फ़ीफा में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता है गोल्डन बूट।

Qatar FIFA WC - कौन बना इस बार गोल्डन बूट व गोल्डन बॉल का हकदार

FIFA World Cup 1982 में हुई थी गोल्डन सिल्वर और ब्रांच बूट देने की शुरूआत।

आइये जाने पूरी कहानी

FIFA टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों को दिया जाता है गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज बूट।

मैन ऑफ द सीरीज की तरह फुटबॉल टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले खिलाड़ी को दिया जाता है यह पुरस्कार।

आठ गोल के साथ काईलियन एम्बाप्पे ने जीता गोल्डन बूट का खिताब

फाइनल मैच में एक के बाद एक तीन गोल दागकर जीता है यह खिताब

गोल्डन बॉल का खिताब मेसी को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिये दिया गया। 

गोल्डन गल्व एमिलियानो मार्टिनेज को मिला है उन्होंने अर्जेटिना के लिये कई महत्वपूर्ण गोल को रोककर शानदान प्रर्दशन किया। जिससे खेल का रुख पूरी तरह बदल गया था।

FIFA World Cup 2010 में बदला गया इसका नाम। गोल्डन शू से बदलकर हो गया गोल्डन बूट

1982 में FIFA World Cup के दौरान गोल्डन शू के नाम से हुई थी इसकी शुरूआत। 2006 तक कहा जाता था गोल्डन शू।

White Dotted Arrow

Share अवश्य करें।

1930 में सर्वश्रेष्ठ 8 गोल के लिए अर्जेंटीना के Guillermo Stabile को सबसे पहले मिला था यह अवॉर्ड।

French फुटबॉलर Just Fontaine नेे सबसे अधिक 13 गोल बार करके स्वीडन 1958 के फीफा में जीता था गोल्डन बूट का यह अवार्ड।   जोकि अभी तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है।

img source-unsplash.com

2018 में इग्लैंड के हैरी केन ने 6 गोल करके यह खिताब जीता था।

यदि आपको यह जानकारी पंसद आ रही है कृपया इसे शेयर अवश्य करें।

White Dotted Arrow

img source-unsplash.com

और अधिक रोचक स्टोरी के लिये यहां देखे

For Latest Updates Follow us on Google News