Advertisements

रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in hindi

कौन है रिंकू सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, कहां का है, ताज़ा खबर, न्यूज़, रिंकू सिंह जीवनी, हाइट, नेटवर्थ, उम्र, सैलरी, (Rinku Singh Biography in Hindi) (Latest News Rinku Singh Age, Wife, Kaha ka hai, Salary, Height, Stats, IPL Price)

रिंकू सिंह एक जाने माने प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर हैं। यह अपने दमदार बल्लेबाजी कौशल के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन दे चुके हैं।

Advertisements

रिंकू सिंह ऐसे क्रिकेटर है जिनका जीवन संघर्ष और उपलब्धियां से भरा हुआ है। सीमित बेसिक संसाधन के साथ इन्होंने अपने करियर को उसे मुकाम तक लेकर गए जहां आज इन्हें हर कोई जानता है ।

रिंकू सिंह के क्रिकेट का सफर बहुत ही प्रेरणादायक है। तो चलिए आज के इस लेख में हम रिंकू सिंह के जीवन परिचय के बारे में जानते हैं जिसमें हम रिंकू सिंह के प्रारंभिक जीवन, इनका परिवार और इनके क्रिकेट करियर के बारे में जानेंगे।

रिंकू सिंह के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Rinku Singh Biography, Birth Place, Age, Caste, Family, Education)

प्रचलित नामरिंकू सिंह
पूरा नामठाकुर रिंकू खानचंद्र सिंह जाट
पेशाभारतीय क्रिकेटर
जन्मतिथि12 अक्टूबर 1997
जन्मस्थानअलीगढ, उत्तर प्रदेश
पिता का नामखानचंद्र सिंह
माता का नामवीना देवी
शिक्षाकक्षा 9
उम्र25 वर्ष
स्कूलज्ञात नहीं
राष्ट्रीयताभारतीय (Indian)
धर्महिन्दू
कुल सम्पत्ति5 करोड (अनुमानित)
वर्तमान आईपीएल टीमकोलकाता नाईट राईडर्स(Kolkata Knight Niders) वर्ष 2018 से
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज(Left Hand Batsman)
बॉलिंग स्टाइलदाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक(Right hand off Break)
वर्तमान लिस्ट ए टीमउत्तर प्रदेश (साल 2014 से)
आईपीएल की वर्तमान कीमत (IPL Price)55 लाख रूपये

रिंकू सिंह का प्रारंभिक जीवन (Rinku Singh Biography in hindi)

रिंकू सिंह का असली नाम रिंकू खान चंद्र जाट है। यह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनका जन्म 11 अक्टूबर 1997 को एक सामान्य परिवार में हुआ था। रिंकू सिंह के परिवार में इनके माता-पिता और पांच भाई बहन है जिसमें यह तीसरे नंबर के संतान है।

रिंकू सिंह के पिता का नाम खान चंद्र सिंह है वहीं इनकी माता का नाम वीणा देवी हैं। इनके पिता के पास कोई भी स्थाई नौकरी नहीं थी वह एक गैस एजेंसी में सिलेंडर डिलीवरी का काम किया करते थे। रिंकू सिंह का बचपन बेहद ही संघर्षपूर्ण वातावरण में बीता।

रिंकू सिंह की शिक्षा (Rinku Singh Education)

रिंकू सिंह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है। यह मात्र नौवीं कक्षा नौ तक ही पढे हैं श। रिंकू सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिसके कारण उन्हें अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ी। इन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण इस शौक को  बीच में छोड़ते हुए नौकरी ढूंढना पड़ा।

बहुत कम शिक्षित होने के कारण इन्हें कहीं भी अच्छे जगह पर नौकरी नहीं मिल रही थी। आखिरकार एक जगह पर एक कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोछा लगाने का काम इन्हें मिला। अपने घर की माली स्थिति अच्छी करने के उद्देश्य से इन्होंने यह काम करना शुरू कर दिया ।

लगातार मेहनत करने के बाद यह दोबारा अपने क्रिकेट के शौक को शुरू किए । क्रिकेट खेलना इन्होंने जारी रखा।

रिंकू सिंह का वैवाहिक जीवन

रिंकू सिंह की अभी तक शादी नहीं हुई है ना ही किसी के साथ रिलेशनशिप में होने की कोई खबर इंटरनेट पर उपलब्ध है। लेकिन आईपीएल 2023 में बेहतर प्रदर्शन के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ये अभी शादी नहीं करेंगे क्योंकि इन्हें अब तक कोई भी लड़की पसंद नहीं आई है।

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर (Rinku Singh Cricket Career)

रिंकू सिंह ने अपने क्रिकेट खेलने के शौक को जारी रखा जिसके बाद 5 मार्च 2014 को उत्तर प्रदेश की घरेलू टीम की ओर से लिस्ट ए कैटगरी में इन्हें क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

रिंकू सिंह ने अपने पहले घरेलू मैच में ही अर्धशतक बनाते हुए बहुत बेहतरीन प्रदर्शन दिया। इस मैच में इन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी श। इसके बाद इन्हें उत्तर प्रदेश के अंदर-19 और अंदर 23 के टीम में भी खेलने का मौका मिला।

उसके बाद इन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इसमें भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। उसके बाद रिंकू सिंह को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चयनित करते हुए 5 नवंबर 2016 को रणजी ट्रॉफी के मैच में भी शामिल किया गया।

रणजी ट्रॉफी के 2016-17 सीजन में कुल 40 मैच खेले गए थे जिसमें रिंकू सिंह ने 2875 रन बनाए थे। इतना ही नहीं इस मैच के दौरान इन्होंने अपना उच्चतम रन स्कोर 163 बनाया था।

इन्हें भी पढ़ें-

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर (Rinku Singh Career)

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद साल 2017 में रिंकू सिंह को 10 लख रुपए में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल होने के लिए खरीद लिया गया। हालांकि इस सीजन के आईपीएल में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला वह बेंच पर केवल दर्शक की तरह बैठे रहे।

 साल 2018 में रिंकू सिंह को 80 लख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया। हालांकि उस समय भी उन्हें अपना कौशल प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पाया।

लेकिन अब तक वे कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ही आईपीएल खेलते हैं। साल 2022 में रिंकू सिंह को आईपीएल में अपने कौशल प्रदर्शन करने का ज्यादा मौका मिला। उस सीजन में रिंकू सिंह 148 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए थे।

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन (Rinku Singh 2023 IPL Performance)

साल 2023 के आईपीएल में रिंकू सिंह ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस साल आईपीएल का तेरवां मुकाबला था।

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम पांच गेंद में 29 रन की जरूरत थी। गुजरात टाइटंस की ओर से अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने के लिए यश दयाल पिच पर आए हुए थे वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बल्लेबाज रिंकू सिंह क्रिज पर मौजूद थे।

अंतिम पांच गेंद में रिंकू सिंह ने जबरदस्त रन बनाते हुए अपने बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल को बरकरार रखा। रिंकू सिंह का यह प्रदर्शन उनके क्रिकेट करियर में अब तक का एक यादगार चांद है इनका दृढ़ संकल्प क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और कठिन परिश्रम

हर एक मैच में रिंकू सिंह का कठिन परिश्रम और इनका बेहतरीन प्रदर्शन क्रिकेट के प्रति उनके जुनून की गवाही देता है। आज की युवाओं के लिए जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए रिंकू सिंह प्रेरणा के स्रोत हैंl जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने मेहनत और लगन से सपने को सच किया।

Leave a Comment