Advertisements

What is Sora Ai Tool in hindi: Text To Video Convertor, टेक्स्ट से चुटकियों में बन जाएगी वीडियो, जाने धांसू सॉफ्टवेयर के बारे में

What is Sora Ai Tool in hindi: दोस्तों देखा जाए तो पिछले 1 साल से Ai जब से लॉन्च हुआ है, तो मार्केट में तहलका ही मचा दिया है। जिस काम को करने के लिए पहले आपको घंटों लग जाते थे और कंटेंट क्रिटेशन, ग्राफिक डिजाइन और अन्य कामों के लिए आपको अलग-अलग लोगों की आवश्यकता पड़ती थी। अब Ai सॉफ्टवेयर अकेले ही सारे काम कर सकता है।

मार्केट में Ai के आने से काफी काम आसान हो चुके हैं। आपने अक्सर देखा होगा कई सॉफ्टवेयर ऐसे हैं, जो तस्वीरों से वीडियो बना देते हैं। लेकिन क्या आपने ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में सुना है, जो टेक्स्ट को ही वीडियो में कन्वर्ट करता हो। आपका जवाब होगा नहीं।

Advertisements

आज हम आपको एक ऐसे ही Ai Tool के बारे में बताने वाले हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप टेक्स्ट से कुछ ही सेकंड में वीडियो बना देंगे और वीडियो भी कोई ऐसी वैसी नहीं एचडी वीडियो आप बना सकते हैं। चलिए पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Sora Ai Tool क्या है? (What is Sora Ai Tool in hindi)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में ही एक नया टूल मार्केट में आ गया है, जिसका नाम Sora Ai Tool है। इस Ai का इस्तेमाल करके टेक्स्ट से वीडियो आसानी से बनाई जा सकती है। बस आपको Ai टूल को टेक्स्ट कमांड देनी होगी और टेक्स्ट कमांड अगर सही से देंगे, तो काफी कम समय में आप एक बेहतरीन वीडियो तैयार कर सकते हैंl Sora Ai Tool को Chatgpt की पैरंट कंपनी OpenAi के द्वारा बनाया गया हैl

Sora Ai Tool के बारे में ट्विटर पर दी गई है जानकारी

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में ही OpenAi के सीईओ Sam Altman के द्वारा Sora Ai Tool के बारे में जानकारी दी गई हैl इन्होंने ट्विटर पर अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है और कैप्शन भी इन्होंने डाला हैl इन्होंने लिखा है कि अगर आप कोई भी वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आपको वीडियो से संबंधित कमांड या फिर उस वीडियो से संबंधित टेक्स्ट को Sora Ai Tool में लिखना होगा।

Sora Ai Tool की मदद से आप कुछ सेकंड में वीडियो तैयार कर लेंगे। Sam Altman ने Sora Ai Tool के द्वारा बनाए गए वीडियो को भी ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें आप वीडियो की क्वालिटी को आसानी से चेक कर सकते हैं। हम आपको आगे इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देते हैं कि इस टूल का इस्तेमाल आपको कैसे करना है और कब तक इस टूल को लांच कर दिया जाएगा।

Sora Ai Tool Features in Hindi

Sora Ai Tool के कई सारे फीचर्स है। चलिए एक-एक करके विस्तार से जान लेते हैं।

  • दोस्तों आपने कई सॉफ्टवेयर देखे होंगे, जिनसे हम तस्वीर डाउनलोड करके वीडियो बनाते हैं। लेकिन इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर में आपको कोई भी तस्वीर पहले से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
  • बस आपको अपने वीडियो के हिसाब से टेक्स्ट डालना होगा और उसके हिसाब से वीडियो जनरेट हो जाएगी।
  • आप Sora Ai Tool की मदद से लगभग 1 मिनट तक का वीडियो बना सकते हैं। एवरेज क्वालिटी से लेकर हाई क्वालिटी की वीडियो बनाने का ऑप्शन आपको इस टूल में मिलने वाला है।
  • complex scenes वाले वीडियो भी आप Sora Ai Tool की मदद से बना सकते हैं।

Sora Ai Tool Launch Date kya Hai

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Sora Ai Tool के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी। अब आप यह सोच रहे होंगे कि Sora Ai Tool कब लॉन्च होगा और हम कब इसका इस्तेमाल करना शुरू करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी कंपनी की ओर से इस टूल को टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग करने के लिए ही कुछ वीडियो बनाई गई है। जिन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया गया है।

यह सॉफ्टवेयर कब लॉन्च होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही Sora Ai Tool Launch Date के बारे में हमें जानकारी प्राप्त होगी, हमारे द्वारा सबसे पहले आपको जानकारी दे दी जाएगी।

संभावना जताई जा रही है, Sora Ai Tool को लांच होने में कम से कम 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी इस टूल के लांच डेट के संबंध में नहीं आई है।‌ बाकी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

How to Use Sora AI Tool

  • Sora Ai Tool के शानदार फीचर्स तो हमने आपको बता ही दिए हैं। अब आप यह सोच रही होंगे कि इस टूल का इस्तेमाल कैसे करें। जैसे कि हमने आपको बताया कि यह Sora Ai Tool अभी लॉन्च नहीं किया गया है। जैसे ही लॉन्च किया जाएगा तो इसे पब्लिक कर दिया जाएगा।
  • पब्लिक होने के बाद आप इस टूल को फ्री में या फिर कंपनी के अनुसार दिए गए प्लान के अनुसार इस्तेमाल कर पाएंगे। Sora Ai Tool का इस्तेमाल करने के लिए आपके लॉगिन करना होगा और वीडियो जनरेटर करना होगा।
  • वीडियो जनरेट करने के लिए आपको टेक्स्ट डालना होगा और उसके बाद वीडियो जनरेटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से वीडियो जनरेट हो जाएगी। बाकी अधिक जानकारी के लिए अभी इस टूल के लांच होने का इंतजार करें।

Leave a Comment