कौन है Sam Altman : सैम ऑल्टमैन का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह वही शख्स है, जो पिछले साल Chatgpt को मार्केट में लाए थे। इनका एआई सॉफ्टवेयर जिसकी पापुलैरिटी इतना ज्यादा बढ़ गई है कि हर छोटा बच्चा भी इनके सॉफ्टवेयर के बारे में जानता है।
इनके सॉफ्टवेयर ने ऐसे-ऐसे काम कर दिखाए हैं, जिसके सामने ह्यूमन भी फेल है। इन्होंने अपने काम को बड़ी शिद्दत से किया। लेकिन हाल ही में ही इन्हें कंपनी ने इन को CEO के पद से हटा दिया है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सैम ऑल्टमैन के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को अवश्य पढ़ें।
विषय–सूची
कौन है Sam Altman? (Who is Sam Altman?)
यह एक अमेरिकन इन्वेस्टर, प्रोगामर, इनफ्लुएंसर और ब्लागर हैंl इनकी उम्र अभी मात्र 38 साल हैl हाल ही में ही Chatgpt सॉफ़्टवेयर लॉन्च करने के बाद यह सुर्खियों में आ गए हैं।
आपको बता दे की OpenAi की शुरुआत साल 2015 में हुई थीl सैम ऑल्टमैन ने Greg Brockman के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थीI
कहा जाता है कि पहले एलन मस्क भी इस कंपनी का हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन फिर साल 2018 में यह अलग हो गए थे।
सैम ऑल्टमैन का करियर (Sam Altman Career)
इन्होंने अपना कैरियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शुरू किया था। यह हमेशा से ही काफी इन्नोवेटिव माइंडेड हैं। हमेशा यह कुछ ना कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करते रहते थे।
साल 2009 में एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी की इन्होंने स्थापना की थी। Openai बनाने से ठीक पहले यह स्टार्टअप एक्सेलेरेटर, वाई कॉम्बिनेटर के अध्यक्ष भी रहे थे। आपको बता दे Openai का मूल्यांकन लगभग 29 डॉलर बिलियन हैl
Sam Altman ने Chatgpt लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई थी
OpenAi कंपनी के नेतृत्व में Sam Altman के द्वारा chatgpt सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया था l जब साल 2022 में यह सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया तो पहले दिन से ही इस सॉफ्टवेयर ने मार्केट में पूरा तहलका मचा दिया I
ऐसा इसलिए क्योंकि जिस काम को करने में Human को बहुत ज्यादा समय लगता था, उस काम को यह कुछ समय में या यूं कहें, कुछ ही मिनट में कर देता है और वह भी बिल्कुल परफेक्ट तरीके से।
कंटेंट राइटिंग,वॉइस ओवर, फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग के अलावा बहुत सारे काम है, जो आप आसानी से इस सॉफ्टवेयर की सहायता से कर सकते हैं। बस आपको थोड़ा सा इस सॉफ्टवेयर को चलाना आना चाहिए ।
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं,तब भी आप इस सॉफ्टवेयर को चलाना सीख सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के आने से लोग लाखों रुपए महीना कमा रहे है। बहुत सारी कंपनियों के द्वारा अपने एंप्लॉई को Chatgpt Ai सॉफ्टवेयर चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है ताकि भविष्य में वह और भी बेहतर तरीके से काम कर सकेl
Sam Altman को CEO के पद से हटाया
दरअसल Sam Altman को CEO के पद से हटा दिया गया हैI सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट जारी करके कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है l कंपनी ने Sam Altman पद से हटाने के पीछे का रीजन यह दिया है कि उनका Sam Altman से भरोसा उठ चुका है और इसलिए उन्हें कंपनी के CEO के पद से निकाल रहे हैंl पूरी दुनिया Openai कंपनी के फैसले को देखकर काफी हैरान है। क्योंकि जिस व्यक्ति ने सॉफ्टवेयर बनाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया, उसे ही आज कंपनी से निकाल दिया गया है।
OpenAi के नए सीईओ कौन है?
Sam Altman को CEO के पद से हटाने के बाद अब ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति को अस्थाई रूप से ceo के पद पर नियुक्त किया हैl जब तक कोई स्थाई सीईओ नहीं मिल जाताl Sam Altman जब इस बारे में जानकारी हुई तो वह काफी ज्यादा हैरान हैI क्योंकि उन्हें बिल्कुल भी आईडिया नहीं था कि जिस कंपनी के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की अब यह सिला मिलने वाला हैl
Sam Altman Net worth
Sam Altman की Net worth कि अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी सालाना इनकम $500 से $700 मिलियन तक है। Openai से इस्तीफा देने के बाद सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट में ज्वॉइन करेंगे। आपको बता दे की सैम ऑल्टमैन को सीईओ के पद से हटाए जाने के बाद ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और हाल ही में ही जानकारी मिली है कि यह दोनों अब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ज्वाइन करने वाले हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई है।
सैम ऑल्टमैन ने साल 2019 से 2023 के दौरान के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर भी काम किया था। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर जाने जाते हैं। यह खबर जानने के बाद आपकी इस बारे में क्या राय है? क्या कंपनी को सैम ऑल्टमैन के साथ ऐसा करना चाहिए था या फिर नहीं। कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरुर दें।