Advertisements

फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है? | Quotes, poem and facts International Friendship day in hindi

अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे का इतिहास, क्यों मनाते हैं?, कविता, अनमोल वचन, संदेश (Facts about International Friendship day in hindi, Friendship day Wishes, Quotes, poem, gift idea, History and)

दोस्तों, पहला हमारा खास रिश्ता मां-बाप के साथ होता है और दूसरा दोस्त के साथ। हम हर रिश्ते के आगे best नहीं लगा सकते परन्तु दोस्त के आगे best लगाया जाता है। जिसे हम best friend कहते हैं।

Advertisements

हम सबकी जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होता है, जो family member की तरह होता है। हर सुख दुख का साथी होता है।

इसीलिए आज का हमारा ये लेख दोस्त को समर्पित है। इसलिए आज के इस लेख में हम friendship day in hindi  के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं:-

एक दोस्त हमारे जीवन में इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं?

मित्र ईश्वर का वह उपहार है, जो ईश्वर के साए की तरह हमेशा आपके साथ चलता है।

दोस्त उस शख्सियत का नाम है जो आपकी खुशियों को आपके साथ मिलकर दोगुना कर देता है और आपके गम को अपने साथ बांट लेता है।

मित्रता में समर्पण की प्रचंड भावनाएं होती हैं एक मित्र दूसरे मित्र के लिए सदैव समर्पित और तत्पर रहता है, फिर परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, समस्या चाहे जितनी बड़ी हो वह कंधे पर हाथ रखता है और कहता है। – “आजा साथ चलते हैं।”

जरा गौर कीजिए जब आप बिल्कुल अकेले थे, जिस वक्त कोई भी हाथ आपकी मदद के लिए बढ़कर सामने नहीं आया, महसूस कीजिए कि किस तरह आपकी कठिन से कठिन परिस्थितियों में आपका वो एक सच्चा मित्र किसी फरिश्ते की तरह उभरकर आपके सामने आया।

मित्रता की वो स्मृतियां आज भी तन मन को झकझोर देती हैं, अनुभव कीजिए कि आपका भी कोई ऐसा समर्पित मित्र है जो हर परिस्थिति में आप के लिए तत्पर रहता है मैं दावे से कहता हूं अब आप किसी भी परिस्थिति से जूझ सकते हैं।

यही होता है एक सच्चे मित्र और सच्ची मित्रता का मूल्य। मित्रता वरदान है, इसे पूरी श्रद्धा से पाने की कोशिश कीजिए।

इन्हें भी पढ़ें

फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते हैं?

दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता होता है जो हर जाति धर्म से परे होता है और बिना किसी शर्त के निभाया जाता है। हमारी जिंदगी में दोस्त ही ऐसा होता है, जो हमारी गलती पर हमें रोकता है और हर कदम पर supportive होता है।

हम अपनी हर बात को अपने दोस्त के साथ साझा कर सकते हैं। हर खुशी को बता सकते हैं। हर गम को बयान कर सकते हैं। एक दोस्त जिंदगी भर बिना किसी condition के हमारा साथ देता है। उसकी दोस्ती हमारे लिए कितनी खास है यह दर्शाने के लिए फ्रेंडशिप डे एक बेहतरीन अवसर होता है।

International-Friendship-day-in-hindi

फ्रेंडशिप डे का इतिहास (History, Facts about International Friendship day in hindi)

फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में सन् 1935 से की गई थी। अमेरिकी सरकार द्वारा अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति को मार दिया गया था। उस व्यक्ति की मौत का दुख सबसे ज्यादा उसके दोस्त को हुआ, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी।

इस अटूट दोस्ती को देखते हुए अमेरिका की सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तब से इस दिन को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाते आ रहे हैं।

एक अन्य कहानी

फ्रेंडशिप डे से जुड़ी एक और कहानी इतिहास मे देखने को मिलती है। माना जाता है कि पैराग्वे के डॉक्टर रमन आर्टेमियो ने 20 जुलाई 1958 मे, केवल अपने दोस्तों के लिए, एक स्पेशल पार्टी organize की और फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने का विचार रखा। इसके बाद से ही दुनिया भर में फ्रेंडशिप कार्ड और फ्रेंडशिप बैंड बांधने का प्रचलन की शुरुआत हुई। (1)

दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?

दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। 27 जुलाई 2011 को सयुक्त राष्ट्र की सभा में अधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस को मनाने की मान्यता मिली। अमेरिका में एक आम सभा के द्वारा 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया गया था। दक्षिण एशियाई देशों और भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है औबर्लिन में 8 अप्रैल को यह दिन celebrate करते है।

दिन चाहे कोई भी हो, परंतु दुनिया भर के संबंध मजबूत बनाने के लिए, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक मतभेदों को दूर करने के लिए, दोस्ती एक महत्वपूर्ण रिश्ता है। इसीलिए दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे का दिल खोलकर स्वागत किया जाता है।

फ्रेंडशिप डे (Friendship day) कब मनाया जाता है?

वैसे तो अधिकारिक रूप से फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है, परंतु जैसा कि हमने ऊपर बताया कि हर देश में फ्रेंडशिप डे मनाने के अलग-अलग दिन है, तो इसलिए हमारे भारत देश में इस साल 2022 में, फ्रेंडशिप डे, अगस्त के पहले रविवार यानी 7 अगस्त को मनाया जाएगा।

भारत के साथ-साथ मलेशिया देश भी अगस्त के पहले रविवार यानी 7 अगस्त को ही फ्रेंडशिप डे मनाएगा।

आइये इन्हें भी पढ़ेंडॉक्टर्स डे कब और क्यों मनाया जाएगा?

Friendship Day कैसे मनाएं?

हर किसी का friendship day मानने का अपना अपना तरीका होता है। यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि फ्रेंडशिप डे को किस तरह से celebrate किया जा सकता है:-

  • आप अपने दोस्तों के साथ outing पर जा सकते हैं।
  • फ्रेंडशिप डे wish करके, फ्रेंडशिप बैंड बांध सकते हैं।
  • अपने दोस्तों से टीशर्ट पर कोई खास मैसेज भी लिखवा सकते हैं।
  • दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी कर सकते हैं।
  • दोस्ती का दिन यादगार बनाने के लिए कोई सोशल वर्क कर सकते हैं।
  • यदि आप अपने काम में अधिक व्यस्त रहते हैं तो फ्रेंडशिप डे पर आप समय निकाल कर अपने दोस्त से मिले।
  • शहर से बाहर रह रहे दोस्तों को मैसेज या फोन करके जरूर wish करें।
  • दोस्तों को गिफ्ट दे।

फ्रेंडशिप डे पर अनमोल वचन (Friendship Day Wishes and Quotes)

दोस्तों को कविता व संदेश(Messages) भेजकर Wish करें।

  1. हमारी जिंदगी में दोस्त एक कश्ती की तरह होता है जो मुसीबत के समंदर में हमें खुद पर सवार करके मुसीबतों की लहर पार करते हुए सफलता के किनारे तक पहुंचाता है।
  2. जिंदगी में कम से कम एक दोस्त होना जरूरी है, जिससे आप अपनी सारी बातें बेझिझक कह सकें, जिसके साथ आप खुल सके।
  3. एक सच्चे मित्र की पहचान विपरीत परिस्थितियों में होती है, जब आपके पास कुछ नहीं होता और आपको किसी की जरूरत होती है।
  4. एक सच्चा मित्र आप पर कभी मुसीबतों की आंच नहीं आने देता, उस आंच से आप को बचाने के लिए वह खुद तपता है।
  5. जिंदगी में सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ने के लिए एक दोस्त होना बहुत जरूरी होता है जो आपको जीवन की सही राह दिखा सके और जब आप किसी गलत राह पर चलें तो आपका हाथ पकड़ सके।

फ्रेंडशिप डे पर कविता (Friendship day Poem)-

दोस्त किसी दिन के मोहताज नहीं होते।

विपत्तियों की आंधियों में हमको जकड़ लेते हैं,
रास्ता गलत हो तो हाथ पकड़ लेते हैं।

अच्छे बुरे का हमें फर्क जो सिखाते हैं,
वक्त चाहे जैसा हो साथ चलते जाते हैं।

साथ खड़े रहते हैं, जो अच्छा - बुरा चुनने में,
अहमियत निभाते हैं हर एक ख्वाब बुनने में।

वो छोटी-छोटी बातों से नाराज नहीं होते,
दोस्त किसी दिन के मोहताज नहीं होते।

कुछ बचपने में मिलते हे, कुछ लड़कपन में आते हैं।
फिर उम्र भर की सीढ़ियों को साथ चढ़ते जाते हैं।

वो नांव जो मुसीबतों की बाढ़ में निकलते हैं,
फिर उम्र की दहलीजों पर साथ साथ ढलते हैं,

जो अधूरी ख्वाहिशों को मुकम्मल बनाते हैं,
एक दूजे के साथ जिनके उम्र भर के नाते हैं।

उन के दरमियान कभी 'राज' नहीं होते,
दोस्त किसी दिन के मोहताज नहीं होते।।

-सौरभ शुक्ला 

Friendship Day पर देने के लिए Gift Idea

कहते हैं गिफ्ट की कीमत नहीं देखी जाती बल्कि देने वाले की नियत व उसका दिल देखा जाता है। गिफ्ट महंगा है या सस्ता है, बड़ा है या छोटा है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। मार्केट में gifts की भरमार होती है, परंतु यह confusion उससे भी ज्यादा होती है कि गिफ्ट क्या दें? इसीलिए अब हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं। उम्मीद है कि आपको पसंद आएंगे।

  1. Personalized Mug with photo and friendship band
  2. Chocolate gift box with band
  3. Smiling face band for kids
  4. pop it sling bag and band for kids
  5. Personalized friends photo Pillow
  6. Bluetooth smart speaker
  7. Chocolate and key chain
  8. Fruit and nut chocolate gift box
  9. Pendant with band
  10. Nail grooming set for female friend
  11. Friend photo on T shirt
  12. Handbag for female friend
  13. Steel and silicon men’s bracelet
  14. Wallet for male friend
  15. Unique chocolate bouquet
  16. Friendship day cake
  17. Photo cake for best friend
  18. Sunglasses etc.

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में आपने friendship day in hindi के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि इस article से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ

फ्रेंडशिप डे कब है?

30 जुलाई

फ्रेंडशिप डे कब से मनाया जाता है?

सन 1958 से

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत किस देश से हुई?

अमेरिका से

इन्हें भी जाने:-  
1. विश्व पाई दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
2. फादर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है?
3. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
4. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है?
5. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कब और क्यों मनाया जाता है?

महत्वपूर्ण दिवस 2022



Leave a Comment