2023 Happy New Year Wishes in hindi, Happy New Year 2023 Quotes in hindi, Status, 31st December Goodbye Quotes In Hindi, Happy New Year Wishes for 2023, Happy New Wishes in Advance
Happy New Year 2023 Wishes & Quotes in hindi: Happy New Year 2023 Wishes 1 जनवरी को हर साल ईसाई नववर्ष का त्यौहार मनाया जाता है। भले ही यह त्यौहार किसी धर्म विशेष का हो लेकिन सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर हर साल इस त्यौहार को मनाते हैं और अपनों के बीच खुशियां बांटते हैं।
2022 तो लगभग बिल्कुल खत्म नहीं हो चुका है और नया साल 2023 अब दरवाजे पर दस्तक देने ही वाला है। पुराने साल के साथ हम सब की कुछ ना कुछ यादें जुड़ी होंगी। उनमें से कुछ यादें हसीन और सुखद होंगी तो कुछ तकलीफ देने वाली। लेकिन तकलीफ देने वाली पुरानी यादों से निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि नए साल के नए रंगों में रंग जाने की जरूरत है ताकि इस साल हर लम्हा हर घड़ी नई और सुखद यादें इकट्ठा हो।
आज इस लेख के जरिए हम आपको Happy New Year 2023 Quotes In Hindi के बारे में बताने वाले हैं जिनके जरिए आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और प्रिय जनों को नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। तो चलिए 2023 Happy New Year Wishes in Hindi के जरिएपुराने साल की कई सारी हसीन और पुरानी यादें ताज़ा करते हैं और अपने करीबी लोगों को हैप्पी न्यू ईयर 2023 की शुभकामनाएं देते हैं।
नववर्ष पर शुभकामना संदेश, सुविचार, कोट्स (Happy New Year 2023 Wishes in Hindi, Happy New Year Quotes, SMS Massage hindi)
शाखों पर सज रहे हैं नए पत्तों के श्रृंगार, चारों ओर फैली है बसंत की बहार। आ रहा है देखो नए साल का त्यौहार, मिलके चलो बांटले गम खुशी और प्यार।
गम की परछाइयां छू ना पाए, खुशियों से झोली भर जाए। मेरी तरफ से आपको, नए साल की शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स, सुविचार, अनमोल वचन हिंदी में (Happy New Year Quotes in hindi)
दुख के लम्हे छू ना पाए, खुशहाली बढ़ती ही जाए। प्यार भरे जीवन में सबके, नया सवेरा सबका है। नए साल की नई उमंगे, चलो खुशी से नाचे गाएं। एक दूजे को गले लगा कर, अबकी नया साल मनाएं।
कुदरत का दस्तूर यही है, ईश्वर को मंजूर यही है। नए साल में नई पहल हो, हर आज से अच्छा कल हो।
जो बीत गया सो बीत गया, अब उसका नहीं मलाल। आगे जो है आने वाला, उसका करो ख्याल। मेरी तरफ से मुबारक हो, आपको नया साल।
हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में (Happy New Year Quotes in hindi)
साल बदलेगा, मत बदलिएगा, हमेशा सच की राह चलिएगा। मस्त घटा है छाई, चारों ओर पुरवाई। नवजीवन की रुत आई, नववर्ष की बधाई।
नया साल लेकर के आए जीवन में नया उजाला, इस चाबी से खुल जाए किस्मत का हर ताला। क्या मांगे आपके हक में आपका चाहने वाला, दुआ यही है सदा आपको खुश रखे ऊपरवाला।
तारीख बदल रही है साल बदल रहा हैं लेकिन आप मत बदलिएगा, खुशियां वक्त सब नया चाहिए लेकिन आप वही पुराने आप।
Happy New Year Quotes in hindi साल आते हैं, साल जाते हैं, लोग रोते हैं, मुस्कुराते हैं। एक ही सिलसिला तो चलता है, याद रखें या भूल जाते हैं। चलो हम बांटते हैं गम अबकी, कुछ नया साल यूं मनाते हैं।
नए साल के साथ नए दौर की शुरुआत होती है। इस दौर में कई नए लोगों से मुलाकात होती है। कुछ नए लोग अपने बन जाते हैं, कुछ अपने लोग नए बन जाते हैं। कुछ यादें धुंधली हो जाती है, कुछ बातें अक्सर याद आती है। जीवन के कुछ पन्ने वक्त की स्याही से भर जाते हैं, तो वहीं कई पन्नों पर कुछ अधलिखा ही छूट जाता है। कई कोरे पन्ने होते हैं जिन पर कुछ लिखने की तलब होती है तो कुछ खाली जगह भी होती है जहां नए पन्ने जोड़े जा सकते हैं। जीवन की किताब कुछ इसी तरीके से लिखी जाती है!
Happy New Year 2023! पुराने साल के साथ बहुत सी पुरानी यादें जुड़ी होती है। नया साल आ तो जाता है लेकिन पुराने साल के साथ ही कई सारी पुरानी यादें दफ्न हो जाती हैं। इन यादों में या तो खुशबू होती है या तो दुर्गंध। अच्छी यादों से खुशबू निकलती है जिससे आने वाला पूरा जीवन महकता है तो वहीं कुछ डरावनी यादों से दुर्गंध आती रहती है। एक ऐसी दुर्गंध जो आज की महक में कहीं न कहीं दबी होती है और मौका मिलते ही अपना दंश मार देती है। लेकिन सही है जीवन के कोरे पन्ने पर बदलती रहती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उन पन्नों को फाड़ दिया जाए। यह कीमती पन्ने जीवन की किताब का एक जरूरी हिस्सा होते हैं और जीवन की उपलब्धियों में गिने जाते हैं।
Happy New Year 2023! दुख तकलीफें लेकर जाए पुराना साल, नई उमंगे बिखरे, मिटते रहें मलाल। मेरी तरफ से मुबारक हो, आपको नया साल।
- क्रिसमस डे पर कोट्स व कविता
- गुरुपुरब व गुरु नानक जयंती पर स्लोगन और कोट्स
- दिवाली पर कोट्स, कविताएं. अनमोल विचार और शायरी
नए साल 2023 की शायरी एवं शुभकामना संदेश, (Happy New Year 2023 Shayari)
कुछ नए लोग तो मिलेंगे मगर, जो पुराना था वो पुराना था। यही मुकद्दर में लिखा था मेरे, कि मुझको उससे बिछड़ जाना था। उसकी यादें तो मेरे साथ ही है, यह नया साल तो बहाना था।
2023 Happy New Year Wishes in hindi मिलेंगे नए दौर में नए दोस्त भी मगर, जो मुझ में बात है वो कहीं और नहीं है। तुम छोड़ गए थे जहां मैं आज भी वही हूं, यह दौर है तुम्हारा, मेरा दौर नहीं है
Wishing you a Very Happy New Year 2023 बदलते होंगे कई लोग नए साल मगर, हम तुम्हारे लिए तो आज भी पुराने हैं। इंसान खुद से बदल सकता है, ये नए साल तो बहानें हैं। है नए साल की नई खुश्बू, मगर सच पूछ तो वो बात नहीं। बस इतनी सी कसक है मुझको, आज जो तू ही मेरे पास नहीं।
Happy New Year 2023 एक नया दर्द, एक नई आशा, जिंदगी हार तो नहीं सकते। तुम्हारे बिना यह नया साल बहुत फीका है, तुम् आज साथ जो होते तो रौनक और होती। इस नए साल की हर चीज नई है मेरी, पर तेरा दर्द, तेरी याद पुरानी ही हैं।
नववर्ष पर कविता (Poem on New Year 2023)
Happy New Year 2023 Poem In Hindi – नए साल की नई रीत है। नया सवेरा नई प्रीत है। कड़े फैसले करने होंगे, कई शिखर भी चढ़ने होंगे। डग मग पांव करेंगे लेकिन, बस आगे ही बढ़ने होंगे। जहां हार है, वहीं जीत है। नए साल की नई रीत है l। संघर्ष पड़े तो लड़ना होगा, लेकिन आगे बढ़ना होगा। रुकावटें तो आएंगी ही, कदमों से उन्हें कुचलना होगा। जहां हैं दुश्मन, वहीं मीत हैं। नए साल की नई रीत है।
आइये इन्हें भी पढ़ें –