RIP Junior Mehmood Latest News, Death, Junior Mehmood Biography, Success Story in hindi (कौन है जूनियर महमूद, जीवन परिचय, जूनियर महमूद की फ़िल्में, उम्र, जूनियर महमूद अब कहां है?)
RIP Junior Mehmood Death: बॉलीवुड के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रहे जूनियर महमूद पेट के कैंसर से अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे थे। देर रात 2 बजे 8 दिसंबर 2023 को उनका निधन हो गया। जूनियर महमूद हिंदी सिनेमा के जाने माने प्रसिद्ध हास्य बाल कलाकार रहें। वह मराठी फिल्मों के निर्देशक भी थें। पहली बार उन्हें महमूद अली ने उन्हें जूनियर महमूद कहकर संबोधित किया था। उनका नाम भारतीय फिल्म जगत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। निधन के एक दिन पहले जूनियर महमूद को मिलने के लिए सुपरस्टार जितेंद्र, जॉनी लिवर और उनके बचपन के दोस्त एक्टर सचिन पिलगांवकर आए थे। चलिए मैं आपको जूनियर महमूद Story News Biography जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
विषय–सूची
कौन है जूनियर महमूद (Who is Junior Mehmood)
जूनियर महमूद भारत के जाने-माने अभिनेता, गायक और मराठी निर्देशक है, जिनका असली नाम “नईम सैय्यद” है। इनका जन्म मुंबई शहर में 15 नवंबर 1956 में हुआ था। उन्हे जूनियर महमूद का नाम इसलिए मिला क्योंकि उन्होने भारत के सबसे बड़े हास्य कलाकार “महमूद अली” के साथ काम किया है, जिन्हे किंग ऑफ़ कॉमेडी का ख़िताब दिया गया है।
महमूद अली ने यह नाम उन्हे 1972 में दिया था, जब उन्हे “घर घर की कहानी” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया था। जूनियर महमूद ने सात अलग-अलग भाषाओं की 265 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होने छह मराठी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
जूनियर महमूद की कुछ उल्लेखनीय भूमिकाएं अंजना, फुलबारी, दो रास्ते, फरिश्ता, राजा साहब, लवर्स, कटी पतंग, और सुहाग रात जैसी फिल्मों में देखी जा सकती है। कुछ अन्य फिल्में भी है, जैसे- गीत गाता चल, Journey Bombay to Goa, Jaadu Tona, Jaye toh Jaye Kaha इत्यादि।
जूनियर महमूद का जीवन परिचय (Junior Mehmoodi Biography in Hindi)
पूरा नाम (Real Name) | नईम सैय्यद |
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) | जूनियर मेहमूद |
जन्म (Date of Birth) | 15 नवम्बर 1956 |
जन्म स्थान (Place of Birth) | मुंबई, भारत |
आयु(Age) | 67 (वर्ष) |
मृत्यु (Death) | 8 दिसंबर 2023 |
मृत्यु का कारण | कैंसर की बीमारी |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
पेशा | मराठी फिल्म निर्देशक, अभिनेता |
धर्म (Religious) | इस्लाम |
जाति (Cast) | क्षत्रिय |
पत्नी | नैमा सैय्यद |
पुत्र | हसनैन सैय्यद |
जूनियर महमूद कैसे बने महंगे चाइल्ड स्टार (Junior Mehmood Story Biography)
जूनियर महमूद का जन्म मुंबई की वडाला रेलवे कालोनी में हुआ था। उनके पिता का नाम मसूद अहमद सिद्दीकी है, जो इंजन ड्राइवर का काम करते थे। उनके परिवार में कुल 6 भाई बहन है, जिसमें से महमूद जी तीसरे नंबर पर है। महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था।
मुंबई फिल्मों की नगरी है, जहां हर कोई एक्टिंग करने का शौक रखता है। नईम के बड़े भाई मोहम्मद बिलाल फिल्मों में स्टिल फोटोग्राफी करते थे। उन्ही की मदद से सैय्यद पहली बार एक शूटिंग में गए थे। नईम शूटिंग को चुपचाप देख रहे थे। उस समय ‘कितना नाज़ुक है दिल‘ फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
उस फिल्म में एक बाल कलाकार था, जो बार-बार अपनी लाइने भूल रहा था, तब नईम के मुंह से अंजाने में निकल गया कि, ‘अमां, इतनी सी लाइन नहीं बोल पा रहा और आ गया एक्टिंग करने।’ इसके बाद निर्देशक ने वो लाइने नईम को बोलने के लिए कही, और नईम ने सारी लाइने अच्छे से बोल दी। उस समय नईम आठ साल का था, और उसे एक्टिंग के पांच रुपये मिले, जो बहुत बड़ी रकम थी।
इसके बाद नईम जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम करने लगे। तभी उन्हे ‘सुहागरात’ फिल्म में महमूद अली के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म के दौरान वे काफी गुल-मिल गए। इसके नईम उनकी बेटी जिन्नी के जन्मदिन की पार्टी में गए, जहां उन्होने ‘काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ गीत पर डांस किया।
नईम के डांस से वे काफी खुश हुए, और उन्हे अपने साथ रख लिया। और फिर उनका नाम जूनियर महमूद पड़ा। इसके बाद उन्होने काफी फिल्मों में काम किया, जैसे- ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतं, हाथी मेरे साथी आदि। इसके बाद उन्होने कई मराठी और हिंदी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया।
जूनियर महमूद ने बाद में कई टीवी शॉ में भी काम किया, और आखिरी बार ‘तेनाली रामा’ के टीवी शॉ में काम किया। और आज वे कैंसर जैसी बीमारी से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे है।
कैंसर की 4-स्टेज में जूनियर महमूद (Junior Mehmood Health Update)
जूनियर महमूद ने आखिरी बार 2019 में ‘तैनाली रामा‘ के टीवी शॉ में काम किया था। उन्हे दो महिने बाद अपने पेट में कैंसर के बारे में पता चला था। उन्होने दो महीने तक बीमार रहने के बाद टेस्ट करवाएं, जिसमें पता चला कि जूनियर महमूद की आंत में ट्यूमर है, और लीवर एवं फेफड़ो में कैंसर फैल गया है।
इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए, लेकिन तब तक उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। उनका कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच चुका था, जो कि काफी गंभीर स्थिति थी। डॉक्टर ने बताया था कि उनकी बहुत जल्दी सर्जरी की की जाने वाली थी, हालांकि महमूद जी के पास अब सिर्फ 40 दिन बचे है, और कुछ दिन बीत चुके हैं।
अब जूनियर महमूद अपने घर पर ही उन्होने अपने जिगरी यार जितेंद्र और बच्चपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी।
जूनियर महमूद से मिलने आए सुपरस्टार जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर
जूनियर महमूद की इच्छा के लिए जितेंद्र कपूर और सचिन पिलगांवकर उनके घर पर पहुंचे। उनकी ऐसी गंभीर स्थिति को देखकर जितेंद्र की आंखे नम हो गयी। जूनियर महमूद ने जितेंद्र कपूर के साथ सुहागरात, परिवार, विश्वास, कारवां और अपना बना लो जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। इसलिए जितेंद्र उनके काफी जिगरी दोस्त है।
इसके अलावा सचिन पिलगांवकर उनके बच्चपन के दोस्त है। उन्होने जूनियर महमूद का हालचाल वीडियो कॉल पर पूछा था। इसके बाद वे उनसे मिलने के लिए भी आए। उन्होने ट्वीट करके सभी से अनुरोध किया कि वे उनके बच्चपन के दोस्त जूनियर महमूद के लिए प्रार्थना करे।
जॉनी लीवर और राजू श्रेष्ठा भी मिलने पहुंचे
कुछ दिन पहले जूनियर महमूद से मिलने के लिए जॉनी लीवर और मास्टर राजू यानी राजू श्रेष्ठा भी आए थे। उन्होने भी अपने फैंस से जूनियर महमूद के लिए दुआ मांगी।
इसके अलावा भी जूनियर महमूद से मिलने के लिए अनेको बड़े-बड़े सुपस्टार आए। सभी ने जूनियर महमूद के लिए अपने फैंस से दुआ मांगी।
FAQ
जूनियर महमूद की उम्र क्या है?
67 वर्ष
जूनियर महमूद का असली नाम क्या है?
“नईम सैय्यद”
जूनियर महमूद के पिता का नाम क्या है?
मसूद अहमद सिद्दीकी
जूनियर महमूद किस बिमारी से ग्रस्त है?
लीवर में कैसर की बीमारी
जूनियर महमूद का निधन कब हुआ?
8 दिसंबर 2023 रात्रि 2 बजे
इन्हे भी पढ़ें-