Advertisements

Hanshraj Raghuwanshi Biography: हंसराज रघुवंशी की जीवनी जन्म, परिवार, करियर, जीरो से हीरो बनने तक का सफर यहां देखें

Hanshraj Raghuwanshi Biography In Hindi, हंसराज रघुवंशी का जीवन परिचय, हंसराज रघुवंशी का जन्म, परिवार, शादी, करियर,Hanshraj Raghuwanshi Hit Song, हंसराज रघुवंशी के जीवन से संबंधित संपूर्ण जानकारी यहां देखें।

Hanshraj Raghuwanshi Biography in Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ सिंगर के गाने काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही गायको में से एक लोकप्रिय सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी भी हैं। हंसराज रघुवंशी उन गायको में से एक है जो भजन गीत गाते हैं। इनकी आवाज में इतनी मधुरता है कि इनके हर एक भजन को लाखों दर्शक बहुत ही चाव से सुनते हैं।

Advertisements

हंसराज रघुवंशी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक अपने भजन पहुंचाते हैं। इनका एक भजन “मेरे भोला हैं भंडारी” काफी ज्यादा वायरल हुआ था और आज भी लोगों के जुबान पर यह भजन रहता है। हंसराज रघुवंशी विशेष करके भगवान भोलेनाथ जी के भजन गायन के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

आज के इस लेख में हम बाबा हंसराज रघुवंशी का जीवन परिचय (Hanshraj Raghuwanshi Biography) लेकर आए हैं जिसमें हंसराज रघुवंशी के प्रारंभिक जीवन, इनकी शिक्षा से लेकर इनके करियर के बारे में जानेंगे।

Hanshraj Raghuwanshi Biography
Hanshraj Raghuwanshi Biography

विषय–सूची

Hanshraj Raghuwanshi Biography in Hindi: हंसराज रघुवंशी के बारे में संक्षिप्त जानकारी

नामहंसराज रघुवंशी
पेशासिंगर
जन्म 18 जुलाई 1992
जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश
जाति हिंदू 
राष्ट्रीयता भारतीय 
शिक्षाग्रेजुएट 
स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेज लक्ष्मण सिंह मेमोरियल 
पिताप्रेम रघुवंशी
मातालीला रघुवंशी 
वैवाहिक जीवन विवाहित
पत्नीकोमल सकलानी
सुपरहिट भजनमेरा भोला हैं भंडारी 
Net Worth $15.4k

बाबा हंसराज रघुवंशी का प्रारंभिक जीवन (Hanshraj Raghuvanshi Early Life)

हंसराज रघुवंशी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। इनका जन्म 18 जुलाई 1992 को हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम रघुवंशी है वहीं इनकी माता का नाम लीला रघुवंशी है। इनका एक भाई और एक बहन है। भाई का नाम मनजीत रघुवंशी है जो कि पेशे से एचडीएफसी बैंक में बतौर BDR के पद पर काम करते हैं। इनकी बहन का नाम सीमा रघुवंशी है।

हंसराज रघुवंशी का वैवाहिक जीवन (Hanshraj Raghuvanshi Marital Status)

हंसराज रघुवंशी की पत्नी का नाम कोमल सकलानी है। साल 2017 में यह कोमल सकलानी से मिले थे और उसी समय से कुछ वर्षों तक ये एक दूसरे को डेटिंग करते रहे। उसके बाद अंत: दोनों ने शादी कर ली। हंसराज रघुवंशी की पत्नी कोमल सकलानी भी म्यूजिक वीडियो में काम करती हैं। यह दोनों एक साथ म्यूजिक वीडियो बाबुल में नजर आए थे।

हंसराज रघुवंशी की शिक्षा (Hanshraj Raghuvanshi Education)

हंसराज रघुवंशी की प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई थी। इसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए महाराज लक्ष्मण सिंह मेमोरियल कॉलेज सुंदर नगर में एडमिशन कराया। वैसे बाबा हंसराज रघुवंशी पढ़ाई में काफी अच्छे थे लेकिन बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे जिसके कारण घर की अचानक से खराब आर्थिक स्थिति के कारण इन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। 

Also Read This: स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, जयंती 2024 व अनमोल वचन

हंसराज रघुवंशी का करियर (Hanshraj Raghuvanshi Career)

हंसराज रघुवंशी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर दिल्ली काम के लिए चल गए। लेकिन वहां पर बहुत जगह पर इंटरव्यू देने के बावजूद उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिली जिसके बाद वे अपने घर लौट आए और फिर इन्हें यहीं पर अपने ही कॉलेज के कैंटीन में काम मिल गया।

बाबा हंसराज रघुवंशी को बचपन से गाने का काफी ज्यादा शौक था। भगवान शिव जी के बहुत बड़े भक्त हैं जिसके कारण कैंटीन में काम करने के दौरान अक्सर भगवान शिव जी के भजन गुनगुनाया करते थे। एक बार कैंटीन में काम करने के दौरान जब हंसराज रघुवंशी भजन गुनगुना रहे थेl

तब उसी कॉलेज के एक स्टूडेंट ने उनसे कहा कि आज बहुत अच्छा भजन गाते हैंl आपको अपने भजन को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड करना चाहिए। हंसराज रघुवंशी ने उस स्टूडेंट के सलाह पर खुद का यूट्यूब चैनल खोला और अपना भजन रिकॉर्ड करके अपने चैनल पर अपलोड किया। 

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

लेकिन पॉलिसी वायलेशन के कारण यूट्यूब से उनका वीडियो डिलीट कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने फिर से अपना वीडियो रिकॉर्ड करके डाला लेकिन एक बार फिर पॉलिसी वायलेशन के कारण यूट्यूब ने उनका वीडियो डिलीट कर दिया।

इस तरीके से जब लगातार तीन बार हुआ तब हंसराज रघुवंशी ने एक किसी स्टूडियो के साथ अपने गाने को कोलैबोरेट कियाl जिसके बाद उस स्टूडियो के थ्रू उनका गाना यूट्यूब पर अपलोड होने लगा।

इस तरीके से अब यूट्यूब ने उनके गाने को डिलीट नहीं किया और उनका हर एक भजन लोगों को धीरे-धीरे बहुत ही पसंद आने लगा। उन्होंने यूट्यूब पर साल 2016 में बाबा जी सॉन्ग गया था और यही उनके गाने के करियर का पहला शुरुआत था।

Hanshraj Raghuwanshi First Song Response: हंसराज रघुवंशी के पहले गाने को नहीं मिला था अच्छा रिस्पांस

हालांकि हंसराज रघुवंशी के पहले गाने पर लोगों का ज्यादा रिस्पांस नहीं आया। उसके बाद में शिमला वे शिमला चले गए और वहां पर एक डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने लगे। उस दौरान इन्होंने अम्मा जी गाना गया। उस गाने पर भी ज्यादा कुछ रिस्पांस नहीं मिला।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

उसके बाद साल 2018 में इन्होंने छोटी लड़कियों पर आधारित गाना “बाबुल” गाया। यह गाना लोगों को पसंद आया जिसके बाद लोगों ने इन्हें नोटिस करना शुरू किया। उसी साल उन्होंने “फकीरा” और “कसोल” नामक गाना रिलीज किया।  

सोशल मीडिया लिंक

Social Media AccountsLinks
Instagrambaba_hans_raghuwanshi
FacebookHansrajraghuwanshiBaba
Twitterraghuwanshibaba
YoutubeHansraj Raghuwanshi

हंसराज रघुवंशी का सबसे हिट सॉन्ग (Hanshraj Raghuvanshi Hit Song)

वैसे हंसराज रघुवंशी के सारे गाने धीरे-धीरे काफी फेमस होने लगे। लेकिन उनके ज्यादातर भोलेनाथ के ऊपर गाए गए गाने ज्यादा सुपरहिट रहे हैं। हंसराज रघुवंशी बबा शीव के बहुत बड़े भक्त हैं और उनके ज्यादातर गाने भोलेनाथ जी पर होने के कारण इन्हें लोग प्यार से बाबा हंसराज के नाम से बुलाते हैं।

यूं तो इन्होंने यूट्यूब पर कई सारे गाने गाकर अपलोड किए लेकिन 23 फरवरी 2019 को इन्होंने “मेरा भोला है भंडारी” पहला हिमाचली गीत गाया था। यह गाना रिलीज होते ही एक सप्ताह में यूट्यूब पर 7 मिलियन व्यूज इस गाने ने पार कर लिए थे।

यह गाना हंसराज रघुवंशी के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था जिससे इन्होंने बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की। 2019 के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही इन्होंने “शंकरा” नाम से  एक गाना रिलीज किया था। वह गाना भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था।

हंसराज रघुवंशी से जुड़ा विवाद (Hanshraj Raghuvanshi Controversy)

हंसराज रघुवंशी ने 25 दिसंबर 2018 को “गांजा गांजा” शीर्षक से एक गाना गया। वह गाना रिलीज होते ही यह काफी ज्यादा विवादों में घिर गए थे। लोगों ने इन्हें ट्रोल किया। इन पर नशीली चीजों के सेवन के लिए लोगों को प्रेरित करने का आरोप भी लगा।

बाबा हंसराज रघुवंशी अपने गाने खुद ही लिखते हैं और गाते हैं। इनके द्वारा लिखे गए अब तक के सभी महादेव के भजन सुपरहिट रहे हैं। यूट्यूब पर बाबा हंसराज रघुवंशी के भजन काफी ज्यादा सुने जाते हैं।

हमें उम्मीद है कि आज के इस लेख में बाबा हंसराज रघुवंशी के जीवन परिचय(Hanshraj Raghuwanshi Biography) को पढ़कर आपको इनसे जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

FAQ

हंसराज रघुवंशी की पत्नी का क्या नाम है?

बाबा हंसराज रघुवंशी की पत्नी का नाम कोमल सकलानी है जिनसे यह 2017 में मिले थे। नवरात्रि की पवित्र मौके पर इन्होंने कोमल सकलानी से शादी की थी।

हंसराज रघुवंशी कहां के रहने वाले हैं?

हंसराज रघुवंशी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

हंसराज रघुवंशी किसके लिए प्रसिद्ध है़?

हंसराज रघुवंशी अपने शिव भजन के लिए काफी प्रसिद्धि हैं। इनका “मेरा भोला है भंडारी” भजन काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

हंसराज रघुवंशी ने कौन से गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?

हंसराज रघुवंशी ने बॉलीवुड फिल्म “पल पल दिल के पास” से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किए थे।

हंसराज रघुवंशी कौन से जाति से हैं?

हंसराज रघुवंशी अरोड़ा खत्री समुदाय से हैं जो भगवान राम के वंशज माने जाते हैं।

हंसराज रघुवंशी के प्रमुख गाने कौन-कौन से हैं?

कसोल, फकीरा, बाबुल, गंगा किनारे, पर्निदा, शिमला गर्ल, बाबा जी, ढुदू नाचेया आदि हंसराज रघुवंशी के द्वारा गाए गए गाने हैं।

Leave a Comment