Advertisements

Zerodha के CEO नितिन कामत की सैलरी कितनी है जानकार होश उड़ जाएंगे | Nithin Kamath Salary in Hindi

Zerodha CEO Nithin Kamath Salary in Hindi, Net worth, Biography in hindi, Success Story in hindi (नितिन कामत कौन है? , नितिन कामत, का जीवन परिचय, नेटवर्थ, सफलता की कहानी)

Nithin Kamat Salary in Hindi : देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज जीरोधा कंपनी के सीईओ “नितिन कामत” एक बार फिर चर्चा में आ गए है। क्योंकि नितिन और उनके भाई निखिल कामत को पिछले साल यानी फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ₹195.4 करोड़ का कंपनसेशन मिला है। ये दोनों FY21 में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले स्टार्टअप फाउंडर हैं।

Advertisements

शुरुआती समय में नितिन कामत की सैलरी केवल 8000 प्रति महिना थी, लेकिन वे हर महीने करोड़ो रूपये कमा रहे है। अभी हाल ही में जेरोधा के सीईओ नितिन कामत की सैलरी का खुलासा हुआ है। नितिन कामत की Net Worth और उनकी सफलता का राज़ जानने के लिए लेख को आगे पढ़े।

महत्वपूण बातें:

1.नितिन और निखिल कामत ने मिलकर 2010 में जेरोधा कंपनी की स्थापना की।
2.पिछले साल यानी फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में दोनों भाईयों को 195.4 करोड़ रूपये मिले।
3.दोनों भाईयों को कंपनी से सालाना सैलरी 72-72 करोड़ रूपये मिले।

नितिन कामत कौन है? (Who is Nithin Kamath Salary in Hindi)

नितिन कामत भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज जेरोधा कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं। इनका जन्म 16 अक्टूंबर 2979 में कर्नाटक के एक कोंकणी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुराम कामथ है, जो केनरा बैंक के साथ काम करते है, और उनकी माता का नाम रेवती है, जो लोगों को वीणा बजाना सिखाती है।

बच्चन में नितिन कामथ ने काफी यात्राएं की, लेकिन पिता के व्यवसाय की वजह से 1996 में वे कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थाई रूप से रहने लगे। नितिन ने बेंगलुरु में ही माध्यमिक शिक्षा और इंजिनियरिंग कॉलेज में डिग्री प्राप्त की।

नितिन कामथ अपनी छोटी उम्र में ही बिज़नेस करके पैसे कमाना चाहते चाहते थे। इसलिए उन्होने 17 वर्ष की उम्र में ही स्टॉक मार्केट में ट्रेडर के रूप में अपना करियर शुरू कर दिया था। वे अपना अधिकतर समय ट्रेडिंग में ही लगाते थे। और साथ में वे कॉल सेंटर में जॉब भी करते थे।

नितिन कामत का जीवन परिचय (Nithin Kamath Biography in hindi)

नामनितिन कामत
कौन हैZERODHA के फाउंडर और CEO
जन्म तारीख5 अक्टूंबर 1979
उम्र44 वर्ष (2023 में)
जन्म स्थानशिमोगा, कर्नाटक
स्थानीय निवासबेंगलुरु, कर्नाटक
शैक्षणिक योग्यताइंजीनियरिंग में स्नातक
पिता का नामरघुराम कामथ
माता का नामरेवती कामथ
भाई का नामनिखिल कामथ
पत्नी का नामसीमा पाटिल
बेटे का नामकियान कामथ
Nithin Kamath Salary₹72 करोड़
Nithin kamath Net worth₹24,200 करोड़

कॉल सेंटर से नितिन कामत की शुरुआत

नितिन कामथ ने अपनी 17 वर्ष की उम्र में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। नितिन कॉलेज के समय अपना अधिकतर समय ट्रेडिंग में लगाते थे। 2001 में आर्थिक मंदी की वजह से उन्होने आजीविक चलाने के लिए कॉल सेंटर में जॉब भी की।

नितिन कामथ रात के समय में कॉल सेंटर की जॉब करते थे, और दिन के अधिकतर समय में वे ट्रेडिंग करते थे। इसी तरह नितिन ने 3 साल कॉल सेंटर में जॉब की, और फिर इसके बाद उन्होने लोगों के पोर्टफोलियों को मैनेज करने का काम किया। नितिन के ट्रेडिंग अकाउंट के पॉजिटिव रिटर्न को देखकर लोग उन्हे अपने पोर्टफोलियों को मैनेज करने का काम दे रहे थे।

उनके पास ज्यादा काम होने पर उन्होने जॉब छोड़ दी। इसके बाद जब रिलायंस मनी लॉच हुआ तो उसमें उन्होने सब ब्रोकर का काम किया। और सबसे Successful sub broker का खिताब अपने नाम कर दिया।

इसके बाद उन्होने अपने छोटे भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर Zerodha कंपनी की शुरुआत की।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

कैसे आया जेरोधा बिज़नेस का आइडिया

शुरुआत के एक साल में नितिन ने स्टॉक मार्केट को गंभीरता से नही लिया था, लेकिन बाद में उन्हे समझ आया कि स्टॉक मार्केट में काफी सारा मुनाफा है। इसलिए 3 साल की कॉल सेंटर में जॉब के बाद उन्होने 2005 में एक एडवाइजरी बिज़नेस शुरू किया।

उन्होने लोगों के स्टॉक मार्केट के पोर्टफोलियो को मैने करने का काम किया। धीरे -धीरे उनके पास ज्यादा लोग आने लगे, क्योंकि नितिन की ट्रेडिंग से पॉजिटिव रिजल्ट मिल रहे थे। कुछ समय तक उन्होने यह बिज़नेस किया, और काफी अच्छी कमाई की।

इसके बाद जब NSE ने फ्री ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया, तब नितिन को जेरोधा शुरू करने का आइडिया आया। और फिर उन्होने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर 2010 में जेरोधा कंपनी को शुरू किया।

Zerodha क्या है, जेरोधा के बारे में जानकारी

जेरोधा भारतीय स्टॉक मार्केट में सबसे पॉपुलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग कर सकते है। इसका एक मोबाइल ट्रेडिंग ऐप भी है, जिसका भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें हमें Intraday Trading, Equity Trading, Currency Trading, Mutual Fund, Bonds, Commodity Trading जैसी अनेक सर्विसेज मिलती हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

वर्तमान Zerodha App को 10 मिलियन से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं। क्योंकि जेरोधा कई सुविधाएं फ्री में देता है। इसके अलावा इसकी अधिकतर सुविधाएं कम फीस में मिल जाती है। इस कंपनी की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा ब्रोकरेज फीस और कमीशन से आता है।

Yourstory के एक आर्टिकल में बताया गया कि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 4128 करोड़ रूपये की कमाई हुई। और पिछले साल यह आंकड़ा करीब 2252 करोड़ रूपये था। इसके अलावा कंपनी को इंट्रेस्ट इनकम के जरिए 614 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ, जो कि 2021 की तुलना में करीब 50 फीसदी अधिक है।

अब अंबानी से टक्कर की तैयारी

Zerodha कंपनी को एसेट मैनेजमेंट कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए SEBI से मंजरी मिल गयी है। इसके अलावा जेरोधा ने AMC बिज़नेस के लिए वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी स्मॉलकेस के साथ हाथ मिलाया है। इस वजह हम कह सकते है, कि अब जेरोधा का मुकाबला भारत व एशिया के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी के साथ होगा।

Zerodha के CEO नितिन कामत की सैलरी (Nitin Kamath Net worth)

बहुत सारे लोगों ने नितिन कामत की नेट वर्थ के बारे में पूछा है, तो मैं आपको बता दूं कि 44 साल के नितिन कामत और उनके भाई निखिल कामत की नेटवर्थ करीब 45,754.5 करोड़ रूपये है।

पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY) में जेरोधा कंपनी का रेवेन्यू 38.5% की तेजी के साथ ₹6,875 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 2022 में ₹4,964 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 39% यानी ₹2,907 करोड़ तक पहुंच गया। FY 2022 में यह प्रोफिट ₹2,094 करोड़ था।

जेरोधा कंपनी की वैल्यूएशन ₹30,000 करोड़ है, जो साला प्रोफिट से करीब 10 गुना अधिक है। इस बार स्टार्टअप कंपनीयों में सबसे ज्यादा कमाई कामत बंधुओं की है। FY 2023 के अनुसार नितिन कामत और निखिल कामत को 72-72 करोड़ रूपये की सालाना सैलरी मिली है।

FAQ

जेरोधा कंपनी की स्थापना कब और किसने की?

नितिन और निखिल कामत ने मिलकर 2010 में जेरोधा कंपनी की स्थापना की

Zerodha के CEO नितिन कामत की सैलरी 2023 में कितनी है?

72 करोड़

Leave a Comment