Advertisements

Open AI Gpt 4 क्या है? Gpt 4 के नए फीचर्स Chat Gpt से कैसे अलग है? | New Advance Feature of Open AI GPT 4 in Hindi

Chat Gpt 4 Kya Hai? Gpt 4 In Hindi, New Advance Feature of GPT 4 (Chat Gpt 4 क्या है? Gpt 4 के नए फीचर्स Chat Gpt से कैसे अलग है?)

Chat Gpt के आते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में होड़ सी मच गई है। एक तरफ़ जब गूगल कंपनी ने Chat Gpt का मुकाबला करने के लिए Bard AI Chatbot लांच करने की घोषणा कर दी है तो वहीं Open AI कंपनी ने इस मुकाबले को जीतने के लिए चैट जीपीटी का एक नया वर्जन लांच कर दिया है।

Advertisements

आपको बता दें कि हाल ही में Open AI कंपनी ने चैट जीपीटी का एक नया मल्टीमॉडल वर्जन लांच किया है जिसका नाम ‘GPT- 4’ है।

अब Chat Gpt केवल टेक्स्ट (Text) तक ही सीमित नहीं बल्कि यह Image को भी इनपुट के तौर पर स्वीकार कर सकता है।

केवल इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ चैट जीपीटी का नया वर्जन Gpt-4 लांच किया गया है। तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि Gpt 4 क्या है? कैसे काम करता है? Gpt 4 Chat Gpt से कैसे अलग है? (Open AI GPT 4 In Hindi)

अगर आप जानना चाहते हैं कि चैट Chat Gpt से पैसे कैसे कमाए? तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Open-AI-Gpt-4-kya-hai-new-advance-features-in-hindi

Chat Gpt 4 क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Chat GPT 4 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक बड़ा और पावरफुल मल्टीमॉडल है जिसमें कुछ नए और बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं।

GPT- 4 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का एक ऐसा मल्टीमॉडल संस्करण है जो Open AI Chat Gpt के पुराने संस्करण से ज्यादा सटीक, रचनात्मक और भरोसेमंद है।

Chat Gpt का पुराना वर्जन केवल 3,000 शब्दों तक ही क्रिएटिव रिस्पांस देने में सक्षम था। जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का यह नया मॉडल 25,000 से भी अधिक शब्दों को जनरेट करने में सक्षम है।

विश्वसनीय उपयोगकर्ताओं का अनुभव कहता है कि जीपीटी-4 का नया संस्करण चैट जीपीटी के पुराने संस्करण से ज्यादा सटीक जवाब देता है। यानी कि Chat GPT का यह मल्टीमॉडल Chat Gpt Versions से ज्यादा भरोसेमंद है।

GPT 4 के नए फीचर्स –

Chat Gpt का पुराना मॉडल टेक्स्ट को इनपुट के रूप में स्वीकार करता था। हालांकि GPT 4 इमेज को भी एक इनपुट के तौर पर स्वीकार कर सकता है और कैप्शन जनरेट करके दे सकता है। दावा किया जा रहा है कि चैट जीपीटी का यह नया वर्जन कई बीमारियों के लिए इलाज और दवाईयां भी बता सकता है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यह वर्जन बीमारी से संबंधित दवा और इलाज दोनों के बारे में बता सकता है। केवल इतना ही नहीं Gpt 4 का यह नया संस्करण शरीर पर पड़ने वाले दवा के प्रभाव की व्याख्या भी कर सकता है।

कहा जा रहा है कि चैट जीपीटी के इस नए संस्करण GPT 4 में इमेज इनपुट का इस्तेमाल करके फ्रिज में बची हुई सामग्रियों से नई रेसिपी तैयार करने का सुझाव भी प्राप्त किया जा सकता है।

Gpt 4 का इस्तेमाल कैसे करें?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी का यह वर्जन केवल सब्सक्राइबर उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध है।

अगर आप चैट जीपीटी के इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको $20 चुका कर चैट जीपीटी की मेंबरशिप लेनी होगी।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

GPT 4, ChatGpt से कैसे अलग है? (How is difference between GPT 4 or ChatGpt)

Open AI की मानें तो GPT 4 संस्करण Chat GPT के पुराने संस्करण की तुलना में अधिक विश्वसनीय और सटीक है।

कई बार चैट जीबीटी सवालों के गलत जवाब भी दे देता है। लेकिन अगर बात की जाए GPT 4 की तो इस संस्करण में गलत जवाब की गुंजाइश कम है क्योंकि यह बृहद मल्टीमॉडल के तौर पर तैयार किया गया है।

Gpt 4, Chat Gpt के मुकाबले 25,000 शब्द सीमा तक प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। इसीलिए यह Chat Gpt की तुलना में आपके साथ लंबी बातचीत की सुविधा प्रदान करता है।

Chat Gpt 3 और Chat Gpt 3.5 केवल टेक्स्ट को इनपुट के तौर पर स्वीकार करने में सक्षम थे। हालांकि अब इस नए वर्जन में इमेज को भी इनपुट के तौर पर स्वीकार करने की सुविधा दे दी गई है।

Chat GPT की इस नई तकनीकी संस्करण के आते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाजार में Open AI की पकड़ मजबूत हो गई है। हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि Chat Gpt कब तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अपनी पकड़ बरकरार रखता है।

क्योंकि गूगल जैसी दिग्गज तकनीकी कंपनियां भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

तो दोस्तों आज इस लेख के जरिए हमने जाना कि Gpt 4 क्या है? Gpt 4 के नए फीचर्स Chat Gpt से कैसे अलग है? (Open AI GPT 4 In Hindi) उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।

HomeGoogle News

इन्हें भी जानें:-

Leave a Comment