Advertisements

Google Gemini क्या है?: गूगल ने लॉन्च किया दुनियां का सबसे स्मार्ट AI, अब ChatGPT का क्या होगा?

गूगल जेमिनी क्या है? Google Gemini क्या है? (Google Gemini AI Special Features, Better than Human, google gemini ai vs bard, gemini vs chtgpt, How to use Gemini)

Google Gemini Ai Launched: गूगल ने Artificial Intelligent की तरफ आगे बढ़ते हुए दुनिया का सबसे स्मार्ट AI यानी Google Gemini को लॉन्च कर दिया है, जो बिल्कुल इंसानों की तरह सोच सकता है और जवाब दे सकता है। अगर आप हॉलीवुड मूवी का शौक रखते है, तो आपने Marvel की मूवी जरूर देखी होगी, जिसमें आयरन मैन यानी टोनी स्टार्क के पास जारविस AI होता है। गूगल Gemini भी कुछ-कुछ जारविस AI की तरह ही एक टूल है।

Advertisements

अगर हम ChatGPT की बात करें तो चैटजीपीटी अब गूगल Gemini से पीछे आ गया है, क्योंकि Gemini एक Multimodal AI है, जो LLM यानी लार्ज लैंवेज मॉड्यूल पर काम करता है। Gemini टूल ChatGPT से कई कदम आगे है।

Gemini को लॉन्च करते हुए Google DeepMind के CEO Demis Hassabis ने कहा कि यह टूल AI मॉडल्स के डेवलपमेंट में एक बहुत बड़ा कदम है, जो गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को प्रभावित करेगा। यानी Gemini का Use हमें गूगल के तमाम प्रोडक्ट्स में देखने को मिलेगा।

What is Google-Gemini-AI-kya-hai

चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Google Gemini Ai क्या है, और Gemini का फ्यूचर क्या है?

Google Gemini क्या है?

गूगल ने हमेशा AI Development में सबसे आगे रहने की कोशिश की है, लेकिन OpenAI के ChatGPT ने को गूगल को पीछे कर दिया। हालांकि चैटजीपीटी के तुरंत बाद गूगल ने इस साल की शुरूआत में Bard AI को लॉन्च किया, लेकिन बार्ड ज्यादा Successful Ai Model नही था। पूरी दुनियां में चैटजीपीटी का बोलबाला चल रहा था।

लेकिन अब Google ने इंसानों की तरह सोचने वाला AI Gemini लॉन्च कर दिया है। Google Ai Gemini क्या है, यह एक मल्टीमॉडल टूल है, जो Text, Code, Audio, Image और Video को समझ सकता है और उन्हे ऑपरेट कर सकता है। यह केवल Information देने तक ही सीमित नही है, जबकि ChatGPT फिलहाल वीडियों पर काम नही कर सकता है।

गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet ने AI रिसर्च यूनिट DeepMind और Google Brain को एक साथ मिलाकर Google DeepMind Unit बनाई थी। और इस यूनिट ने पहला AI मॉडल Gemini के रूप में लॉन्च किया। इस मॉडल को खास तरह से डेवलप किया गया है, जिसमें मल्टीमॉडल की कई खुबिया हैं।

Google DeepMind के फाउंडर और सीईओ Demis Hassabis ने बताया, कि Gemini Artificial Intelligent की तरफ एक बहुत बड़ा कदम है। यह एक सॉफ्टवेयर का स्मार्ट पीस होने के साथ हमारे लिए एक एक्सपर्ट हेल्पर और असिस्टेंट की तरह उपयोगी है।

Google Ai Gemini Launched हो चुका है, हालांकि यह अभी सीमित लोगों के लिए उपलब्ध है, क्योंकि इसका अभी तक सेफ्टी चेक पूरा नही हुआ है। गूगल ने इसकी क्षमताओं को दिखाने के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि Gemini चीज़ो को देखकर उन्हे समझ सकता है और ऑपरेट कर सकता है।

Google Gemini के तीन वेरिएंट

गूगल ने Gemini को तीन अलग-अलग वर्जन में लॉन्च किया है। इसका सबसे छोटा वर्जन Nano है, जो एंड्रॉइड डिवाइस में ऑनलाइन और ऑफलाइन काम कर सकता है। इसका एक Gemini Pro वर्जन भी है जो गूगल के तमाम AI सर्विसेस में देखने को मिलेगा। इस वर्जन को Bard के साथ भी जोड़ा जाएगा, जिससे आप Bard को और भी ज्यादा अच्छे से यूज कर सकते है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

इसके बाद इसका तीसरा सबसे बड़ा वर्जन Google Gemini Ultra है, जो उन तमाम AI कैपेबिलिटी से लैस है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते है। यह काफी पावरफुल AI टूल है, जो इंसानों की तरह सोच सकता है। इसे डेटा सेंटर और एंटरप्राइसेस एप्लिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है।

Gemini का अल्ट्रा वर्जन Large Language Model (LLM) पर आधारित है। यह मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग में इंसानों से बेहतर काम करता है, जैसे- मैथ, फिजिक्स, हिस्ट्री, लॉ, मेडिकल और एथिक्स को समझना। इसे अगले नए साल के शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari

कौन लोग Gemini को यूज कर पाएंगे

गूगल ने Gemini को लॉन्च कर दिया है, जिसे आप तमाम प्लेटफॉर्म पर इसे एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि Gemini Ultra अभी सीमित लोगों के लिए उपलब्ध है, क्योंकि इसकी सेफ्टी चेकिंग पूरी नही हुई है। वैसे Gemini Pro और Nano को आप यूज कर सकते है।

Gemini Pro को bard में इंटीग्रेड किया गया है, जिसे आप Bard में यूज कर सकते है। इसके लिए आपको Google Bard की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है। इसके बाद आप Gemini Pro फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

इसके अलावा Gemini Nano वर्जन को आप Google Pixel 8 Pro में यूज कर सकते है। इस वर्जन को आने वाले समय में सभी एंड्रॉइड मोबाइल में उपलब्ध करवाया जाएगा।

Gemini की कुछ ख़ास बातें

Gemini एक एडवांस एआई मल्टीमॉडल टूल है, जो केवल इंफॉर्मेशन देने तक सीमित नहीह है। यह टूल टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज, कोड, और वीडियो को समझ सकता है, और उन्हे ऑपरेट कर सकता है। यह टूल वीडियों की मदद से किसी भी एक्टिविटी को समझ सकता है और उसका सही जवाब दे सकता है।

गूगल के एक वीडियो में इस टूल के उपयोग को प्रैक्टिकल करके बताया गया है। उसमें एक प्रेक्टिकल बताया गया कि वीडियो रिकॉर्ड में कुछ कप रखे हुए है, जिसमें से एक कप के नीचे कागज रखा जाता है। इसके बाद Gemini को पूछा जाता है कि कागज किसके नीचे है तो Gemini सही जवाब देता है।

इसी तरह और भी कई प्रैक्टिकल किए गए, जिसमें Gemini ने इंसानों की तरह सोचकर सही जवाब दिया। इससे हम अंदाजा लगा सकते है कि Gemini बिल्कुल इंसानों की तरह सोचता है, और यह AI के लिए बड़ा कदम है।

Gemini Ai में मैथ, फिजिक्स, हिस्ट्री, लॉ, मेडिकल और एथिक्स जैसे 57 विषयों को शामिल किया गया है। इसके अलावा यह कोडिंग भी करता है।

Gemini का फ्यूचर क्या है?

जिस प्रकार से गूगल ने अपने विडियो में Gemini AI के बारें में बताया है। उसके आधार पर हम आसानी से आने वाले कल में इसके उपयोग की कल्पना कर सकते है।

यदि आपने Marvels की iron movie देखी है तो आपको पता होगा कि उस फिल्म के नायक टॉनी स्टार्क के पास भी जारवि नाम का AI होता है। जो उसके सभी कार्यो को बङी आसानी से कर लेता है।

Google Gemini के लेटेस्ट विडियो के आधार पर हम कह सकते है कि यह जारविस जैसा ही एक AI टूल है। जो आपके इशारे से आपके सभी कार्यो को कर सकता है और यह संभव है कि भविष्य में इसके बेहतर वर्जन में जारविस जैसे फीचर्स उपलब्ध हो।

ChatGPT vs Google Gemini पावरफुल कौन

ChatGPT4 और Gemini में से सबसे पावरफुल कौन है? इसके बारें में अभी तक कुछ ज्यादा नही कहा जा सकता है क्योंकि अभी  इस टूल को इस्तेमाल नही किया गया है।

लेकिन गूगल के प्रोमो और लेटेस्ट विडियो के आधार पर यह कहा जा सकता है कि Gemini ChatGPT-4 से एक कदम हो सकता है।

क्योंकि इसके पास विडियो को देखकर समझने की क्षमता है। ये अधिक फेक्सिबल है और यह बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है।

इसके अलावा यह Gemini के उपयोगकर्ता के लिए फ्री है जबकी Chat GPT के यूजर्स के लिए यह paid है। इनके अलावा कई ऐसे पॉइंट्स है, जिसमें यह AI Tool ChatGPT से बेहतर लगता है।

HomeGoogle News

Leave a Comment