(Shardiya Navratri 2025 Wishes Hindi, Maa Durga Quotes In hindi, Mata Rani Quotes in Hindi, Vaishno Devi Quotes In Hindi, Navratri WhatsApp Status, Navratri Shayari 2 line, Navratri Maa Durga Quotes In Hindi)
Happy Shardiya Navratri 2025 Wishes hindi : भारत में दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि का व्रत त्यौहार इस देश के सबसे महत्वपूर्ण त्यौंहारों में से एक है। भारतीय हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल दो बार नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है। एक होती है चैत्र की नवरात्रि जबकि दूसरी शारदीय नवरात्रि।
वैसे तो दोनों ही नवरात्रि अपना अपना विशेष महत्व रखती हैं लेकिन शारदीय नवरात्रि की चमक धमक कुछ ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी शारदीय नवरात्रि के साथ ही देशभर में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ होता है।
दुर्गा पूजा का यह महोत्सव पश्चिम बंगाल में बहुत भव्य रूप से मनाया जाता है। वहां के अद्भुत कारीगरों द्वारा केवल बंगाल में ही नहीं अपितु संपूर्ण बड़े रचनात्मक तरीके दुर्गा पूजा पांडाल बनाए जाते हैं।
शारदीय नवरात्रि का यह पर्व दशहरा एवं दीपावली का पावन त्यौहार भी साथ लेकर आती है। शायद यही कारण है कि इसका महत्व विशेष हो जाता है।
शारदीय नवरात्रि के खास मौके पर देश भर में दुर्गा पूजा पांडाल बनाए जाते हैं तथा 10 दिनों तक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। शारदीय नवरात्रि एवं दुर्गा पूजन का समापन विजयदशमी एवं दशहरा के साथ होता है।
इस उपलक्ष में देश भर में बड़े बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि का पर्व आदिशक्ति जगत जननी माँ दुर्गा जी के नौ स्वरूपों को समर्पित है। नवरात्रि का यह त्यौहार दुर्गा पूजन के साथ-साथ 9 दिनों का व्रत त्यौहार भी है। नवरात्रि के 9 दिन देशभर के बहुत से लोग उपवास रखकर देवी माँ की उपासना करते हैं। महाष्टमी के दिन यह व्रत त्यौहार समाप्त हो जाता है और नवमी के दिन हवन पूजन के साथ कन्याओं को भोजना करा कर व्रत का पारण किया जाता है।
शारदीय नवरात्रि के नवों दिन माँ दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा उपासना की जाती है। इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं। आज इस लेख में आपके लिए हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन कोट्स और अनमोल विचार वाली कविताएं लाएं हैं।
इन बेहतरीन कोट्स के जरिए अपने दोस्तों मित्रों एवं परिवारजनों को दुर्गा पूजा और नवरात्रि के नावों दिन की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं। साथ ही साथ आप इन बेहतरीन “माता रानी का आशीर्वाद शायरी” से अपना व्हाट्सएप स्टेटस एवं इंस्टाग्राम स्टोरी भी लगा सकते हैं।
विषय–सूची
नवरात्रि पर सुविचार एवं उद्धरण (Happy Shardiya Navratri 2025 Wishes hindi)
जय जय गूंज रही है जग में तेरी माता रानी।
तू ही दुर्गा दुख हरनी, तू ही अम्बा काली।।
फेर इधर भी दृष्टि मैया।
कर हम सबका उद्धार।
हम सब पर बरसा तू मैया।
अपनी करुणा और प्यार।।
आपके जीवन का हर शूल निकल जाए।
जीवन में नई खुशियां एवं नए अवसर आएं।
दुर्गा मां आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
आप सदैव ऐसे स्वस्थ रहे और मुस्कुराएं।।
सुख समृद्धि का हमें दो वरदान मेरी माँ।
हम सब है तुम्हारी संतान मेरी माँ।।
माँ मैं तुझको पुकारूं, तेरी आरती उतारूं।
मेरी बिनती पर दे दे जरा ध्यान मेरी माँ।।
जय माता दी 🙏
विंध्याचल में है माँ शीतला का वास।
जम्मू के कटरा में है वैष्णो देवी का निवास।
मेरी मैहर वाली माँ से बस एक है अरदास।
इस नवरात्रि पर्वत से उतर आ जाओ सुत के पास।।
जय माता दी 🙏
करुणा और दया की भंडार है मेरी माँ।
इस जगत के सृजन का आधार है मेरी माँ।।
बीच भंवर में नाव फंसी है।
बस तुमसे आस जागी है।
अब भक्तों को अपने ले उबार मेरी माँ।।
मेरी सुन ले विनय और पुकार मेरी माँ।।
शक्ति का स्वरूप, इस जगति का आधार।
भक्तों पर बरसाने वाली करुणा और प्यार।।
जिनको समर्पित है नवरात्रि का त्यौहार।
माँ दुर्गा करें आप सबका उद्धार।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।
जिनकी शक्ति से चलता है सारा संसार।
जिनकी कृपा से होता है भव सागर पार।।
वही माँ अंबिका करें हम सब का उद्धार।
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।।
मेरे मन में जगी है एक आस मेरी माँ।
मेरी तुमसे यही है अरदास मेरी माँ।।
जग ने मुझको खूब छला है।
अपना किसका कौन भला है।
जी करता है आ जाऊं तेरे पास मेरी माँ।
मेरे मन में जगी है एक आस मेरी माँ।।
मैया मुझको बुला ले।
अपने चरणों में लगा ले।
तेरा सुमिरन करूंगा हर सांस मेरी माँ।
मेरी तुमसे यही है अरदास मेरी माँ।।
करुणा, दया बरसाने वाली,
भक्तों की बिगड़ी बनाने वाली।
जगत जननी माँ दुर्गा आपका जीवन सुगम बनाएं।
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।
महालक्ष्मी आपको धन धान्य से भर दें।
महागौरी आपका सर्वांगीण कल्याण कर दें।
महाकाली आपके कष्टों का विनाश करें।
माँ आदिशक्ति आपके जीवन में वास करें।
आप सभी का जीवन सँवर जाए।
नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं।।
विंध्याचल में बसने वाली मैया तेरी जय जयकार।
चण्ड मुण्ड महिषासुर जैसे असुरों का किया संहार।
तेरी कृपा से ही होता है, मैया भक्तों का उद्धार।
हम पर सदा बनाए रखना माँ अपनी करुणा व प्यार।
विंध्याचल में बसने वाली मैया तेरी जय जयकार।।
मैहर में ऊंचे पर्वत पर करती हैं मैया वास।
जो भी उनके दर जाता है, करती नहीं उदास।।
तेरी शरण में आया है मैया यह तेरा दास।
सुन ले माँ और पुरा दे मेरे जीवन की अरदास।।
शारदीय नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं (Shardiya Navratri 2025 wishes quotes in hindi)
शेरोंवाली मैया मुझे तेरा ही सहारा।
तुमने भक्तों को सदा दुख दर्द से उबारा।
मां बस तुमपर मेरा विश्वास।
मैया पूरी करो मेरी आस।।
महालक्ष्मी दें सुख समृद्धि।
माँ काली करें दुखों का नाश।
महामंगला शिव गौरी।
सदा करें जीवन में वास।।
आपके जीवन की हर बाधा कट जाए।
पावन नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।
जिनकी दया से बनते हैं बिगड़े हुए सब काम।
शेरोंवाली, जगत जननी, जगदंबा जिनका नाम।
रक्तबीज का संघार करने वाली
महाकाली आपका कष्ट मिटाएं।
आप सभी को नवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं।।
शेरावाली मैया जग में तेरा रूप निराला।
नौदुर्गा नौचण्डी तू हीं जिसने जग को पाला।
मैया मेरी अम्बे सुन ले मेरी भी अरदास।
मन में लेकर आया हूँ दर पर तेरी आस।।
जग में नहीं किसी का माँ बस तेरा विश्वास।
देखो आज आया है बेटा अपनी माँ के पास।
नवरात्रि व्हाट्सऐप स्टेटस (Navratri WhatsApp Status In Hindi)
संपूर्ण जगत में होती है तेरी जय जयकार माँ।
सुख दुख के इस बंधन से हम सबको उबार माँ।।
यही आस लेकर आया हूं, अबकी तेरे द्वार माँ।
मेरी खाली झोली में भर दे तू अपना प्यार माँ।
तुम जगजननी हो, देवी हो,
तुम रण चण्डी तुम काली हो।।
शुंभ, निशुंभ और रक्तबीजन का,
मर्दन करने वाली हो।।
जिससे यह जगत प्रकाशित है,
तुम वह ज्योति वह ऊर्जा हो।।
तुम रूद्राणी तुम कल्याणी,
तुम ही लक्ष्मी और दुर्गा हो।।
अब तेरी शरण में आया हूँ माँ।
मेरा भी उद्धार का कर।।
जीवन मेरा सुगम बना माँ,
सुत पर इतना उपकार कर।।
जय माता दी 🙏
माँ महा मंगला बनकर मेरे गृह में वास करें। माँ भद्रकाली मेरे शत्रुओं का विनाश करें। महागौरी मेरा कल्याण करें। महालक्ष्मी मेरा कल्याण करें।। जय माता दी 🙏
नवरात्रि शायरी हिन्दी 2 लाइन (Navratri Shayari 2 line In Hindi)
भक्तों देखो आया है शुभ नवरात्रि का त्यौहार।
इस पावन अवसर पर करिए माता रानी का जय जयकार।
जय माता दी 🙏
मेरी भक्ति की अलख को जगाए रखना।
माँ मुझपर अपनी छाया बनाए रखना।।
बोलो अम्बे मात की जय 🙏
सारे जगत में गूंज रहा माँ तेरा जय जयकारा।
आओ मां हम सब के घर, हम सबने तुम्हे पुकारा।
जय मां काली 🙏
नवरात्रि एवं माँ दुर्गा पर कविता (Poem on Maa Durga in Hindi)
माँ दुर्गा हो, तुम काली हो।
इस जग को जनने वाली हो।।
तुम दीन जनों की पालक हो।
तुम रक्तबीज संघारक हो।।
तुम शक्ति हो विश्वेश्वर की।
तुम श्री विष्णु की लक्ष्मी हो।
तुम ब्रह्म देव की सरस्वती,
तुम्हीं इस जग की जननी हो।
तुममें ही सृजन की शक्ति है।
तुमसे यह वसुधा जागी है।
जो तुम्हें पूजता है निशदिन।
वह इस जग में बड़भगी है।
तुम प्रकृति हो, तुम संस्कृति हो।
तुम आदि अनादि का अंतर हो।
यह जग है नश्वर किन्तु सदा,
तुम धारा ब्रह्म निरंतर हो।
मैं सेवक हूँ और सुत भी हूँ।
हर भांति सदा शरणागत हूँ।
तुम माता हो मेरी माता।
मैं हर सेवा को तत्पर हूँ।।