि है। इन विचारों के कारण ही आज रतन टाटा भारत के सक्सेसफुल बिजनेसमैन में से एक है और यह गरीब लोगों की मदद भी करते हैं। उम्मीद करते हैं, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी उनके अच्छे विचारों से जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिल सके और वह भी कामयाब हो सके।

HomeGoogle News

Leave a Comment