15 अगस्त पर शायरी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में, 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी Attitude In Hindi, 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं, 15 August Shayari In Hindi 2024 Swatantrata Diwas Par Shayari Independence Day Status In Hindi Independence Day Shayari In Hindi 2 Line Status in Hindi
Independence Day 2024 Shayari In Hindi: 15 अगस्त का दिन हर साल स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। आज 15 अगस्त 2024 को भारत की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
इन 78 सालों में भारत ने नई-नई उपलब्धियां हासिल की है और आज बड़ी तेजी की के साथ वैश्विक विकास की ओर अग्रसर है।
पिछले कुछ वर्षों से भारतीय स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। आजादी का यह अमृत महोत्सव 78वी वर्षगांठ यानी इस वर्ष तक मनाया जाएगा।
आजादी का अमृत महोत्सव पर्व पर सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम भी चलाई जा रही है जिसके तहत करोड़ों लोगों ने अपनी प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगाई है तथा अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर सेल्फी खींचकर उसे हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड किया है। इस अभियान को लेकर भारतवासियों में एक अलग ही उत्साह है।
स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर संपूर्ण भारत में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इन कार्यक्रमों के संचालन हेतु बेहतरीन शायरी के साथ स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिए जाते हैं। इन कार्यक्रम में भारतीय वीर शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है तथा 15 अगस्त की शायरी द्वारा उनके बलिदान को याद किया जाता है। आज स्वतंत्रता दिवस पर शायरी खूब ढूंढी जा रही है तो हमने सोचा क्यों ना आपको कुछ बेहतरीन शायरियां उपलब्ध कराते हैं जिनके जरिए आप अपने इस स्वतंत्रता दिवस को कुछ खास बना सकें।
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर लोग एक अपने प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं और बधाई देते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर स्टेटस लगाने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग 15 अगस्त पर शायरी की तलाश करते हैं। अगर आप भी 15 अगस्त पर शायरी की तलाश कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में आपको ढेर सारी देशभक्ति शायरियां पढ़ने को मिलेंगी।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर देश भक्ति शायरियों का एक अलग ही महत्व होता है क्योंकि यह शायरियां न केवल आजादी की लड़ाई को जीवन कर हमारे आंखों के सामने रख देती हैं बल्कि शहीदों की श्रद्धांजलि के लिए हमें व्यापक शब्द भी देती है।
इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Shayari On Independence In Hindi) लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में आपको 15 अगस्त की Attitude शायरी 2 Line पढ़ने को भी मिलेगी।
15 अगस्त पर देशभक्ति शायरी (Independence Day Shayari In Hindi)
चांद सूरज से प्यारा वतन है मेरा!
सारी दुनियां से न्यारा वतन है मेरा!
मर मिटेंगे जरुरत पर इसके लिए!
इस जान से भी प्यारा वतन है मेरा!
Happy Independence Day!
मरते मिटते रहेंगे वतन के लिए!
तिरंगा मिलेगा कफन के लिए!
इस पर कभी आंच आने ना देंगे!
हम लड़ते रहेंगे इस वतन के लिए!
Happy Independence Day!
वतन की लाज रखनी है, तिरंगे को बचाना है! वतन पर मर मिटने का, यहां जज़्बा पुराना है!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! वतन के लिए हो कुर्बान वही सच्ची जवानी है! वतन से बेवफा जो होगा उसका खून पानी है!!
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसकी आबरु और अमन के लिए!!
मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए!
Happy 78th Independence Day!
जिनका लहू वतन के काम आता है!
उनके हिस्से में यह मुकाम आता है!!
जब वतन पर शहादत की बात आती है!
तब शहीदों में उनका भी नाम आता है!!
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं!
वतन पर शहीदों को यूं मुकाम मिलेगा, तिरंगे के कफन का इनाम मिलेगा!! Happy Independence Day!
तब तक शहीदों की शहादत का जिक्र आएगा, जब तक हिंदुस्तान आजादी का यह पर्व मनाएगा। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वतन की हिफाजत और इसकी आबरू के लिए! जिएंगे हम सदा इसी की जुस्तजू के लिए!! एक दिन शहीद होकर इसकी खाक में मिल जाएंगे, मां के आंचल में प्यार और तिरंगे का कफन पाएंगे!! 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं!
लहू हमारा एक है, एक हमारी जान है!
इस दुनियां में सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है!
Happy Independence Day!
इन मजहब की दीवारों से!
इनका न कभी बटवारा हो!
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई!
सबको तिरंगा प्यारा हो!!
आज़ादी की 77 वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक्त आएगा तो दिखाएंगे तुम्हें! जान से ज्यादा हम चाहेंगे तुम्हें!! देख लेना मां मेरी शहादत पर! मेरे यह वादे याद आएंगे तुम्हें!! आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
> स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स सुविचार तथा शुभकामना संदेश
> आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध 500 शब्द
> विदेश में पहली बार भारत का झंडा फ़हराने वाली महिला – भीकाजी कामा
हिंदुस्तान में अमन हो तो सुकून है हमें!! वतन की हिफाजत का कुछ यूं जुनून है हमें!! स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृभूमि को करते हैं सिर झुका कर नमन!
हमें जान से भी प्यारा है हमारा वतन!!
Happy Independence Day!
वतन पर जो फिदा होंगे, वही इस मुल्क के खुदा होंगे! Happy Independence Day!
15 अगस्त पर शायरी 2024 (15 August Shayari in Hindi) –
हम जिएंगे मरेंगे वतन के लिए! इस धरती के लिए इस चमन के लिए! Happy Independence Day!
वतन की आबरु रखने वाली!
शहादत की मिसाल कायम है!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आजादी का यह पावन दिन,
हमको जान से प्यारा है!!
इस दुनिया में सबसे अच्छा
हिंदुस्तान हमारा है!!
Happy 78th Independence Day!
आबरू तेरी बदनाम ना हो पाएगी! आजादी की कभी शाम नहीं आएगी!! लाखों बार है धिक्कार उस जवानी पर! जो इस वतन के लिए काम नहीं आएगी!! भारत माता की जय! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी दो लाइन स्टेट्स (Independnce Day Shayari in Hindi 2 Line Status In Hindi)
मुझे मुहब्बत में कुर्बानी की फितरत ही नहीं!
वतन के वास्ते मरना हो तो आवाज़ दे देना!
इस मिट्टी से ना निकलेगी लहू की खुशबू! महक उठेगी जब शहादत की हवा आएगी!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!! इस मिट्टी की मोहब्बत में जो दीवाने हो गए! उन शहीदों की शहादत के अफसाने हो गए!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे तो जिंदगी से बढ़कर अपनी मौत प्यारी है! वतन की खाक में मिलकर सोना हो गया हूं मैं!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! इसकी फजा में जीना इसकी फजा में मरना! हिंदुस्तान मेरा किसी जन्नत से कम नहीं है!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
वतन की आबरू पर बुरी नजरें कौन डालेगा! हमारे मुल्क पर नफरत के है साए डालेगा! जिस देश की सरहद पर निगहबान है आंखें! भला उस मुल्क पर अपनी आंखें कौन डालेगा!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर Attitude शायरी 2024 (Independence Day Attitude Shayari In Hindi) –
अगर संघर्ष होगा तो यह सीना फाड़ देंगे हम! वतन पर आंख डालोगे, तो जिंदा गाड़ देंगे हम!! 15 अगस्त की शुभकामनाएं!
दोस्ती करोगे तो दोस्ती निभाएंगे, दुश्मनी करोगे तो जहन्नुम में पहुंचाएंगे! भारत माता की जय!
हम हिंदुस्तानी उन पूर्वजों के वंशज हैं! जिन्होंने खून से सींचा है अपनी मिट्टी को! भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गरम लहू में खूब उछल रही उबाल है! यहां के नौजवां ही सरहदों की ढाल हैं!! 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी को हमारी हिंदी वेबसाइट हिंदी खोजी जानकारी की ओर से भारतीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
तो दोस्तों आज इस लेख के जरिए हमने आपको 15 अगस्त पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2 लाइन स्टेट्स (Independence Day Shayari In Hindi) के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा!
इन्हें भी पढ़ें-