वीर सावरकर जयंती 2023 पर पढ़िए उनके आदर्श विचार | Veer Savarkar Jayanti Quotes in Hindi

Advertisements

Veer Savarkar Jayanti 2023: आज इस लेख के जरिए हम आपके साथ विनायक दामोदर सावरकर जयंती के अवसर पर उनके आदर्श और अनमोल विचार साझा करने वाले हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

इस लेख द्वारा हम वीर सावरकर की जयंती पर अनमोल विचार (Veer Savarkar Jayanti Quotes In Hindi) Veer Savarkar Quotes In Hindi,Veer Savarkar Thoughts In Hindi, Veer Savarkar Jayanti Hindi Wishes, Quotes, Images, Massages And Status In Hindi आदि से आपको अवगत कराएंगे।

वीर सावरकर भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रभक्ति थे जिन्होंने मातृभूमि की आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व निछावर कर दिया और काला पानी जैसी कठोर, निर्मम तथा अमानवीय यातनाएं सही लेकिन फिर भी अपनी राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र सेवा का परित्याग नहीं दिया।

Advertisements

हालांकि आज हमारे देश का एक खास वर्ग बड़ी आसानी से उनकी तपस्या त्याग और बलिदान पर उंगली उठा देता है और उन्हें कायर साबित करने में लगा हुआ है। विश्व खास वर्ग के लोग कायरता का लांछन उस महापुरुष पर लगाते हैं जिसने अपनी मातृभूमि की स्तुति में जेल की दीवारों पर 6000 कविताएं लिखी।

वीर सावरकर एक ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने भारत भूमि की सेवा के लिए अपनी संपत्ति अपना जीवन सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। मातृभूमि की इसी उत्कृष्ट सेवा और पूजा के लिए उन्हें 50 वर्षों तक अंडमान निकोबार की कालकोठरी में काला पानी की सजा सुनाई गई थी।

वीर सावरकर एक ऐसे महान लेखक थे जिन्होंने अपनी पुस्तक 1857 का स्वातंत्र्य समर के जरिए 1857 के विद्रोह को को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहने का साहस दिखाया जिसे ब्रिटिश हुकूमत केवल एक सैनिक विद्रोह के रूप में जताना चाहती थी। उनके इसी साहस के भय से ब्रिटिश हुकूमत ने प्रकाशित होने के पहले ही वीर सावरकर की इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगा दिया।

वीर सावरकर ने अपने जीवन के 10 साल काला पानी की सजा के दौरान अंडमान की जिस काल कोठरी में गुजारा उसकी दीवारें आज भी उनके पवित्र राष्ट्रप्रेम की गाथा गाती हैं। वीर सावरकर कहे जाने वाले विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था। 28 मई के दिन प्रतिवर्ष वीर सावरकर जयंती (Veer Savarkar Jayanti) मनाई जाती है।

आज इस लेख के जरिए हम वीर सावरकर जयंती 2023 (Veer Savarkar Jayanti 2023) के उपलक्ष में उनके आदर्श और अनमोल विचार लेकर आए हैं।

Veer Savarkar Jayanti Quotes in Hindi-28 May wishes & Quotes

वीर सावरकर जयंती पर अनमोल विचार (Veer Savarkar Jayanti Quotes in Hindi) –

वीर सावरकर कहते थे कि, “किसी महान उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता।”

वीर सावरकर का मानना था कि मित्रता केवल उन में ही हो सकती है जिनके बीच सामान शक्तियां हो।

वीर सावरकर शिवाजी महाराज को अपना आदर्श मानते थे और कहा करते थे कि, शिवाजी महाराज को मानने का अधिकार केवल उसी को है, जो उनकी तरह अपनी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए लड़ सकते हैं।

वीर सावरकर एक महान लेखक और कवि थे जिन्होंने मां भारती की स्थिति में तकरीबन 6000 कविताएं अंडमान की कालकोठरी की दीवारों पर लिखी थी। वह अदम्य साहसी महापुरुष थे उनका मानना था कि किसी भी इतिहासकार को वर्तमान स्थिति पर इसके प्रभाव की चिंता किए बगैर इतिहास लिखना चाहिए

वीर सावरकर जीवन पर्यंत अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे। अन्याय के उन्मूलन की बात पर वीर सावरकर कहा करते थे कि अन्याय का जड़ से उन्मूलन और सत्य न्याय तथा धर्म की स्थापना के लिए क्रांति और रक्तचाप प्रतिशोध प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधन हैं जबकि अन्याय से होने वाली वेदना पीड़ा और उद्दंडता इन साधनों को नियंत्रित करती है।

वीर सावरकर परतंत्रता से घृणा करते थे। उनका कहना था कि परतंत्रता सदैव ही धिक्कारी जाती है, सभी परतंत्रता में राजनीतिक परितंत्रता का सबसे निकृष्ट है। और यही नर्क का द्वार भी होता है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

वीर सावरकर के सुविचार (Veer Savarkar Quotes In Hindi) –

सच्ची देशभक्ति, देश के हित के लिए सर्वस्व त्याग की भावना होती है। जिस व्यक्ति में लालच पैदा हो जाती है वह कभी देशहित में निर्णय नहीं ले सकता।
हम संघर्ष की तपती हुई भूमि को छोड़कर शीतल मार्ग पर चलना चाहते हैं, लेकिन यही मार्ग हमें पतन की ओर पहुंचाती है।
पुरुषार्थ की पहचान संघर्ष से होती है। अपने पुरुषार्थ को कभी कम नहीं होने देना चाहिए बल्कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष और पुरुषार्थ का चयन करना चाहिए।
अगर तुम्हारे भीतर स्वतंत्र रहने की इच्छाशक्ति है तो तुम्हें कभी कोई गुलाम नहीं बना सकता। अपनी इस पहचान को धूमिल मत होने दो।
देश की खातिर जीना और देश के खातिर मर जाना यही सच्ची देशभक्ति है। जिस व्यक्ति में यह चीजें नहीं है वह मृतक समान है।

वीर सावरकर जयंती की शुभकामनाएं संदेश (Veer Savarkar Jayanti Wishes In Hindi) –

अपनी मातृभूमि के प्रति अपना सर्वस्व निछावर कर काला पानी जैसी अमानवीय यातनाएं सहकर भी अपनी देशभक्ति पर कायम रहने वाले वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें शत शत नमन!
यह तीर्थ महा तीर्थों का है, मत कहो इसे काला पानी!
यह धरती कण कण से गाती है गाथाएं बलिदानी!!

Veer Savarkar Jayanti Quotes In Hindi 
वीर सावरकर जयंती पर उन्हें शत शत नमन!
राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई, भुगते काला पानी,
ऐसे थे हमारे वीर सावरकर बलिदानी!!

वीर सावरकर की जयंती पर शत-शत नमन!
मैं काल से नहीं डरता, काल स्वयं मुझसे डरता है।
काला पानी की सजा का कालकूट पीकर काल के कराल स्तंभों को झकझोर कर मैं वापस आया हूं और फिर भी जीवित हूं, हारी है तो केवल मृत्यु मैं नहीं!

मैं सावरकर हूं!

विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें शत शत नमन!

विनायक दामोदर सावरकर जिन्हें वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है भारत के ऐसे प्रखर हिंदूवादी और राष्ट्रभक्ति के महानायक थे जिन्हें उस दौर में महात्मा गांधी से भी बढ़कर सराहा जाता था और उनका अनुसरण किया जाता था जिस दौरान महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में अपनी वकालत कर रहे थे।

तो दोस्तों आज इस लेख के जरिए हमने आपको वीर सावरकर जयंती पर अनमोल विचार (Veer Savarkar Jayanti Quotes In Hindi) के विषय में बताया उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।

Homepage Follow us on Google News

Leave a Comment