Chat Gpt क्या है? Chat Gpt कैसे काम करता है (Chat GPT Kya Hai in Hindi, Open AI Chat Gpt in Hindi, Advantage and disadvantage of Chat Gpt in hindi)
What Is Chat Gpt in Hindi: 30 नवंबर 2022 को इंटरनेट टेक्नोलॉजी की दुनिया में Chat Gpt को लॉन्च किया गया। लांच होने के बाद से ही Chat Gpt लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस समय चैट जीपीटी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।
जहां कुछ लोगों का मानना है कि चैट जीपीटी के आने से बहुत सारे व्यक्तियों से उनके रोजगार छिन जाएंगे तो वहीं कुछ लोग ऐसा मान रहे हैं कि आने वाले समय में चैट जीपीटी, गूगल जैसे सर्च इंजन को रिप्लेस करके उसकी जगह ले लेगा।
विशेषज्ञों के इन्हीं दावों ने Chat Gpt के प्रति लोगों की रूचि और बढ़ा दी है। इस समय ज्यादा से ज्यादा लोग चैट जीपीटी के बारे में जानना चाहते हैं, कि Chat Gpt क्या है? और यह कैसे काम करता है? Chat Gpt के फायदे और नुकसान क्या है?
आपको बता दें कि Chat Gpt एक Open AI सॉफ्टवेयर है जो गूगल सर्च इंजन की तरह ही काम करता है। आप Chat Gpt से जो भी सवाल पूछेंगे उनका सीधा जवाब आपको लिखित रूप (Text Format) में मिल जाएगा। हालांकि अब आपके मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार Chat Gpt गूगल सर्च इंजन से किस प्रकार अलग है?
अगर आप चैट जीपीटी (Chat Gpt) से जुड़े हुए अपने इन सारे सवालों के जवाब पाना चाहते हैं, तो आपको यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।
क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, कि चैट जीपीटी क्या है? चैट जीपीटी कैसे काम करता? चैट जीपीटी के फायदे क्या है? चैट जीपीटी के नुकसान क्या है? चैट जीपीटी गूगल सर्च इंजन से कैसे अलग है? इसके अलावा और भी बहुत कुछ जिससे आपको Chat Gpt से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
Chat Gpt क्या है? (What Is Chat Gpt n Hindi)
Chat Gpt वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक Chatbot है, जिसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Open AI) द्वारा तैयार (Develop) किया गया है।
Chat Gpt का इस्तेमाल एक सर्च इंजन कि तरह किया जा सकता है, जहां आप अपने सारे सवालों के जवाब ढूंढ सकते हैं। Chat Gpt की खास बात यह है कि यह Chatbot आपके साथ टेक्स्ट फॉर्मेट में बातें करता है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का लिखित रूप में विस्तृत जवाब देता है।
Chat Gpt को एक सर्च इंजन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है इसीलिए इसे एक सर्च इंजन समझने में कोई बुराई नहीं है। Chat Gpt 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया और अभी केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है।
इसलिए इसका इस्तेमाल अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल अंग्रेजी भाषा में ही किया जा सकता है। हालांकि आगे चलकर इसमें दुनिया की कई सारी भाषाएं जोड़ी जाएंगी ताकि हर भाषा से जुड़े लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। Chat Gpt का इस्तेमाल उसकी ऑफिशल वेबसाइट Chat.openai.com पर जाकर किया जा सकता है।
Chat Gpt के आने से सामग्री लेखन (Content Writing) के लिए लिखने की जरूरत ही समाप्त हो गई है क्योंकि Chat Gpt से सवाल करने पर वह आपको खुद ब खुद बायोग्राफी, निबंध, एप्लीकेशन लेटर और स्क्रिप्ट लिखकर दे सकता है। इतना ही नहीं Chat Gpt के जरिए आप यूट्यूब वीडियो बनाने में भी Artificial Intelligence की मदद ले सकते हैं।
Developer(s) | OpenAI |
CEO | Sam Altman |
License | Proprietary |
Official Site | chat.openai.com |
launch Date | 30 Nov. 2022 |
Chat GPT Type | Artificial intelligence chatbot |
Chat GPT का फुल फॉर्म (Chat GPT Full Form)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित Chatbot Chat Gpt का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है।
इस Chatbot का इस्तेमाल भाषा अनुवाद, प्रश्न उत्तर और सामग्री लेखन यानी कि कंटेंट राइटिंग के लिए किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल एक सर्च इंजन के तौर पर भी किया जा सकता है।
Chat GPT की शुरुआत (History of ChatGPT)
Chat Gpt की शुरुआत साल 2015 में हुई थी जब इसके निर्माता Sam Altman ने टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ मिलकर Non Profit Project के तौर पर इस पर काम करना शुरु किया था। लेकिन एलन मस्क ने बीच में ही इस प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ दिया।
इसके बाद Sam Altman ने बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और आखिरकार 30 नवंबर 2022 को Chat Gpt का प्रोटोटाइप लांच किया गया। ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Open AI कंपनी के CEO Sam Altman के मुताबिक Chat Gpt ने लांच होने के 1 सप्ताह बाद ही लगभग 10 मिलियन लोगों तक अपनी पहुंच बना ली थी।
हालांकि Sam Altman का कहना है कि Chat Gpt को अब तक तकरीबन 20 मिलियन यूजर्स ने आजमाया है और लगातार यूजर्स की संख्या में वृद्धि हो रही है।
- NFT क्या है यह कैसे काम करती है? (NFT Full Form in hindi)
- Metaverse META क्या है यह कैसे काम करती है?
Chat GPT कैसे काम करता है? (Chat GPT How its Work)
जैसा कि हमने आपको Chat Gpt के फुल फॉर्म में ही बताया कि यह एक Pre-Trained Chat Generative Transformer है, जिसे पहले से ही Train किया गया है। Chat Gpt को ट्रेनिंग देने के लिए इसके Developers द्वारा पब्लिक डाटा का इस्तेमाल किया गया है, जिसके आधार पर यह चैट बोट हमारे सवालों के जवाब ढूंढ कर देता है।
हालांकि यह केवल पब्लिक डाटा में से सवालों के जवाब उठाकर ज्यों का त्यों नहीं देता बल्कि उन्हें सही भाषा में तैयार (Create) करता है, उसके बाद हम तक पहुंचाता है। आपके सवालों के जवाब देने के बाद Chat Gpt Chatbot आपकी संतुष्टि का ख्याल रखता है।
अगर आप Chat Gpt के किसी जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह उन जवाबों में लगातार संशोधन भी करता रहता है।
Chat Gpt से पैसे कैसे कमाएं?
Chat GPT के फ़ायदे (Advantage of Chat GPT)
- चैट जीपीटी अपने यूजर्स के सवालों के जवाब Link या Source के रूप में नहीं देता जैसा आमतौर पर सर्च इंजन द्वारा दिया जाता है। बल्कि यह आपके सवालों का जवाब सीधा Text Format में प्रस्तुत करता है।
- Chat Gpt अपने यूजर्स की संतुष्टि का भी बखूबी ख्याल रखता है। अगर आप चैट जीपीटी के किसी परिणाम अथवा जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह आपसे सुझाव लेता है और प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार अपने जवाब तथा परिणामों में संशोधन (Update) करता रहता है।
- इस समय Chat Gpt का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त है। ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में इस चैट बोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग के नजरिए से भी Chat Gpt बेहद काम का है क्योंकि चैट जीपीटी के जरिए स्क्रिप्ट्स और Other Contents जैसी सामग्रियों को भी जनरेट किया जा सकता है।
Chat Gpt के नुकसान (Disadvantage of Chat GPT)
सिक्कों की तरह ही हर चीज के भी दो पहलू होते हैं। अगर किसी चीज का कुछ फायदा है तो किसी न किसी मायने में उसके नुकसान भी होते हैं। ऐसा ही कुछ Chat Gpt के साथ भी है।
- अभी फिलहाल चैट जीपीटी केवल अंग्रेजी भाषा के लिए सपोर्ट करता है। ऐसे में जब तक इसमें दूसरी भाषाएं नहीं जोड़ी जाती तब तक दूसरी भाषाओं में इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता।
- यह जरूरी नहीं कि चैट जीपीटी आपके सारे सवालों के जवाब बिल्कुल सही ही दे क्योंकि चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैट बोट है, जो पब्लिक डाटा को Source के तौर पर इस्तेमाल करके आपके सवालों के जवाब देता है।
- विशेषज्ञों का मानना है कि Chat Gpt के आने से कई सारे लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हालांकि क्रिएटिव कंटेंट जनरेट करने में Chat Gpt कितना कारगर होता है, यह तो वक्त ही बताएगा।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के जरिए आपको पता चला कि Chat Gpt क्या है? यह कैसे काम करता है? Chat Gpt के फायदे और नुकसान इन सब के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।
FAQ
Chat Gpt को किस कंपनी ने बनाया है?
Sam Altman ने बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इसको बनाया है।
Chat Gpt क्या करता है? इसकी फुलफार्म क्या है?
Chat Gpt का एक सर्च इंजन की तरह किया जा सकता है, जहां आप अपने सारे सवालों के जवाब ढूंढ सकते हैं। Chat Gpt का यह Chatbot आपके साथ टेक्स्ट फॉर्मेट में बातें करता है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का लिखित रूप में विस्तृत जवाब देता है। इसकी फुलफार्म Pre-Trained Chat Generative Transformer है।
Chat Gpt की शुरुआत कब हुई? यह किस भाषा में काम करता हैं।
30 नवंबर 2022 को Chat Gpt का प्रोटोटाइप लांच किया गया था। इंग्लिश में आपके सवालों के सटीक जवाब दे सकता है।
- 5G स्पेक्ट्रम (Spectrum) क्या है? 5G नेटवर्क के फायदे और नुकसान
- सैटेलाइट क्या है? यह कैसे काम करता है?
- RBI New Digital Currency क्या है? कैसे करें डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल