Who is Srii Murali, biography, Birth, Education, Career, Srii Murali Bagheera Movie Teaser, release date, बघीरा मूवी [कास्ट, कहानी, बजट, रिलीज डेट, ट्रैलर, टीज़र मूवी,]
वैसे तो कन्नड़ सिनेमा में एक से एक सुपरस्टार है। लेकिन आज हम आपको जिन स्टार के बारे में बताने वाले हैं, उनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है । श्री मुरली ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी, तो उस समय इन्हें काफी कम लोग जानते थे। लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे इन्होंने नई-नई फिल्मों में काम किया, वैसे-वैसे Sri Murali कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए। इन्हें कन्नड़ सिनेमा में बेस्ट एक्टर माना जाता है। इन्होंने एक से एक शानदार फिल्में दी है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्री मुरली के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं, जो आपने कभी सुनी ही नहीं होंगी। इसके अलावा इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे कि इन्होंने कैसे अपने करियर की शुरुआत की थी और इन्हें आज तक कौन-कौन से अवार्ड मिल चुके हैं। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
विषय–सूची
प्रारंभिक और व्यक्तिगत जीवन (Srii Murali Birth and Education)
श्री मुरली का जन्म 17 दिसंबर 1981 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था । यह फेमस अभिनेता विजय रघवेंद्र के छोटे भाई हैं। इनके पिता का नाम एसए चिन्ने गौड़ा है। यह हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनकी ऊंचाई 1.78 मीटर है। इनकी पत्नी का नाम विद्या श्री मुरली है। साल 2008 में उनकी शादी हुई थी और इनके अब दो बच्चे भी हैं।
श्री मुरली शिक्षा (Srii Murali Education)
दोस्तों श्री मुरली की प्रारंभिक शिक्षा नेलमंगला हाई सेकेंडरी स्कूल से हुई है। यह स्नातक पास है। स्नातक के बाद इन्होंने कन्नड़ फिल्मों में ट्राई करना शुरू कर दिया था और ग्रेजुएशन करने के बाद यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में आए गए थे।
श्री मुरली कैरियर (Sri Murali Career)
साल 2003 में श्री मुरली का करियर शुरू हुआ था, इन्होंने अपने करियर की सबसे पहली फिल्म चंद्र चकोरी से फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होंने यशवंत, कांति और प्रतिघागी जैसी शानदार एक से एक हिट फिल्में दी है। सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा हिट रही थी ।
इन फिल्मों में श्री मुरली के किरदार की काफी ज्यादा तारीफ भी की गई थी। साल 2008 में उनके पिता के द्वारा मिचिना ओटा फिल्म तैयार की गई थी, जिसमें इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। लेकिन साल 2014 में रिलीज हुई यूग्राम फिल्म में इन्होंने काफी शानदार परफॉर्मेंस की थी। इस फिल्म में इन्होंने अगस्त्य का रोल निभाया था। यह एक प्रकार से एक्शन मूवी थी। इस फिल्म के बाद इनका कैरियर और भी ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंच गया।
कन्नड़ सिनेमा में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कई बार अलग-अलग तरह के अवार्ड भी मिल चुके हैं। चलिए अब हम आगे आपको बताते हैं कि इन्होंने अब तक कौन-कौन से अवार्ड जीते हैं।
Sri Murali Awards List
साल 2004 में इनकी कांति फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इन्होंने काफी ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस की थी। इस फिल्म से ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2005 में इन्हें कर्नाटक स्टेट फिल्म बॉर्ड की ओर से बेस्ट एक्टर का भी पुरस्कार मिला था।
Ugramm फिल्म साल 2014 में रिलीज की गई थी। इस फिल्मों में भी इनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म फेयर अवार्ड साउथ की ओर से इन्हें बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड दिया गया था।
साल 2017 में उनकी एक फिल्म मुफ्ती भी रिलीज की गई थी। इस फिल्म की स्टोरी, एक्टिंग और एक्शन काफी ज्यादा अच्छे लगे थे। मुफ्ती फिल्म के लिए इन्हें साल 2018 में SIIMA Award में श्री मुरली को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था।
अपनी नई फिल्म के कारण श्री मुरली आ चुके हैं फिर से चर्चा में
अपनी शानदार फिल्मों के कारण श्री मुरली हमेशा चर्चा में रहते ही है। लेकिन आजकल यह काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। क्योंकि हाल ही में ही उनकी नई फिल्म का टीज़र जारी कर दिया गया है। दोस्तों आपको बताया दे यह आगामी फिल्म बघीरा में काम कर रहे हैं और यह लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
डॉक्टर सूर्य के द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है। जारी ट्रेजर में फिल्म की कुछ झलक को दिखाया गया है और इस झलक में ही श्री मुरली की एक्टिंग को भी दिखाया गया है। छोटे से टीजर जारी होने के बाद सब की निगाहें उनकी फिल्म बघीरा पर है और जल्द से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है।
बघीरा फिल्म में श्री मुरली निभाएंगे पुलिस वाले का किरदार (Srii Murali Bagheera Movie Teaser)
दोस्तों बघीरा फिल्म में श्री मुरली पुलिस वाले का रोल निभाने वाले हैं। इनके फिल्म का जो टीजर जारी किया गया है,उसमें कुछ सीन दिखाए गए हैं। बघीरा फिल्म में पुलिसमैन बनकर अब श्री मुरली अपने फ्रेंस को फिर से एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं।
बघीरा फिल्म का स्वरूप केजीएफ और सालार के निर्देशक प्रशांत गिल के द्वारा तैयार किया गया है । केजीएफ जैसी मूवी की टक्कर बॉलीवुड की फिल्में भी नहीं दे पाती है। अब आप जान गए होंगे कि इस फिल्म को निर्देशन करने वाले कौन है और या फिल्में कितनी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है।
अगर आपने अब तक बघीरा फिल्म का टीजर नहीं देखा है, तो यूट्यूब पर आप बघीरा फिल्म का टीचर सर्च कर सकते हैं। आपको बहुत सारी वीडियो मिल जाएगी। उम्मीद करते हैं कि आपको आज क्या जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही इंटरेस्टिंग खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट का विजिट करते रहें।