वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध, वृक्षारोपण पर निबंध (Short and Long Essay on Importance of Tree Plantation in Hindi, Vriksharopan par Nibandh Hindi mein, ka Vriksharopan ka Mahatva)
वृक्षारोपण पर निबंध: बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए घटती हुई वर्षा ऋतु की समयावधि को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण रामबाण उपाय है। वृक्षारोपण के जरिए अनावृष्टि (सूखा) और जरूरत से कम वर्षा जैसी समस्याओं से निबटा जा सकता है।
वृक्षारोपण के कई सारे फायदे हैं जैसे कि यह पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाता है, वर्षा की मात्रा को प्रचुर बनाता है, मृदा अपरदन इत्यादि को रोकता है। वृक्षारोपण का अर्थ है ” वृक्षों का रोपण या पेड़ लगाना“
पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के उपाय और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अवसरों पर विद्यालयों विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं में वृक्षारोपण पर निबंध प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा हाई स्कूल इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाओं में भी वृक्षारोपण से लाभ और पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर टिप्पणी और निबंध पूछे जाते हैं।
तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वृक्षारोपण पर निबंध उपलब्ध कराएंगे।
वृक्षारोपण पर निबंध 100 शब्दों में –
मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। पेड़ पौधे द्वारा ही ऑक्सीजन प्राप्त होता है बिना ऑक्सीजन के मानव जीवन संभव नहीं है पेड़ पौधे के द्वारा ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है जिससे मानव जीवन संभव है । हमारे लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है हमारा पर्यावरण संतुलित वृक्षों के द्वारा ही होता है।
पर्यावरण स्वच्छ वृक्षों के द्वारा ही होता है और साथ ही हमारे द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर वृक्ष हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन दान देता है इसके अलावा वृक्षों के द्वारा हमें सुंदर फूल और स्वादिष्ट फल भी प्रदान होता है साथी पेड़ पौधों द्वारा कई सारी औषधियां भी प्राप्त होती है और पेड़ पौधे ही पक्षी और पशु का सहारा होते हैं।

वृक्षारोपण पर निबंध 150 शब्दों में –
वृक्षारोपण मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है पेड़ पौधों की कमी से हमारे जीवन में अनेक समस्याएं आ सकती हैं क्योंकि पर्यावरण पर वृक्षों का सीधा असर पड़ता है। पेड़ पौधों के कारण वर्षा होती है जहां पर पेड़ पौधे की कमी होती है वहां पर बारिश कम होती हैं और पेड़ पौधों के द्वारा ही हमें मकान और फर्नीचर बनाने में मदद मिलती है ।
साथ ही पेड़ पौधों के द्वारा ही हमें लकड़ियां प्राप्त होती है। मानव जीवन मे वृक्षों का बहुत बड़ा योगदान है इस समय वृक्षारोपण की कमी से हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है और साथ ही साथ अनेक तरह की बीमारियां भी फैल रही है। साथ ही हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है जिससे मानव जीवन को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृक्षारोपण पर निबंध 250 शब्दों में –
पर्यावरण की बढ़ती समस्या को देखकर वर्तमान समय में सरकार के द्वारा वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए अनेक तरह के प्रयास सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। परंतु यह पर्याप्त नहीं है ।सरकार के साथ-साथ हम सभी को इसमें योगदान देना होगा और हम सभी को वृक्षारोपण और पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखना होगा। और साथ ही साथ दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए जागरूक करना होगा।
ऐसा करने से हम कई सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं जो पर्यावरण दूषित होने और वृक्षों की कमी से हो रहे हैं।पेड़ पौधों की कमी से ही मृदा अपरदन, बाढ़ आदि जैसी समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण ही है।
वनों की कटाई से मृदा अपरदन और बाढ़ की समस्या पेड़ पौधों की कमी के कारण बढ़ता ही जा रहा है इसका सिर्फ एक ही उपाय है वह है वृक्षारोपण जो हमारे लिए बहुत जरूरी है।
वृक्षारोपण पर निबंध 500 शब्दों में –
प्रस्तावना-
मानव जाति का अस्तित्व वृक्षों पर ही निर्भर करता है हमारे जीवन में जितना महत्व भोजन और पानी का होता है उतना ही महत्व हमारे जीवन में पेड़ पौधों का भी होता है क्योंकि बिना भोजन पानी के हम कुछ दिन जीवित रह सकते हैं लेकिन बिना ऑक्सीजन के बीना हम कुछ क्षण भी जीवित नहीं रह सकते इसलिए हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान पेड़ पौधों का ही होता है। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित और मानव जीवन को संतुलित बनाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
वृक्षारोपण से लाभ–
मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण के कई सारे लाभ होते हैं जो इस प्रकार हैं-
- पेड़ पौधे हमारे द्वारा छोड़े गए हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
- विश्व में आने वाली आपदाओं को वृक्षारोपण के सहायता से रोका जा सकता है।
- पेड़ पौधों के द्वारा ही धरती पर मानव जीवन संभव है बिना पेड़ पौधों के मानव जीवन संभव नहीं है।
- भूमि में होने वाले कटाव को वृक्ष के द्वारा ही रोका जाता है जिसके द्वारा मृदा अपरदन की समस्या को कम हो जाती है।
- वर्षा वृक्षों के द्वारा ही होता है जहां पर वृक्ष ज्यादा पाए जाते हैं वहां पर अच्छी बरसात होती है और जहां पर पेड़ पौधे कम होते हैं वहां पर कम वर्षा होती है।
- हमारे जीवन के प्राण रक्षा के लिए वृक्ष स्वादिष्ट फल,सुंदर फूल और औषधियां भी प्रदान करते हैं।
- भूकंप, ज्वालामुखी जैसे आपदाओं को रोकने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
- वृक्ष के द्वारा ही हमें लकड़ियां प्राप्त होती है जिनसे हम फर्नीचर और मकान तैयार करते हैं।
निष्कर्ष–
वृक्षों पर ही हमारा संपूर्ण जीवन निर्भर करता है स्वास्थ्य, संतुलित और समृद्ध से भरा उज्जवल भविष्य के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है इसलिए हमें अपने आगे की पीढ़ी को जागृत और पोषण करने के लिए प्रदूषण से मुक्त पर्यावरण और बेहतर विकास को बढ़ाते हुए हम सभी को वृक्षारोपण की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है इसके अलावा हमें सभी लोगों को वृक्ष की उपयोगिता और महत्ता के बारे में बताना होगा और साथ ही साथ वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना होगा।