Advertisements

कौन हैं एन आर नारायण मूर्ति का जीवन परिचय | N. R. Narayana Murthy Biography in Hindi

एन आर नारायण मूर्ति का जीवन परिचय, कुल संपत्ति(N. R. Narayana Murthy Biography in Hindi, net worth, wife, Family, son, daughter)

जब भी भारत के सबसे सफल उद्योगपतियों की गणना की जाती है तो उसमें एन आर नारायण मूर्ति जी का का नाम जरूर गिना जाता है। एन आर नारायण मूर्ति जी भारत के एक सफल उद्योगपति हैं।

Advertisements

नारायण मूर्ति जी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज (Infosys Technologies) के संस्थापक हैं जिसका कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एन आर नारायण मूर्ति और उनके 6 साथियों ने मिलकर इंफोसिस टेक्नोलॉजीज की शुरुआत की थी। आज यह कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई है।

इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज मुख्य रूप से एक कंसलटिंग एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी है। उनकी पत्नी सुधा मूर्ति भी अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी है।

उद्योग जगत में बेहतरीन योगदान के लिए एन आर नारायण मूर्ति जी को भारत सरकार द्वारा पदम विभूषण से भी सम्मानित किया गया है।

जिस तरह एन आर नारायण मूर्ति जी ने जीवन के संघर्षों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से सफलता हासिल कि आज वह भारत की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है और वह भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।

आज इस लेख के जरिए हम आपके लिए एन आर नारायण मूर्ति जी का जीवन परिचय (Narayana Murthy Biography In Hindi) लेकर आए हैं।

एन आर नारायण मूर्ति का जीवन परिचय (N. R. Narayana Murthy Biography in Hindi)

पूरा नाम (Real Name)नागवरा रामाराव नारायण मूर्ति
पद, प्रसिद्धिइंफोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक
जन्म (Date of Birth)20 अगस्त सन 1946
जन्म स्थान (Place of Birth)मसूरी (वर्तमान में मयसोर), कर्नाटका, भारत
आयु(Age)76 (साल 2023 में )
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religious)हिंदू
जाति (Cast)ब्राह्मण
शिक्षा (Education)बी.ई. में ग्रेजुएशन और मास्टर्स में डिग्री
कॉलेज (College)नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग, कर्नाटक
पिता जी का नाम (Father Name)एन रामा राव
माता जी का नाम (Mother Name)पदवथम्मा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
पत्नि (Wife)सुधा मूर्ति
बच्चें (Children’s)दो
बेटी का नाम (Daughter Name)अक्षता मूर्ति
बेटें का नाम (Son)रोहन मूर्ति
कुल संपत्ति (Net Worth) 35,869 करोड रुपए
N.-R.-Narayana-Biography-in-hindi

कौन हैं एन आर नारायण मूर्ति का जीवन परिचय (Who Is N. R. Narayana Murthy Biography In Hindi)

इंफोसिस कंपनी के फाउंडर एन आर नारायण जी का पूरा नाम नागवरा रामाराव नारायण मूर्ति है। वह एक भारतीय उद्योगपति हैं जिनका नाम देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में गिना जाता है।

नारायण मूर्ति जी का जन्म 20 अगस्त 1946 को मसूरी, कर्नाटक में हुआ था। वह एक मध्यम वर्गीय कन्नड़ परिवार में पैदा हुए थे। इनके पिता जी का नाम एन रामा राव था जो पेशे से एक शिक्षक थे जबकि उनकी माता पदवथम्मा एक गृहणी थी।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

एन आर नारायण मूर्ति का परिवार (N. R. Narayana Murthy Family, Wife)

एन आर नारायण मूर्ति जी की पत्नी का नाम सुधा मूर्ति है जो एक मशहूर लेखिका है तथा अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। नारायण मूर्ति तथा सुधा मूर्ति का विवाह 10 फरवरी 1978 को बेंगलुरु में हुआ था। नारायण मूर्ति जी की बेटी का नाम अक्षता मूर्ति है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नारायण मूर्ति जी की बेटी अक्षता मूर्ति का विवाह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ हुआ है। ऋषि सुनक और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति का विवाह साल 2009 में हुआ था। नारायण मूर्ति जी का एक बेटा भी है जिसका नाम रोहन मूर्ति है।

नारायण मूर्ति जी की शिक्षा (Narayana Murthy Education Qualification)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एन आर नारायण मूर्ति जी ने आईआईटी कानपुर से एम टेक किया है। साल 1967 में उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, कर्नाटक से डिग्री प्राप्त की और स्नातक हुए।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया और वहां से एमटेक किया।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

एन आर नारायण मूर्ति का करियर (N. R. Narayana Murthy Career Success Story)

शादी के बाद नारायण मूर्ति जी के जीवन में एक नया मोड़ आया और उन्होंने अपना खुद का कारोबार खड़ा करने फैसला किया।

अपना कारोबार शुरू करने से पहले एन आर नारायण मूर्ति जी ने कई जगह काम भी किया था लेकिन अंतत उन्होंने अपने कठिन परिश्रम की बतौलत अपना एक साम्राज्य खड़ा कर दिया।

साल 1981 में एन आर नारायण मूर्ति ने 6 अन्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मिलकर इंफोसिस कंपनी की नींव डाली। एन आर नारायण मूर्ति जी ने इस कंपनी की शुरुआत करने के लिए पत्नी से 10000 रुपए उधार लिए।

महज़ 10000 रुपए की पूंजी लगाकर नारायण मूर्ति जी ने अपने छह साथियों के साथ इंफोसिस कंपनी की शुरुआत की। शुरू में इस कंपनी का मुख्यालय पुणे में था लेकिन साल 1983 में इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु कर दिया गया।

आज नारायण मूर्ति जी की यह कंपनी केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कारोबार चला रही है। इसका कारोबार अमेरिका ब्रिटेन जैसे कई बड़े देशों में फैला हुआ है।

साल 1981 से लेकर 2002 तक नारायण मूर्ति जी इस कंपनी के सीईओ रहे तथा उनकी देख रेख में इंफोसिस ने नई ऊंचाइयों को छुआ।

एन आर नारायण मूर्ति की कुल संपत्ति (N. R. Narayana Murthy Net Worth)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 2023 के मुताबिक एन आर नारायण मूर्ति जी की कुल संपत्ति 4.3 बिलियन यूएस डॉलर है।

भारतीय रूपों में एन आर नारायण मूर्ति की कुल संपत्ति तकरीबन 35,869 करोड रुपए तक है।

उनका नाम भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में गिना जाता है।

एन आर नारायण मूर्ति को दिए गए सम्मान (N. R. Narayana Murthy Awards)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एन आर नारायण मूर्ति जी को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और पद्म विभूषण दोनों सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया है।

उद्योग जगत में बेहतरीन कार्य योगदान के लिए साल 2000 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार दिया था जबकि साल 2008 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार द्वारा नवाजा गया था। इसके अलावा उन्हें विदेशों में भी कई सारे पुरस्कार मिले हैं।

तो दोस्तों आज लेकर जरिए हमने आपके साथ एन आर नारायण मूर्ति का जीवन परिचय N. R. Narayana Murthy Biography In Hindi) साझा किया। यह उम्मीद करता हूं कि हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment