फ़ीफा में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता है गोल्डन बूट।

Qatar FIFA WC - कौन बना इस बार गोल्डन बूट व गोल्डन बॉल का हकदार

FIFA World Cup 1982 में हुई थी गोल्डन सिल्वर और ब्रांच बूट देने की शुरूआत।

आइये जाने पूरी कहानी

FIFA टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों को दिया जाता है गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज बूट।

मैन ऑफ द सीरीज की तरह फुटबॉल टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले खिलाड़ी को दिया जाता है यह पुरस्कार।

आठ गोल के साथ काईलियन एम्बाप्पे ने जीता गोल्डन बूट का खिताब

फाइनल मैच में एक के बाद एक तीन गोल दागकर जीता है यह खिताब

गोल्डन बॉल का खिताब मेसी को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिये दिया गया। 

गोल्डन गल्व एमिलियानो मार्टिनेज को मिला है उन्होंने अर्जेटिना के लिये कई महत्वपूर्ण गोल को रोककर शानदान प्रर्दशन किया। जिससे खेल का रुख पूरी तरह बदल गया था।