Advertisements

Instagram Threads App Kya Hai? इंस्टाग्राम थ्रेड्स का उपयोग कैसे करे? ट्विटर को टक्कर देगा यह ऐप? Instagram Threads Vs Twitter

जानिए इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप क्या है? Instagram Threads App kya hai, कैसे इस्तेमाल करे इंस्टाग्राम थ्रेड्स, Instagram Threads Kaise Use Kare? कैसे डाउनलोड करें? इंस्टाग्राम थ्रेड्स और ट्विटर में अंतर, संपूर्ण जानकारी हिंदी में।

Instagram Threads App एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे Twitter को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Meta ने एक नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (नया ऐप) Threads लॉन्च कर दिया है। यह एक नया Social Networking App है।

Advertisements

मेटा ने Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए इस ऐप को लॉन्च किया है। इसमें इंस्टाग्राम के कुछ features शामिल किये गए है। ट्विटर के पेड होने के बाद से कई users ने इससे काफी दूरी बना ली है। इंस्टाग्राम इन users को अपने नए Threads Platform पर जोड़ेगा।

यह ऐप डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को Android और iOS दोनों यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप 6 जुलाई से लाइव है, आप इसको प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते हैं। अब Threads 100 देशों में Android और iOS के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसके लॉन्च होने के सिर्फ दो घंटों के भीतर ही 2 मिलियन से अधिक लोगों ने Sign-up किया।

How to use Instagram-Threads-App-Kya-Hai

Instagram Threads App क्या है? (What is Instagram Threads App Kya Hai?)-

Instagram Threads App सोशल मीडिया App है, जिसे इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta के द्वारा बनाई गई है। मेटा कंपनी के इंस्टाग्राम ऐप द्वारा हाल ही में एक और नया ऐप लॉन्च किया गया है। इंस्टाग्राम ने इस ऐप को थ्रेड्स (Threads)  नाम दिया है।

Twitter की तरह, threads एक text sharing apps है। Instagram Threads ऐप इंस्टाग्राम पर आधारित है। यहां उपयोगकर्ता text Message, photo, video, audio और दूसरों की प्रतिक्रियाओं का आदान-प्रदान करके अपने विचार share कर सकते हैं। Instagram Threads एक free ऐप है। जिसे इंस्टाग्राम से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इंस्टा यूजर्स इस ऐप को अपने account में जोड़ सकते हैं। अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से Instagram Threads का उपयोग कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari
Instagram Threads App Information
App NameInstagram Threads App
Launch date6 July 2023
Parent companyMeta
ObjectiveHit twitter
Download platformAndroid (Play Store), iOS (App Store)
Official websitehttps://www.threads.net/

Instagram Threads को कब लॉन्च किया गया? (When was Instagram Threads launched)

Instagram Threads की शुरुआत Meta द्वारा 6 जुलाई, 2023 को की गई है। twitter की तरह ही Threads भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जो भारत में भी लॉन्च हो चुका है। Threads इंस्टाग्राम पर आधारित ऐप है।

Meta कंपनी द्वारा Threads app लॉन्च करने का मुख्य कारण Elon Musk के twitter से सीधे प्रतिस्पर्धा करना है। यह ऐप 100 से अधिक देशों में लॉन्च हो चुका है। यह ऐप iPhone और Android उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च हुआ है। इस प्रोग्राम से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा users जुड़ चुके हैं। इस app का मकसद twitter से मुकाबला करना है। जैसे ही उपयोगकर्ता ट्विटर से दूर हो गए, तो ऐसे में मेटा ने Instagram Threads लॉन्च कर उपयोगकर्ताओं को नए विकल्पों से परिचित कराया है।

Instagram Threads Apps के फीचर (Features of Instagram Threads Apps)

Instagram Threads App में आपको बहुत ही अद्भुत नए Features देखने को मिलेंगे। इसमें कई ऐसे फीचर्स होंगे जो कि अब तक के इंस्टाग्राम या किसी अन्य एप पर उपलब्ध नहीं थे।

जब आप Instagram threads app खोलेंगे, तो आपको ट्विटर जैसा ही एक इंटरफ़ेस दिखाई देगा। यदि आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स के और भी फीचर्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो नीचे इसके बारे में बताया गया है।

1. इंस्टाग्राम थ्रेड्स में आपको सबसे पहले Text Conversation मिल जाएगा। एक बार के अन्दर ही आप 500 words के Text को share कर सकते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

2. Threads app में community decision का भी फीचर आपको मिलता है।

3. यहां आप अपने पसंदीदा creators को follow कर सकते है।

4. अगर आपके पास पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट है। तो आप सीधे ही threads का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. इंस्टाग्राम थ्रेड्स में आप Text के अलावा अपने फोटो और वीडियो को भी शेयर कर सकते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

6. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप इंस्टाग्राम app में केवल 5 मिनट तक के वीडियो ही शेयर कर सकते हैं।

Instagram Threads Apps को कैसे डाउनलोड करें ? (How to download Instagram Threads Apps)

अगर आप अपने फोन में Threads Apps ऐप download करना चाहते हैं। तो आप इसे आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास Android मोबाइल फोन है, तो आप Google Play Store से Threads Apps डाउनलोड कर सकते हैं। हालाँकि, यदि आपके पास Apple phone है, तो आप इसे IOS के माध्यम से अपने फ़ोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम Threads Apps को आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.threads.net/ से ही डाउनलोड करें।

1. अगर आपको अपने मोबाइल में Threads Apps को इंस्टॉल करना है, तो आपको सबसे पहले Play Store या iOS को खोलना होगा।

2. फिर आपको ऊपर सर्च वार दिखाई देगा, वहां पर आपको इंस्टाग्राम Threads Apps को सर्च करना होगा।

3. जैसे ही आप इंस्टाग्राम Threads Apps लिखकर सर्च पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने इसे install करने का ऑप्शन आ जाएगा।

4. अब आपको इंस्टॉल वाले option पर click करना होगा और इसे आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में install कर सकते हैं।

Instagram Threads APK Download

इंस्टाग्राम थ्रेड्स एक फ्री प्लेटफॉर्म है। इस ऐप को आप Playstore या iOS ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Instagram Threads एक बिल्कुल ही अलग Mobile App है जिसे अलग से डाउनलोड करना होगा। ऐसे में सीधे तौर पर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह ऐप उनकी प्रोफाइल पर दिखेगा या फिर प्ले स्टोर और App Store से सीधे App download कर सकते हैं। जो लोग Instagram Threads APK Download करना चाहते हैं, तो उनको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

चूंकि मेटा ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है, इसलिए उपयोगकर्ता को कहीं से भी MOD APK या कोई अन्य ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। इसे कोई भी सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।

Instagram Threads Account कैसे बनाये? (How to create Instagram Threads Account)

अगर आप भी Instagram Threads Account बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इंस्टाग्राम थ्रेड्स में लॉग इन करने के लिए अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। यदि आपके पास पहले से ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आप अपने इंस्टाग्राम को अपनी डायरेक्ट प्रोफ़ाइल से कनेक्ट कर सकते हैं। अब आप इंस्टाग्राम से साइन इन कर सकते हैं। इसलिए Threads पर अलग से अकाउंट बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Instagram Threads Account बनाने के Step –

  1. सबसे पहले आप Google Play Store and Apple Play Store से Instagram Threads एप्प को डाउनलोड करें।
  2. इसके बाद इस App को open करे।
  3. यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का ID Show होगा उस पर click करे।
  4. अब अकाउंट इम्पोर्ट option पर click कर दे, डायरेक्ट इंस्टाग्राम से सब कुछ import हो जायेगा और आपकी Threads Profile बन जायेगी।

Instagram Threads App का उपयोग कैसे करें ? (How to Use Instagram Threads App)

Instagram Threads App का उपयोग करना बहुत आसान है। दोस्तों इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने instagram profile में जाकर इस ऐप को ओपन करना होगा। फिर आपके सामने दो ऑप्शन “New Sign Up” और “Log In With Instagram” प्रस्तुत किए जाएंगे। फिर आपको “Log In With Instagram” पर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से “Log In” करना होगा।

फिर आप अपने इंस्टाग्राम credentials का उपयोग करके आसानी से इस ऐप में लॉग इन कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि आपको पहले अपनी instagram I’d का access डालना होगा। बाद में, नीचे continue पर क्लिक करें और फिर “Join Threads” के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप जानेंगे कि अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही आपके फोन में लॉगिन है तो आपको Password डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेंगे।

Threads App आपको अपने नजदीकी दोस्तों के साथ संपर्क में रहने और निजी मैसेजिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। यह आपको अपडेट करने, फ़ोटो और वीडियो साझा करने, चैट करने और दोस्तों के साथ interactive अनुभव का आनंद लेने की अनुमति देता है।

Instagram Threads App or Twitter App में अंतर (Difference between Instagram Threads App or Twitter App)   

  • Instagram Threads App आपको एक बार में 500 शब्दों तक का text message लिखने की अनुमति देता है। वही Twitter में आप 280 शब्दों तक का text message लिख सकते हैं।
  • Threads App आपको 5 मिनट तक के video को अपलोड करने की अनुमति देता है, जबकि Twitter आपको केवल 2 से 2.30 मिनट तक के video अपलोड करने की अनुमति देता है।
  • एक verified instagram account यूजर Threads  पर अपना blue tick रख सकते हैं, जबकि Twitter पर blue tick के लिए उपयोगकर्ताओं को हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा।

Instagram Threads App कैसे काम करता है ? (How the Instagram Threads App Works)

Instagram Threads App एक text-based app है, इसे iOS और Android दोनों users इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर threads का उपयोग desktop पर भी किया जा सकता है। बता दें कि थ्रेड्स users को 500 character तक पोस्ट करने की अनुमति देता है और इसमें twitter की तरह कई सुविधाएं शामिल हैं।

इंस्टाग्राम यूजर्स को threads के लिए अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। आपको बस threads app को डाउनलोड करना है और अपने आप लॉग इन हो जाएंगे। थ्रेड्स पर उपयोगकर्ता अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर और इंस्टाग्राम के पोस्ट को थ्रेड्स पर शेयर किए जा सकते हैं। इसमें 5 मिनट तक के लिंक, फ़ोटो और वीडियो हो सकते हैं।

इस इंस्टा ऐप ने लॉन्च के केवल दो घंटों में 20,000 साइन अप के आंकड़े को पार कर लिया। वहीं महज 4 घंटे में ये संख्या 50 लाख तक पहुंच गई। ऐसे में माना जा रहा है कि मार्क जकरबर्ग का ये ऐप मूल रूप से एलन मस्‍क के ऐप twitter को कड़ी टक्‍कर दे सकता है।

इंस्टाग्राम ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, 100 से ज्यादा देशों में Apple और Google Android App store पर उपलब्ध हैं। हालाँकि, उपयोगकर्ता अब Apple ऐप स्टोर और Google Play Store से इंस्टॉल करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Comment