प्रपोज डे पर कोट्स शायरी (Propose Day 2024 Quotes in Hindi, Propose Day 2024 Quotes in Hindi, Propose Day Romantic Massages in hindi)
Propose Day 2024 Quotes in Hindi: प्रेमी जोड़ों के लिए वेलेंटाइन वीक काफी खास होता है। इस वीक में Rose Day, Propose Day, Kiss Day, Hug Day, Promise Day और Valentine Day जैसा अलग-अलग दिन पड़ता है।
इस वीक में Valentines Day के अलावा सबसे खास दिन Propose Day होता है। यह Propose Day हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है।
इस ख़ास मौके पर लोग अपने मनपंसद इंसान से प्यार का इज़हार करते हैं। अगर आप लोग भी किसी इंसान को पसंद करते हैं और उससे प्यार का इज़हार करने के लिए मौके की तलाश कर रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता।
इसलिए अपनी सारी झीझक निकाल दीजिए और पसंदीदा इंसान से अपने प्यार का इज़हार करके अपना मन हल्का कर लीजिए। वैसे प्यार का इज़हार करना हो और अंदाज़ शायराना ना हो तो मज़ा नहीं आता।
इसलिए ज्यादातर लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए शायराना अंदाज का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी किसी से प्यार का इज़हार करने के लिए खूबसूरत एहसासों से भरी शायरी की तलाश कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आज इस लेख के जरिए हम आपके लिए कुछ खूबसूरत शायरीयां लेकर आए हैं। इन खूबसूरत कोट्स के जरिए आप अपने दिल की बातें निकाल सकते हैं।
विषय–सूची
प्रपोज डे पर कोट्स शायरी (Propose Day 2024 Quotes in hindi for Girlfriend)
किसी झरोखे से तेरा दीदार कर बैठूं! तेरी जुल्फें तेरी अदा से प्यार कर बैठूं! अब बस दिल में बसी एक ही तमन्ना है! रुबरु तुझसे होऊं और इज़हार कर बैठूं! I Love You!
फिज़ा की महकती हुई शाम हो तुम! मेरे लिए किसी मैकदे की जाम हो तुम! दिल के हर कोने में बस तेरी ही तस्वीर है! मेरी मोहब्बत का दूसरा नाम हो तुम! Happy Propose Day My Heart
Best Proposal lines to impress a girl
तुमको चाहूं और तुमसे प्यार करूं! हर घड़ी बस तुम्हारा ही दीदार करूं! तुम मुझसे दूर रहो जितनी घड़ी! मैं यहां दिल से तेरा इंतज़ार करूं! ख्वाहिश है कोई शायरी सुनाऊं तुम्हें! शायराना अंदाज में इश्क का इज़हार करूं!
Propose Day quotes for Boyfriend
Happy Propose Day 2024! तुम चांद बनो और मैं कोई सितारा हो जाऊं! तुम्हें दुनिया के हर एक शख्स से प्यारा हो जाऊं! हम दोनों इस जहां में इतने करीब आ जाएं कि! तुम मेरी हो जाओ और मैं सिर्फ तुम्हारा हो जाऊं!
Happy Propose Day 2024! जब मेरे सिवा कोई तुम्हारा नहीं होगा! तो मेरे बिना तुम्हारा गुजारा नहीं होगा! तुमको कभी मुझसे कोई प्यार नहीं होगा! मुझको कभी तुमसे कोई प्यार नहीं होगा!
Propose Day Wishes for Wife
Happy Propose Day 2024! तुमको पाकर दिल खुश खुश सा रहता है! तन्हाई में आने पर दिल यह मेरा कहता है! तुमसे ही है दुनियां मेरी, तुमसे ही यह जीवन है! तुमसे ही है खुशियां मेरी, तुमसे ही मेरा मन है! तुम्हारी भावनाओं में लिपटकर बहना चाहता हूं! आज सचमुच मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं! इस दिल में तुम्हारे लिए बेइंतहा प्यार है! तुमसे ही मेरी खुशियां तुमसे ही संसार है!
Happy Propose Day 2024! तुमसे दूर रहता हूं तो तन्हा हो जाता हूं! तुमसे मिलता हूं तो तुमसा हो जाता हूं! दिल मानो जैसे तुम्हारे लिए ही धड़कता है! यह आंखें जैसे तुम्हारे दीदार को अहकती हैं! यह फूल जैसे तुम्हारे स्पर्श से महकते हैं! यह पंछी जैसे तुम्हारी आवाज से चहकते हैं! इन्हीं की तरह मैं भी खूब मुस्कुराना चाहता हूं! तुम्हारा होना चाहता हूं तुम्हें मिल जाना चाहता हूं! मैं सचमुच आज तुमको कुछ बताना चाहता हूं! I Love You! Happy Propose Day 2024!
इन खूबसूरत शायरी और कोट्स के जरिए आप पसंदीदा इंसान के लिए प्यार भरा इजहार का संदेश भेज सकते हैं तथा अपनी भावनाएं आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा।
1. | वेलेंटाइन डे सप्ताह कैसे मनाएँ >> Valentine Day Week List 2024 |
2. | वैलेंटाइन दिवस पर शायरी, कोट्स अनमोल विचार >> Valentine’s 2024 Day Quotes Shayari |
3. | Propose Day 2024 पर लड़की से प्यार का इजहार करने के सही तरीके |
4. | प्रेम और आकर्षण से जुड़े 20 मनोवैज्ञानिक तथ्य |
5. | लड़कियों से जुड़ें दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्य |