Advertisements

Krutrim AI हुआ लॉन्च, 22 भाषाओं में कर सकेगा काम, जानिए पूरी जानकारी | Ola Launch Krutrim AI chatbot kya hai

Ola Launch Krutrim AI क्या है?: दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि लगभग 1 साल पहले लॉन्च किया गए Chat Gpt AI के आने के कारण इंटरनेट की दुनिया में भूचाल ही आ गया था। AI के माध्यम से कंटेंट राइटिंग का वर्क, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर और भी बहुत सारे काम किए जा सकते हैं। इसलिए AI के आने के कारण बहुत लोगों की नौकरी अभी चली गई है। क्योंकि उनके स्थान पर अब AI का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

लेकिन AI से सिर्फ इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करके ही काम किया जा सकता था। लेकिन हाल में ही भारत ने भी अपना AI लॉन्च कर दिया है। अब भारतीयों के लिए AI का इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है। क्योंकि इस AI को भारत में ही बनाया गया है और यह लगभग 22 भाषाओं जो कि भारत के संविधान में लिखी हुई है, उन सब को समझ सकेगा और काम कर सकेगा ।

Advertisements

चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देते हैं कि हाल ही में लॉन्च किया गया Krutrim AI क्या है और इस AI के लांच होने से भारत के लोगों के लिए काम आसान होगा या फिर काम बढ़ाने वाला है। चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Krutrim AI को ओला के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने किया लॉन्च

15 दिसंबर को ओला के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने Krutrim AI को लांच कर दिया है । दरअसल इन्होंने एक वीडियो जारी की है और उस वीडियो में उन्होंने कई भाषाओं में इस AI के बारे में जानकारी दी है। इनका कहना है कि यह AI भारत के द्वारा बनाया गया है। पहले लोंच AI  भारतीयों के लिए ज्यादा खास साबित नहीं हो रहा था। क्योंकि उसमें सिर्फ अंग्रेजी भाषा या अन्य भाषाओं को ही समझा जा रहा था ।

हिंदी भाषा को नहीं समझा जा रहा था। लेकिन जो अब Krutrim AI तैयार किया गया है, इसका इस्तेमाल भारतीय आराम से कर सकेंगे। देखा जाए तो यह AI टूल दूसरे AI टूल की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर होने वाला है। इसमें आपको बहुत ज्यादा फीचर मिलने वाले हैं और इसको इस्तेमाल करना भी आसन है।

Krutrim AI क्या है?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस प्रकार दूसरे AI टूल है, जो अंग्रेजी भाषा वा अन्य भाषा को काफी अच्छे से समझते हैं। लेकिन लह हिंदी भाषा को अच्छे से नहीं समझते हैं। वैसा ही यह AI टूल भी है। बस इसमें फर्क यह है कि यह हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल , उर्दू और भारत में जितनी भी भाषा है, लगभग 22 भाषा संविधान में दर्ज है। उन सभी भाषाओं का इस्तेमाल करेगा और सभी भाषाओं को समझेगा भी।

हाल ही में ही जो ओला के सीईओ ने अपनी वीडियो जारी की है जिसमें उन्होंने इस टुल के बारे में जानकारी दी है। वह AI की मदद से ही बनाया गया है और आप देख सकते हैं की कितनी शानदार क्वालिटी के साथ वॉइस अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल की गई है। इस AI के फंक्शन भी वैसे ही होने वाले हैं। 

जैसे दूसरे AI के होते हैं, इसे आप कंटेंट राइटिंग, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग और ना जाने कितने सारे काम आसानी से कर सकेंगे। लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा टाइम अभी लेना होगा। क्योंकि सबसे पहले तो AI को चलाना सीखना होगा। उसी के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Krutrim AI की क्या-क्या फायदे होने वाले हैं?

Krutrim AI को लांच किया जा चुका है और इसके काफी सारे फायदे होने वाले हैं। जिनके बारे में हम नीचे चर्चा कर रहे हैं।

Krutrim AI काफी जबरदस्त सॉफ्टवेयर है। जिसका इस्तेमाल करके आप हिंदी भाषा में कोई भी कमान दे सकते हैं और हिंदी भाषा में कोई भी प्रोजेक्ट पूरा कर सकते हैं। भारत के लोगों के लिए यह AI सॉफ्टवेयर काफी ज्यादा मददगार होने वाला है। इससे नई-नई चीज़ सीखने को मिलेंगी और दूसरा यह भी है कि इस कृत्रिम AI के माध्यम से लगभग 22 भाषाओं में हम काम कर सकेंगे । वह 22 भाषा जो भारत के संविधान में लिखी हुई है। इस AI को इतनी इतनी अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है कि कोई भी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इसका इस्तेमाल कर सकता है और यह AI लोगों के लिए पैसा कमाने का जरिया भी बनेगा।

Krutrim AI के बारे में ऑफिशल पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोर्टल के बारे में आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में ही इस AI का ऑफिशल पोर्टल लांच कर दिया गया है । लेकिन उस ऑफिशल पोर्टल में Krutrim AI के बारे में जानकारी दी गई है। 

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

जैसे कि किस कंपनी के द्वारा AI बनाया गया है और कंपनी से संबंधित या फिर इस AI से संबंधित जानकारी क्या-क्या है। उसके बारे में जानकारी दी गई है। अभी इसका इस्तेमाल करने के लिए ऑप्शंस नहीं खोले गए हैं। जैसे ही Krutrim AI इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा, हमारे द्वारा आपको सबसे पहले जानकारी दे दी जाएगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Krutrim AI के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी। अब देखना यह होगा कि इस AI के आने से भारत की मार्केट में क्या फर्क देखने को मिलता है। बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो AI का इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन अंग्रेजी भाषा के कारण नहीं कर पाते थे।

अब भारत ने अपना AI लॉन्च कर दिया गया है। अब सभी भारतीयों के लिए AI का इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है। उम्मीद करते हैं, आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी । इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना ताकि उन्हें भी AI के बारे में जानकारी मिल सके। आपका इसके बारे में क्या कहना है, कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताना।

HomeGoogle News

Leave a Comment