ऋषि सुनक की जीवनी, जीवन परिचय, कुल संपत्ति, बायोग्राफी, पत्नी, विवाह, शादी, बच्चे, राजनीतिक करियर (Rishi Sunak Biography in hindi, Net Worth, cast, wife, Family, Age, Nationality, Political Party, Education Qualification)
ब्रिटेन की राजनीति में हुए उलटफेर के बाद से ही ऋषि सुनक का नाम काफी सुर्खियों में है। दरअसल 7 जुलाई 2022 को अपने कार्यकाल के दौरान ही ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अगर बीबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट की माने तो वह अब भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे जब तक की कोई नया प्रतिनिधि प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण नहीं करता। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव जल्दी होने की संभावना है।
ऐसे में ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में वित्त मंत्री के पद पर रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। ऋषि सुनक ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी से सांसद हैं और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कैबिनेट में वित्त मंत्री भी हैं हालांकि उन्होंने और उनके साथ ही कुछ अन्य कैबिनेट के मंत्रियों ने बोरिस जॉनसन के कार्यकाल से खफा होकर सरकार छोड़ दी है।
अगर ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों द्वारा ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाता है तो यह ब्रिटेन के लिए सबसे ऐतिहासिक दिन होगा जब कोई भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा। तो आइए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऋषि सुनक के बारे में बताते हैं।
विषय–सूची
ऋषि सुनक का जीवन परिचय (Rishi Sunak biography in hindi)
असली नाम (Real Name) | ऋषि सुनक |
उपनाम (Nick Name) | डेल्स के महाराजा |
प्रसिद्धी का कारण | ब्रिटिश राजनेता, कैबिनेट में वित्त मंत्री |
जन्म (Date of Birth) | 12 मई 1940 |
जन्म स्थान (Place of Birth) | साउथेम्प्टन, हैम्पशायर |
आयु | 41 वर्ष (2022) |
नागरिकता | ब्रिटिश भारतीय |
धर्म, जाति | हिन्दू, ब्राह्मण |
पेशा | ब्रिटिश राजनेता, लेखक, व्यवसायी |
शिक्षा | दर्शनशास्त्र व राजनीतिक विज्ञान, स्नातक स्टैनफोर्ड कॉलेज से एमबीए |
राजनीतिक पार्टी | कंजर्वेटिव पार्टी |
परिवार (Family Details) | |
पिता का नाम (Father Name) | यशवीर सुनक |
माता का नाम (Mother Name) | उषा सुनक |
पत्नी का नाम (Wife Name) | अक्षता मूर्ति |
बेटियां (Daughters) | अनुष्का सुनक , कृष्णा सुनक |
वैवाहिक स्थिति | वैवाहिक (2009) |
कुल संपत्ति (Net Worth) | 3.1 बिलियन ब्रिटिश मुद्रा |
कौन है ऋषि सुनक? उनका जन्म व प्रारंभिक जीवन
ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के राजनेता हैं। 13 फरवरी 2020 को उन्होंने बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में उनके कैबिनेट में वित्त मंत्री पद की शपथ ली थी।
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 में इंग्लैंड के साउथेंपटन में हुआ था। इनका जन्म एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था हालांकि इनके पिता मूल रूप से ब्रिटेन के ही हैं लेकिन इनके दादा जी मूल रूप से भारतीय थे।
इनके पिता का नाम यशवीर सुनक और इनकी माता का नाम उषा सुनक है। इनके पिताजी ब्रिटेन के एक पेशेवर चिकित्सक हैं और इनकी माता एक फार्मासिस्ट के तौर पर काम करती थी। ऋषि सुनक के तीन भाई बहन हैं जिनमें से वह सबसे बड़े हैं। आपको बता दें कि उनके पिता का जन्म केन्या जबकि इनकी माता का जन्म तंजानिया में हुआ था। इनके दादा दादी पंजाब प्रांत में पैदा हुए थे। और लगभग 1960 के आसपास अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन चले गए थे। ऋषि सुनक के एक भाई है जिनका नाम संजय सुनक है वह एक मनोवैज्ञानिक है। जबकि इनकी बहन राखी सनक विदेश राष्ट्रीय मंडल और विकास कार्यालय संयुक्त राष्ट्र के फंड और प्रमुख कार्यक्रमों के लिए काम करती हैं।
इन्हें भी जानें–
- द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय
- सिंगर भूपिंदर सिंह का जीवन परिचय, निधन
- प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय
- गूगल ने बनाया बालामणि अम्मा डूडल – मलयालम कवित्री बालामणि अम्मा का जीवन परिचय
- भारत की प्रथम मुस्लिम महिला फ़ातिमा शेख का गूगल डूडल
ऋषि सुनक की शिक्षा –
ऋषि सुन्नत की प्रारंभिक शिक्षा विंचेस्टर कॉलेज से शुरू हुई थी जो लड़कों का पब्लिक बोर्डिंग स्कूल था। विंचेस्टर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से दर्शनशास्त्र राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषयों से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
लिंकन कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने के दौरान ही उन्होंने कंजरवेटिव कैंपेन मुख्यालय के साथ इंटर्नशिप की। दर्शन शास्त्र राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड कॉलेज से एमबीए की डिग्री 2006 में प्राप्त की।
ऋषि सुनक की शादी, पत्नी, बच्चे –
जब ऋषि सुनक ब्रिटेन के स्टैनफोर्ड कॉलेज से एमबीए का कोर्स कर रहे थे उसी दौरान इनकी मुलाकात भारतीय मूल की अक्षता मूर्ति से हुई। जिसके पश्चात दोनों रिलेशनशिप में आ गए और उन्होंने साल 2009 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अक्षता मूर्ति के साथ शादी कर ली।
आपको बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के अरबपतियों में शामिल एन आर नारायण मूर्ति की पुत्री हैं और साथ ही साथ कटमरेन वेंचर्स में डायरेक्टर के रूप में काम करती हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपना एक फैशन लेबल भी चलाती हैं और आपको बता दें कि इस समय वह ब्रिटेन के सबसे धनी महिलाओं में भी एक गिनी जाती हैं।
ऋषि सुनक और अक्षिता मूर्ति की दो बेटियां हैं।
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के पास किर्बी सिगस्टन गांव में रहते हैं।
ऋषि सुनक का बिजनेस कैरियर –
ऋषि सुनक ने अपने करियर की शुरुआत कैलिफोर्निया में स्थित अमेरिका के एक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स से की थी। साल 2001 में उन्होंने इस निवेश बैंक के लिए एक विश्लेषक Analyst के तौर पर काम करना शुरू किया था।
साल 2004 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने के बाद द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI ) के लिए काम करना शुरू कर दिया जहां इन्होंने लगभग 5 साल काम किया। साल 2009 में उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और अक्टूबर 2010 में “थेलेम पार्टनर्स” नाम के एक साझे फर्म की नींव रखी जिसमें उन्होंने तकरीबन 536 मिलियन डालर का निवेश किया।
साल 2009 में ही इनकी शादी अक्षता मूर्ति से हो गई जो कि भारत के जाने-माने अरबपति नारायण मूर्ति की बेटी हैं। एन आर नारायण की बेटी से शादी करने के बाद साल 2013 में इन्हें उनके एक निवेश फर्म “कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड” का निर्देशक अर्थात डायरेक्टर बना दिया गया। 30 अप्रैल साल 2015 में उन्होंने इस फर्म के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उनकी पत्नी ने डायरेक्टर का पद संभाला और वर्तमान समय में भी इस निवेश फर्म की डायरेक्टर हैं।
ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर –
ऋषि सुनक ने अक्टूबर 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में अपना कदम रखा। दरअसल उस समय पूर्व सांसद विलियम हेग ने रिचमंड का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया जिसके बाद ऋषि सुनक को रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ने का मौका मिला।
साल 2015 में ऋषि समय कितने रिचमंड के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और विजय हुए। चुनाव जीतने के पश्चात ऋषि सुनक साल 2015 से लेकर 2017 तक ब्रिटेन के पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत रहे।
इसके पश्चात साल 2017 में ऋषि सुनक को भारी बहुमत से विजय मिली और वह एक बार फिर से सांसद के रूप में चुने गए। 24 जुलाई साल 2019 में उनके बेहतरीन कार्यशैली को देखकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया।
साल 2019 में एक बार फिर से यह एमपी के रूप में चुने गए और उन्होंने इस बार और प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की और तीसरी बार सांसद बने। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कार्यशैली से लगातार कंजरवेटिव पार्टी के अन्य सदस्यों से प्रभावित होते रहे और 13 फरवरी साल 2020 को बोरिस जॉनसन के कैबिनेट में इन्हें वित्त मंत्रालय का उत्तरदायित्व सौंप दिया गया।
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति (Rishi Sunak Networth in hindi)
ऋषि सुनक शुरुआत से ही अर्थशास्त्र के क्षेत्रों में काम करते रहे। इन्होंने अपने शुरुआती निवेश फर्म में लगभग 536 मिलियन डालर का निवेश किया जिसके पश्चात लगातार इनके बिजनेस करियर में ग्रोथ हुई। साल 2009 में एन आर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी करने के पश्चात इनका बिजनेस कैरियर आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा और इन्हें एन आर नारायण मूर्ति के निवेश फर्म का निर्देशक बनाया गया।
आपको बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी भी ब्रिटेन के जाने माने बिजनेस वूमन में से एक हैं। आपको बता दें कि उनकी संपत्ति कुल 3.1 बिलियन ब्रिटिश मुद्रा के बराबर है। अगर बात की जाए रुपयों में तो इनकी संपत्ति भारतीय रुपयों में लगभग 300 करोड़ रुपए के बराबर है।
क्या ऋषि सुनक बनेंगें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री –
दरअसल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल से नाखुश होकर उनके कैबिनेट के कई मंत्रियों ने और कई सांसदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। धीरे-धीरे इस्तीफा देने वाले सांसदों और मंत्रियों की संख्या 50 के करीब हो गई है।
मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले लोगों में ऋषि सुनक का भी नाम शामिल है जिन्होंने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देकर सरकार छोड़ दी है। ऋषि सुनक अपनी कार्यशैली को लेकर काफी सराहे जाते हैं और कंजरवेटिव पार्टी से अगले प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जा सकते हैं क्योंकि वह इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।
आपको बता दें कि अगर ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह ब्रिटेन के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि पहली बार कोई भारतीय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा और इसके साथ ही यह भी बता दें कि ब्रिटेन ऐसा छठवां देश होगा जहां कोई भारतीय सत्तासीन होगा।
FAQ
ऋषि सुनक कौन है?
ऋषि सुनक भारतीय मूल के एक विशेष राजनेता है जो ब्रिटिश की कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं और बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री कार्यकाल में कैबिनेट में वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए थे। हालांकि उन्होंने इस समय अपने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और प्रधानमंत्री चुनाव की दौड़ में सबसे आगे हैं।
ऋषि सुनक की पत्नी का नाम क्या है?
ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है जो भारत के अरबपतियों में शामिल एन आर नारायण मूर्ति की पुत्री हैं।
ऋषि सुनक का भारत से क्या संबंध है?
ऋषि सुनक के दादा और दादी भारत के पंजाब प्रांत से संबंधित हैं। इनका परिवार एक पंजाबी हिंदू परिवार है और यह हिंदू धर्म का अनुसरण करते हैं।
ऋषि सुनक किस जाति और धर्म से आते हैं?
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और संभावित भावी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्राह्मण जाति के हैं और वह हिंदू धर्म का अनुसरण करते हैं। उनके दादा-दादी भी एक पंजाबी हिंदू परिवार के थे।
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने से भारत को क्या लाभ होगा?
अगर ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो यह इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कोई भारतीय होगा। हालांकि इससे पहले भी ब्रिटेन के सदन तक बहुत से भारतीय पहुंचे हैं। अगर ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं तो संभावनाएं जताई जा रही है कि भारत और ब्रिटेन का संबंध काफी प्रगाढ़ होगा और दोनों देश एक दूसरे के विकास में मदद करेंगे।