Advertisements

कैसे हुई OYO Rooms की शुरुआत? जानिए OYO Founder रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी | Ritesh Agarwal Biography in Hindi

कैसे हुई OYO बिजनेस की शुरुआत, कौन हैं रितेश अग्रवाल, जीवन परिचय, कुल संपत्ति (Ritesh Agarwal Biography in Hindi, Success story of OYO Rooms Ritesh Agarwal Net worth, Education, Shark Tank India Judge Ritesh)

रितेश अग्रवाल OYO कंपनी के फाउंडर और सीईओ के रूप में जाने जाते हैं और अभी के समय में वह एक उभरते हुए बिजनेसमैन है। वह उन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपने दम पर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्योंकि रितेश अग्रवाल ने बहुत ही कम उम्र में जो सफलता पाई है वह काबिल ए तारीफ है।

Advertisements

25 साल के रितेश अग्रवाल ने OYO Rooms को 80 देश के 800 शहरों में बढ़ाया है जिसके चलते वह World’s Youngest Self Made Billionaire बन गए है।

आपको बता दें कि रितेश अग्रवाल अभी के समय में इतने कामयाब है कि उन्हें शार्क टैंक सीजन 3 में बुलाया गया है। शर्क टैंक का पहला दोनों सीजन कामयाब रहा है और तीसरा सीजन को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं।

ऐसे में इस बार शर्क टैंक की कुर्सी पर आपको OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी दिखेंगे। हाल ही में शार्क टैंक के सेट से उनका पहले वीडियो वायरल हुआ है।

रितेश अग्रवाल देश में उभर रहे नए आंत्रप्रेन्योर के लिए प्रेरणा दायक व्यक्ति है इस कारण रितेश अग्रवाल के जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत लोग चाहते हैं। इस लेख में हम आपको रितेश अग्रवाल का जीवनी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

हम आपको रितेश अग्रवाल के शिक्षा परिवार बिजनेस कुल संपत्ति आदि जैसे चीजों पर विस्तार से बात करेंगे। तो रितेश अग्रवाल के जीवन के बारे में जानने के लिए इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़ें।

OYO-Rooms-Ritesh-Agarwal-Biography-in-Hindi

रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (Ritesh Agarwal Biography in Hindi)

पूरा नाम( full Name)रितेश अग्रवाल
निकनेम( Nick Name)रितेश
जन्मतिथि ( Birth day)16 नवंबर 1993
जन्म स्थान ( Birth Place)कटक उड़ीसा
शैक्षणिक योग्यता( Education Qualifications)सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्नातक किया
व्यवसाय (Occupation)OYo Rooms कंपनी के संस्थापक और मालिक
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status)सिंगल
नागरिकता ( Nationality)भारतीय
धर्म ( Relison)हिंदू
जाति( Caste)मारवाड़ी
कुल संपत्ति ( Net Worth)$1.1 billion

रितेश अग्रवाल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and Early Life)

रितेश अग्रवाल का जन्म उड़ीसा के रायगढ़ में 16 नवंबर सन 1993 में हुआ था। इनका पूरा बचपन अपने निवास स्थान उड़ीसा में ही व्यतीत हुआ। रितेश अग्रवाल का बचपन बहुत अच्छे से बीटा और उनका पालन पोषण भी सही तरीके से हुआ था क्योंकि वह अच्छे मारवाड़ी परिवार से नाता रखते थे। रितेश अग्रवाल को कभी भी अपने करियर के लिए पैसे की कमी नहीं हुई। उनका परिवार पैसे के मामले में भी काफी अच्छा था।

रितेश अग्रवाल की शिक्षा (Ritesh Agarwal Education)

रितेश अग्रवाल बचपन से ही एक आंत्रप्रेन्योर बनना चाहते थे। रितेश अग्रवाल 8 साल की छोटी उम्र से ही टेक्नोलॉजी और कोडिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था। अग्रवाल ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई “Sacred Heart School” से ही की जो उड़ीसा में ही मौजूद है। इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने के लिए कोटा चले गए लेकिन वहां उन्हें पढ़ाई करने का बिल्कुल मन नहीं था फिर भी वह कर रहे थे।

रितेश अग्रवाल अपने वीकेंड पर सेमिनार, कोर्स और आंत्रप्रेन्योर इवेंट में हिस्सा लेते थे और दूसरे शहरों में जाया करते थे इस कारण उनका इंजीनियरिंग में सिलेक्शन नहीं हो पाया था। इसके बाद रितेश अग्रवाल दिल्ली आ गए और उन्होंने अपनी पढ़ाई को छोड़कर बिजनेस शुरू करने का सोच लिया।

Ritesh Agarwal Social Media Links

TwitterLink
InstagramLinK
FacebookLinK

रितेश अग्रवाल का परिवार (Ritesh Agarwal Family)

रितेश अग्रवाल एक मालवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके परिवार उड़ीसा में रहता है। रितेश अग्रवाल के पिता का नाम रमेश अग्रवाल है। इनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे क्योंकि 10 मार्च 2023 को मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग से गिरने के कारण उनका मौत हो गया था।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

रितेश अग्रवाल के पिता भी एक बिजनेसमैन थे और उनकी माता एक ग्रहणी है। रितेश अग्रवाल कुल तीन भाई बहन है लेकिन हमें किसी का भी नाम नहीं पता है। रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च 2023 को ही गीतांशा सूद से शादी की है। रितेश अपने फैमिली के साथ मिलजुल कर बहुत अच्छे से रहते हैं।

रितेश अग्रवाल की शादी (Ritesh Agarwal Marriage)

रितेश अग्रवाल ने इसी साल यानी 7 मार्च 2023 मेंशादी की है। रितेश अग्रवाल अपने गर्लफ्रेंड से ही शादी कि है, जिनका नाम गीतांशा सूद है। गीतांशा सूद फॉर्मेशन वेंचर की डायरेक्टर है। इन्होंने शादी के बाद दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन दिया था जिसमें उद्योग और राजनीतिक जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने अपनी दस्तक दी थी। रितेश अग्रवाल अपने पत्नी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का कार्ड भी देने गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रितेश अग्रवाल को उनके शादी के अवसर पर आशीर्वाद भी दिया था।

रितेश अग्रवाल की करियर (Ritesh Agarwal Career)

रितेश अग्रवाल ने सबसे पहले अपना बिजनेस साल 2012 में Oravel Stay के नाम से शुरू किया था। यह बिजनेस बहुत तेजी के साथ ऊपर आ रहा था और उनको सफलता भी मिली थी। इसके जरिए उनकी कंपनी लोगों को कम दामों में रूम उपलब्ध करवाती थी, लेकिन रितेश अग्रवाल ने इसमें सुख सुविधा का ज्यादा ध्यान नहीं दिया था जिसके कारण लोगों का झुको उनके इस कंपनी की और बहुत कम हो गया था और एक समय पर रितेश अग्रवाल को अपनी इस कंपनी को बंद करना पड़ा था।

इसके बाद रितेश अग्रवाल ने दोबारा अपनी एक कंपनी OYO Rooms के नाम से शुरू किया। इस बार रितेश अग्रवाल ने अपने कंपनी के द्वारा ग्राहकों को काफी कम दामों में होटल उपलब्ध करवाते थे और साथ ही होटल की सारी सुख सुविधा और सफाई पर पूरा ध्यान रखा करते थे। इस कारण उनके इस कंपनी को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया और धीरे-धीरे उनकी कंपनी पूरे दुनिया भर में फैल गई। अभी के समय में रितेश अग्रवाल की कंपनी 80 देश में मौजूद है और उनकी कंपनी का कुल टर्न ओवर 8000 करोड़ रूपया है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Ritesh Agarwal OYO Rooms Success Story hindi infographics

कैसे हुई OYO बिजनेस की शुरुआत (OYO Rooms Business)

रितेश अग्रवाल ने अपनी कंपनी OYO Rooms को साल 2013 में लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी में तेजी से ग्रोथ देखने को मिला। सितंबर महीने साल 2018 में कंपनी ने एक बिलियन डॉलर की कमाई पूरा कर ली थी। वहीं जुलाई 2019 में यह जानकारी मिल की रितेश अग्रवाल ने अपनी हिस्सेदारी को तीन गुणा करते हुए दो बिलियन डॉलर के शेयर खरीद लिए हैं। इसके बाद कंपनी का मुनाफा और भी ज्यादा हो गया था। अभी के समय में रितेश अग्रवाल की कंपनी में कुल मिलाकर 17000 लोग काम करते हैं।

रितेश अग्रवाल अभी के समय में भारत सऊदी अरब नेपाल फिलीपाइन, इंडोनेशिया, चीन, वियतनाम, मैक्सिको, ब्राजील, अमेरिका जैसे देशों में कंपनी का बिजनेस ऑपरेट करते हैं। अमेरिका में अपने कंपनी को बढ़ाने के लिए और विस्तार करने के लिए रितेश अग्रवाल ने वहां के जितने भी होटल के मालिक हैं उनके साथ एक समझौता हस्ताक्षर किया है, जिसके अंतर्गत अमेरिका में जितने भी होटल मौजूद है उन सभी पर OYO कंपनी का लोगों लगाया जाएगा।

OYO Rooms की कहानी (OYO Rooms Success Story)

OYO Rooms कंपनी के ओनर रितेश अग्रवाल है जिन्होंने इसकी शुरुआत साल 2013 में किया था। उसे वक्त कंपनी को शुरू करने के लिए और चलने के लिए उनके पास पैसे की कमी थी और ऐसी स्थिति में रितेश अग्रवाल ने under 20 Thiel Followership को प्राप्त किया था इसके अंतर्गत उन्हें $100000 की राशि मिला था। इन पैसों को रितेश अग्रवाल ने अपनी कंपनी ओयो रूम में निवेश किया।

इसके बाद रितेश अग्रवाल को कई अलग भी अलग विदेशी कंपनियों के द्वारा फंडिंग मिला था जिससे उन्हें कंपनी को बढ़ने में काफी मदद मिला। साल 2015 के जुलाई महीने में Softbank कंपनी ने OYO Rooms को $100 मिलियन की आर्थिक मदद के रूप में पैसे दिए थे इसके बाद यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी होटल चैन कंपनी बन गयी थी। भारत देश के कुल 160 शहरों में ओयो कंपनी की 4000 से अधिक होटल मौजूद है।

अगर आपके पास भी अपना खुद का होटल है तो आप इस कंपनी के साथ जुड़कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। OYO Rooms कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद कंपनी द्वारा आपकी आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा और अगर आप कंपनी के साथ पार्टनर बनने के योग है तो आगे का प्रक्रिया पूरा करके आपको कंपनी का पार्टनर बना दिया जाएगा।

रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति (Ritesh Agarwal Net Worth)

अगर रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति के बारे में बात किया जाए तो उनके पास लगभग 1.01 अरब डॉलर की संपत्ति है। सिर्फ 21 साल के उम्र में यो के फाउंडर रितेश अग्रवाल इतिहास के सबसे कम उम्र के खुद से बने हुए अरबपति के सूची में अपना नाम शामिल किया है।

रितेश अग्रवाल की पसंदीदा चीज़ें (Ritesh Agarwal Favorite Things)

 रितेश अग्रवाल को नई-नई जगह पर घूमना बहुत ज्यादा पसंद है। रितेश अग्रवाल ने दुनिया भर के कई स्थानों की यात्रा की है। रितेश अग्रवाल का पसंदीदा खेल क्रिकेट है। वहीं अभिनेता का बात किया जाए तो सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा उनके फेवरेट स्टार हैं। रितेश अग्रवाल पारोता खाने के बहुत शौकीन है और उन्हें यह भोजन बहुत पसंद है। रितेश अग्रवाल को साइकिल चलाने का भी बहुत शौक है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको रितेश अग्रवाल के जीवन के बारे में विस्तार से बताया है। रितेश अग्रवाल एक युवा भारतीय बिजनेसमैन है जिन्होंने OYO Rooms कंपनी को शुरू किया हैं। रितेश अग्रवाल एक युवा आंत्रप्रेन्योर हैं, जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत है।

अगर आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो इनका जीवन के बारे में जानना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर आप उनके जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि यह लेख को पसंद आया होगा, इस लेखक को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQ

रितेश अग्रवाल कौन है?

रितेश अग्रवाल एक युवा भारतीय बिजनेसमैन है जिनका जन्म भारत के उड़ीसा में हुआ था, यह OYO Rooms के ओनर और फाउंडर है।

OYO Rooms का शुरुआत कब हुई थी?

OYO Rooms का शुरुआत साल 2013 में रितेश अग्रवाल के द्वारा किया गया था।

रितेश अग्रवाल की कितनी उम्र है?

रितेश अग्रवाल की उम्र साल 2023 के अनुसार 30 वर्ष है।

आइये इन्हें भी जानें-

Leave a Comment