Advertisements

कौन है जया किशोरी, जीवन परिचय, अनमोल विचार | Jaya Kishori Biography in Hindi

जया किशोरी का जीवन परिचय, उम्र, पति का नाम, शादी, नेटवर्थ, जाति, धर्म (Jaya Kishori Biography in Hindi, Jaya Kishori Age, Date of Birth, Husband Name, Marriage Status, Net worth, Jaya Kishori Quotes in Hindi)

सनातन धर्म के आदर्श विचार और रोचक प्रसंग लोगों को सदैव प्रेरणा देते रहते हैं। भारत में इस समय ऐसे कई कथावाचक मौजूद हैं जो लोगों को सनातन धर्म के आदर्श विचारों के बारे में बताते हैं और उन्हें जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।

Advertisements

युवाओं के लिए मोटिवेशनल स्पीकर और लोगो को सही तरीके से जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए कथा वाचक जया किशोरी जी आज लोगो की सबसे पसंदीदा कथावाचक बन चुकी है।

जया किशोरी कोई साधु संत नहीं है, बल्कि एक सामान्य महिला के रूप में भक्तों को कथा सुनाती हैं और सनातन धर्म की महिमा को सभी को समझाती है। बहुत कम उम्र में ही जया किशोरी ने धर्म और कथा वाचन का रास्ता अपना लिया।

इन दिनों जया किशोरी का नाम बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ जोड़ा जा रहा है। कई न्यूज़ और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी एक दूसरे के साथ शादी करने वाले हैं।

हालांकि अफवाहों को लेकर अभी तक किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इन्हीं अफवाहों और दावों के कारण जया किशोरी बागेश्वर धाम सरकार के साथ चर्चा में आ गई हैं।

आज वह एक सेलिब्रिटी बन चुकी है, उनके भजन और उनकी कथाएं सुनने दूर-दूर से लोग आते हैं। youtube पर उनके गाए हुए भजन आपको आसानी से मिल जाएंगे। मुख पर तेज और वाणी में मधुरता लिए जया किशोरी आज की नई पीढ़ी के लिए आदर्श के रूप में हैं।

कौन है जया किशोरी Jaya-Kishori-Biography-in-Hindi

विषय–सूची

कौन है जया किशोरी, जया किशोरी की जीवनी, संक्षिप्त जीवन परिचय(Jaya Kishori Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)जया शर्मा
उपनामजया किशोरी
अन्य प्रसिद्ध नामआधुनिक युग की मीरा बाई
जन्म (Date of Birth)13 जुलाई 1995
जन्म स्थान (Place of Birth)सुजानगढ़ राजस्थान
(भारत)
आयु (Age)27 वर्ष 2023 तक
पिता (Father Name)राधे श्याम शर्मा हरितपाल
माता का नाम (Mother Name)गीता शर्मा हरितपाल
भाई/बहनअज्ञात/चेतना शर्मा
गुरुगोविंद राम मिश्र
स्कूल (School)महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता
शिक्षा (Education)B.Com. स्नातक (कला वर्ग )
व्यवसायआध्यात्मिक वक्ता, कथावाचक, समाज सेवी, कथा वाचक, आध्यात्मिक वक्ता
उम्र (age)28 वर्ष
धर्म (Religion)हिंदु
जाति (Caste)गौड़ ब्राह्माण
वैवाहिक स्थिति (Marital-Status)अविवाहित
नेटवर्थ (Net-Worth)1.5 to 2 करोड़ रुपये

जया किशोरी का प्रारंभिक जीवन

जया किशोरी जी राजस्थान के गांव सुजानगढ़ से संबंध रखती है और वहीं इनकी पैदाइश हुई थी। इनका परिवार गौड़ ब्राह्मण समुदाय से आता है।

कहा जाता है कि जब यह पैदा हुई थी तब कुंडली देखने वाले ज्योतिष दिन के ग्रह नक्षत्रों को देखकर बताया था कि चंद्रवंश में जन्मी यह बालिका बहुत भाग्यशाली है और यह दुनिया भर में प्रकाश फैलाएगी।

किशोरी की जन्म तिथि 13 जुलाई 1995 है। मात्र 28 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक कथा वाचक के रूप में सर्वश्रेष्ठ सफ़लता प्राप्त की है। कथा वाचन के साथ-साथ उन्होंने अपनी शिक्षा भी जारी रखी और आज वह B.com से ग्रेजुएट भी हैं।

जया जी के परिवार में उनके माता-पिता, छोटी बहन और दादा – दादी ,नाना – नानी सभी है। जया किशोरी पर उनके परिवार को बेहद गर्व है। जया जी के गुरु गोविंद राम मिश्र जी ने प्रभावित होकर जया शर्मा  को ”किशोरी” की उपाधि प्रदान की थी ।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

परिवार में भक्तिमय वातावरण का विशेष प्रभाव –

कहते हैं कि बच्चों के चरित्र निर्माण में सबसे ज्यादा भुमिका उनके परिवार और माता-पिता की होती है, जया किशोरी जी पर अपने घर और परिवार के भक्तीमय माहौल का विशेष प्रभाव पड़ा ।

जया किशोरी का परिवार शुरू से ही भगवान के भक्ति में लीन रहने वाला परिवार था, मात्र 6 वर्ष की उम्र से ही जया किशोरी ने जन्माष्टमी के दिन विशेष पूजा विधि सीख ली थी ,और हर जन्माष्टमी वह कृष्ण जी के लिए विशेष पूजा किया करती थी।

उन्होंने शुरुआती पढाई कोलकाता के स्कूल महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी से की। मात्र 9 साल की उम्र में संस्कृत में लिंगाष्ठकम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को कंठस्थ कर लिया था।

 10 साल की थी जया ने सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों भक्तों के मन में अपने लिए खास जगह बनाई। किशोरी जी को आधुनिक युग की मीरा बाई कहा जाता है, कृष्ण भक्ति में लीन जया किशोरी अविवाहित हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

उनका कहना है कि वह अपना जीवन भगवान को समर्पित कर चुकी है और वह सदैव अपने माता-पिता के साथ रहना चाहेंगी। अगर उनका विवाह हुआ तो वह अपने माता-पिता को अपने साथ रखेंगी।

जया किशोरी जी को खाटू श्याम जी पर अटूट विश्वास है, वह हर साल उनके दर्शन करने जाती हैं।

जया जी के प्रसिद्ध भजन–

जया किशोरी जी जब भी भजन गाती है तो सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, वह कृष्ण भक्ति में अधिक लीन होती हैं।

उनके कुछ प्रसिद्ध भजन निम्न है-

  • अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा
  • आज हरी आये विदुर घर
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
  • राधिका गोरी से
  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • मन माखन मेरो चुराय गयो री लिरिक्स

जया किशोरी जी का सबसे प्रसिद्ध भजन –

मीठे रस से भरी री, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे

यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी

ब्रजधाम राधाजू की रजधानी लागे
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे

महारानी लागे, रानी लागे

जया किशोरी जी प्राप्त कर चुकी है कई पुरस्कार –

जया किशोरी जी को  अपने कथा वाचन और समाज सेवा के लिए कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।

  • साल 2016 में जया किशोरी जी को ”आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
  •  इसके बाद उन्हें ”फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन” से सम्मानित करके युवाओं का रोल मॉडल बताया गया।
  • साल 2021 में जया किशोरी जी ने  ”मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर” का खिताब प्राप्त किया ।

जया किशोरी जी के आदर्श विचार (Jaya Kishori Quotes In Hindi)

अपनी कथा के दौरान जया किशोरी जी भक्तों को कई ऐसी बातें बताती हैं जो उनके आम जीवन को बेहद सरल कर देने वाले होते हैं, वह अपने आदर्श विचारों से सदैव सभी को प्रभावित करती हैं।

  • आधे रास्ते से वापस आने का कोई फायदा नहीं हैं क्योंकि वापस पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी होगी, इसलिए बेहतर यही है कि वही आधा रास्ता सोचकर आप मंजिल की ओर बढ़ जाए।
  • लोग कहते हैं कि अच्छे कर्म से स्वर्ग मिलता है, लेकिन अगर माता-पिता की सेवा करो तो धरती पर ही स्वर्ग है।
  • छोटा सा जीवन है, जो अगले ही पल समाप्त होने वाला है, इसलिए हर एक पल को खुशी से जियो। कल तो किसी ने नहीं देखा इसलिए वर्तमान में रहो।
  • यह लोग क्या सोचेंगे ,वह लोग क्या सोचेंगे, अगर आप इससे ऊपर उठकर कुछ सोचेंगे तो सुकून प्राप्त कर लेंगे।
  • केवल वही महान नहीं होता है जो सब जगह जीतता हैं, महान तो वह भी होते हैं जिन्हें यह पता होता है कि कहां पर हारना है।

जया किशोरी जी की कुल संपत्ति (Jaya Kishori Net Worth)

जया किशोरी जी की कुल संपत्ति 3 लाख के लगभग हैं, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है उनके सभी प्लेटफार्म पर अकाउंट हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया किशोरी जी एक कथा वाचन के लिए तकरीबन 9 लाख 50 हज़ार रुपए लेती हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति Net Worth तकरीबन 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपए होगी।

जया किशोरी के सोशल मीडिया अकाउंट्स (Jaya Kishori Social Media Accounts)

1. जया किशोरी You Tube Channel Link >> Iamjayakishori
2.जया किशोरी इंस्टाग्राम अकाउंट >> Instagram ID >> iamjayakishori
3.जया किशोरी ट्विटर अकाउंट >> Twitter ID >> iamjayakishori
4.जया किशोरी ऑफिशियल वेबसाइट >> www.iamjayakishori.com

इन प्लेटफार्म से भी उनकी अर्निंग होती हैं। जया जी भजन कार्यक्रम और कथा वाचन के लिए शुल्क निर्धारित कर रखे हैं,

उनकी फीस कथा के समय और कथा के स्थान पर भी निर्भर करती है। उनकी कथा वचन के लिए न्यूनतम 50 हजार रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपया निर्धारित हैं।  

HomeGoogle News

FAQ

जया किशोरी की शादी किससे हुई है?

पूज्य किशारी जी की अभी तक शादी नहीं हुई हैं।

जया किशोरी की जाति क्या है?

गौड़ ब्राह्मण जाति से है।

जया किशोरी कथावाचन के लिये कितनी फीस लेती हैं।

कथा वाचन के लिए तकरीबन 9 लाख 50 हज़ार

जया किशोरी का कब और जन्म कहां हुआ था।

इनका जन्म राजस्थान के गांँव सुजानगढ़ में दिनांक 13 जुलाई 1995 को एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

जया किशोरी किस तरह की कथा सुनाती हैं।

वह भागवत गीता, सुंदरकाण्ड, नानी बाई मायरो की कथा एवं धार्मिक भजन सुनाती हैं।

जया किशोरी की नेटवर्थ कितनी हैं?

1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपए

इन्हें भी पढ़ें:-

Leave a Comment