Advertisements

Hanuman Jayanti Wishes and Quotes in Hindi: बेहतरीन कोट्स के जरिए भेजें हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

हनुमान जयंती 2024 (Hanuman Jayanti 2024 In Hindi), Hanuman Jayanti Wishes and Quotes In Hindi, Hanuman Jayanti 2024 Status, Massage, Quotes and Wishes in Hindi, Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti Quotes in Hindi: आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! (Happy Hanuman Jayanti 2024 Wishes in Hindi)

Advertisements

हनुमान जयंती भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। भारत में हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव इस साल 23 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है।

हनुमान जी को संकट मोचन हनुमान कहा जाता है अर्थात् ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की साधना और स्मरण करनें से साधक भयमुक्त हो जाता है तथा उसके संकट कट जाते हैं।

चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही संकट मोचन हनुमान जी पैदा हुए थे। इसीलिए प्रतिवर्ष यह तिथि उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। आज चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा की तिथि है और हनुमान जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है।

हनुमान जयंती के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों को हनुमान जयंती पर शुभकामना संदेश (Hanuman Jayanti Wishes And Quotes In Hindi) भेज देना तथा उनमें हनुमान जन्मोत्सव की बधाइयां देते हैं।

अगर आप भी हनुमान जयंती 2024 की शुभकामना संदेश (Hanuman Jayanti 2023 Wishes In Hindi) की तलाश कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए बेहतरीन कोट्स और शुभकामनाओं के जरिए अपने दोस्तों एवं प्रिय जनों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti Wishes And Quotes in Hindi)

जब जब संकट आन पड़ी है, 
प्रभु ने मुझे संभाला है!

आपने मुझको सदा ही अपनी,
कृपा दृष्टि में पाला है!

ऐसे ही दृष्टि बनाएं रखना!
जय जय जय बजरंगबली!

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भंवर में फंसा हूं मेरे भगवान!
अब राह दिखाओ श्री हनुमान!

मेरे बिगड़े काम बना दो!
दया करो हे दया निधान!

Happy Hanuman Jayanti
सृष्टि कहती कृपा निधान! 
पवनसुत मारुति बलवान!

प्रभु हम पर कृपा बनाए रखना!
सदा सत्य राह दिखलाए रखना!

शरण आपकी आए हैं!

हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंग बली है जिनका नाम,
संकट मोचन जिनका काम!

जिनके हृदय में बसते राम,
उनके चरणों में करो प्रणाम!

बिगड़ी वही बनाएंगे,
राह वही दिखलाएंगे!

जो उनकी शरण में जाते हैं,
भय से विमुक्त हो जाते हैं!

जय श्री राम, जय हनुमान!
Happy Hanuman Jayanti!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना | Hanuman-Jayanti-Wishes-And-Quotes-in-Hindi
जिनके मन में श्री राम का वास है,
राम रसायन जिनके पास है!

उनपर मुझे अटूट विश्वास है!
हनुमान जी आपको सदा खुश रखें!

Happy Hanuman Jayanti
किससे अरज लगाऊं?
किसकी दर पर जाऊं?

आप ही मेरे पालनहार,
कृपा करें हे पवनकुमार!

Happy Hanuman Janmotsav!
अरज सुन लीजै मेरी अंजनी के लाल,
लड़खड़ा रहा हूं मुझको लीजिए संभाल!

सिर पर छा गए हैं घोर संकटों के जाल,
अपने इस भक्त का भी कीजिए खयाल!

लड़खड़ा रहा हूं मुझको लीजिए संभाल!
अरज सुन लीजै मेरी अंजनी के लाल!

Happy Hanuman Jayanti!
महावीर विनती करूं,
संकट मोचन होय!

लीला अपरम्पार आपकी,
जान ना पाया कोय!
Happy Hanuman Jayanti!
मारुति नंदन, भय दुःख भंजन,
प्रभु श्री राम के दास!

मुझ पर अपनी कृपा कीजिए,
आया हूं आपके पास!

जय श्री राम, जय हनुमान!
कनक भूधराकार शरीरा,
समर भयंकर अति बल बीरा!

नासै रोग हरें सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा!

जय हनुमान जी की!

Happy Hanuman Jayanti
!

हनुमान जयंती पर शुभकामना संदेश (Hanuman Jayanti Wishes in Hindi)

पवन तनय हनुमान सुनलो अरज हमारी,
छाए हुए हैं हम पर संकट के बादल भारी!

संकट मोचक नाम आपका,
संकट मोचन काम आपका!

सबकी सुनते हो भगवन,
अब तो सुन लो मेरी भी!

शरण आपके आया हूं,
पीड़ा भय हर लो मेरी भी!

जय श्री राम, जय हनुमान!
Happy Hanuman Jayanti
मेरी नाव चली बजरंग बली,
आप बल्ली कृपा की लगा देना!

मैं भटक ना जाऊं मार्ग कहीं,
जीवन की राह दिखा देना!

जय श्री राम, जय हनुमान!
Happy Hanuman Jayanti!
राम नाम आधार है जिनका,
गदा शस्त्र हथियार है जिनका!

मारुति नंदन कहलाते हैं,
संकट और विघ्न मिटाते हैं!

शरण में जो जाएं उनकी,
भक्तों को हृदय लगाते हैं!

हनुमान जी आप पर भी कृपा बरसाएं,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Hanuman Jayanti!

हनुमान जयंती पर सुविचार (Hanuman Jayanti Quotes in Hindi)

लाल देह चंदन से लिपटे,
दानव दलन कहाते हैं!

अपने कोमल हृदयांतर में,
राम का नाम बसाते हैं!

जय हनुमान जयंती!
Happy Hanuman Jayanti!
जय श्री राम जय हनुमान,
जय बोलो हे कृपा निधान!

आप ही मेरे पालन हार,
मेरी अरज करें स्वीकार!

दुख करुणा से बैठा हार,
आया आज हूं आपके द्वार!

Happy Hanuman Jayanti!
राम नाम  बिनु सुमिरन के,
नहीं होत कल्याण!

राम कृपा जब करते हैं,
तब मिलते हैं हनुमान!

Happy Hanuman Jayanti! 
राम हैं जिनके रखवाले,
हनुमत हैं जो मतवाले!

उनके गुण मैं गाता हूं,
उनको मैं शीश झुकाता हूं!

Happy Hanuman Jayanti 

हनुमान जयंती 2024 स्टेटस (Hanuman Jayanti Whatsapp Status In Hindi) –

जय हनुमान, जय जय हनुमान,
कृपा करो हे दया निधान!

Happy Hanuman Jayanti! 
कृपा आपकी बनी रहे मां अंजनी के लाल,
तब भक्तों का कौन कर सके बांका एक भी बाल!

Happy Hanuman Jayanti!
राम नाम का जाप किया,
बल बुद्धि ज्ञान को प्राप्त किया!

धर्म हानि जब शुरु हुई,
लंका का सत्यानाश किया!

मेरी भी पीड़ा हर लीजै,
अपने चरण शरण दीजै!

जय श्री राम, जय हनुमान!
Happy Hanuman Jayanti!

हनुमान जयंती मैसेज (Hanuman Jayanti Images & Massage In Hindi) –

आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान जी आप पर और आपके पूरे परिवार पर कृपा बनाए रखें!
प्रभु श्री राम जी और उनके प्रिय भक्त हनुमान जी दोनों आपको सुख समृद्धि प्रदान करें!

Happy Hanuman Jayanti!
राम नाम आधार था जिनका,
बुद्धिबल अपरंपार था जिनक!

हनुमान है उनका नाम,
करता हूं मैं उन्हें प्रणाम!

हनुमान जी आप पर अपनी कृपा बरसाए!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Hanuman Jayanti!
विघ्न हरण मंगल करण जय अंजनी के लाल,
अपने इस भक्त का भी कीजिए कुछ तो खयाल!

भय बाधा में दबा हुआ हूं, लीजै मोहें निकाल,
शरण तुम्हारी आया हूं मां अंजनी के लाल!
Happy Hanuman Jayanti!

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye) –

दया करो हनुमान, दया करो हनुमान,
दया पात्र हूं भक्त आपका, आप हैं दयानिधान!

शरण में जो भी गए आपकी, सदा हुआ कल्याण,
दया करो भगवान, दया करो भगवान!

Happy Hanuman Jayanti!
आपके मन में बसी हैं जितनी भी अभिलाषाएं,
श्री हनुमान जी की कृपा से वह सब पूरी हो जाएं!

आपके जीवन में संकट के बादल कभी ना जाएं,
दूर हों जाएं आपके जीवन की सब भव बाधाएं!

प्रभु श्री राम का सुमिरन करें, हनुमान को चंदन लगाएं,
आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Hanuman Jayanti!
दुख दूर करें सब जीवन का,
परिवार आपका खुश रखें!

यही हनुमान जी से मेरी प्रार्थना है!
आप भी हनुमान जी से अपनी अर्जी लगाएं,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जयंती 2024 पर शायरी (Hanuman Jayanti 2024 In Hindi Shayari) –

विनती सुन लो पवन कुमार,
आए हैं हम आपके द्वार!

अर्ज यही है सुन लो भगवन,
नांव लगा दो हमरी पार!

Happy Hanuman Jayanti!
राम कृपा की वर्षा होगी,
दुख के बादल छट जाएंगे!

आप से ही बची है आस,
आप ही पार लगाएंगे!

जय हनुमान जी की!
Happy Hanuman Jayanti!

हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti 2024 Wishes In Hindi) –

भूत पिचाश सब दूर परावै,
सुख समृद्धि घर को आवै!

श्री हनुमान जो तुमको ध्यावै,
उसका भय संकट मिट जावै!

हनुमान जी आपके पूरे परिवार को स्वस्थ रखें!
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
मगल मूरत, राम दुलारे,
आन पड़े हम द्वार तिहारे!

कृपा करो हे बजरंगी,
दया करो हे बजरंगी!

Happy Hanuman Janmotsav! 
कहलाते हो राम दुलारे,
राम रसायन पास तुम्हारे!

अर्ज मेरी भी सुन लीजै,
दुख कब होंगे दूर हमारे!

Happy Hanuman Janmotsav!

हनुमान जन्मोत्सव 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Hanuman Janmotsav 2024 Wishes In Hindi)

आप हमारे पालनहार,
आएं हैं हम आपके द्वार!

भव बाधा दूर करो,
खुशियों से भरपूर करो!

Happy Hanuman Janmotsav!
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् सकल गुण निधानम्, वानरानाम् धीशं, रघुपत प्रिय भक्तम् वात जातम् नमामि!

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आप सभी को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं आपका पूरा परिवार खुशहाल रहे आपके घर में सुख समृद्धि आए! हनुमान जी आपके सारे संकट सारी भव बाधाएं काट दे!

Happy Hanuman Janmotsav!
जय हनुमान जय जय हनुमान,
मारुति नंदन करुणानिधान!

हम सब हैं आपकी ही संतान,
कृपा करो हे दया निधान!

Happy Hanuman Jayanti!

हनुमान जयंती 2024 स्टेटस (Hanuman Jayanti 2024 Status In Hindi) –

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
कृपा करो हनुमान!

आपके दर पर आया है,
आपका यह संतान!

Happy Hanuman Jayanti!

हनुमान जयंती के इस खास मौके पर आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! हनुमान जी आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और वैभव लेकर आएं! आपका जीवन फूलों की तरह खिलखिला उठे! आपकी सारी दुख परेशानियां सारे संकट दूर हो जाएं! भय विघ्न से आपको मुक्ति मिले! आप पर प्रभु श्री राम और हनुमान जी दोनों की कृपा बनी रहे।

Hindikhoji.net परिवार की ओर से आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

HomeGoogle News

शुभकामना संदेश यहां पढ़ें

1.गणतंत्र दिवस पर कोट्स, कविता के जरिए भेजें शुभकामनाएं
2.बेहतरीन Wishes के जरिए भेजें महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
3.दिवाली पर कोट्स, अनमोल विचार, शायरी, कविताएं
4.आजादी का अमृत महोत्सव पर कविता और अनमोल विचार
5.भारतीय सेना को समर्पित कविताएं और शुभकामना संदेश
6.26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी के अंदाज में भेंजे शुभकामना संदेश
7.विजयदशमी दशहरा पर निबंध, भाषण एवं कविता

Leave a Comment