April Fool Ideas 💡: April Fool Kaise Banaye, April Fool Pranks on Whatsapp in Hindi, April Fool Pranks Ideas in Hindi, April Fool Jokes In Hindi For WhatsApp Friends, April Fool Ideas For Friends In Hindi
1 अप्रैल का दिन अप्रैल फूल के रूप में मनाया जाता है। हालांकि शुरू में विदेशों में ही मनाया जाता था लेकिन आजकल भारत में भी इसका प्रचलन काफी बढ़ गया है।
अप्रैल फूल को मूर्ख दिवस के नाम से भी जाना जाता है। अलग-अलग जगहों पर लोग विभिन्न तरीकों से अप्रैल फूल दिवस मनाते हैं।
अप्रैल फूल के मौके पर लोग एक दूसरे को मूर्ख बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते खासकर स्कूल कालेज में विद्यार्थी एक दूसरे को व्हाट्सएप प्रैंक मैसेजेस भेज कर मूर्ख बनाते हैं।
अगर आप अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं और April Fool Pranks On Whatsapp In Hindi की तलाश कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं कि आज दोस्तों को अप्रैल फूल कैसे बनाएं?
- 1 अप्रैल उत्कल दिवस क्यों मनाया जाता है?
- विश्व धरोहर दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
- अप्रैल 2024 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
विषय–सूची
क्यों मनाया जाता है अप्रैल मूर्ख दिवस?
शायद बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ख दिवस मनाने की शुरुआत फ्रांस से जुड़ी हुई है।
ऐसा माना जाता है कि 1582 में फ्रांस के पॉप चार्ल्स ने प्राचीन कैलेंडर की जगह नए रोमन कैलेंडर की शुरुआत की। हालांकि बावजूद भी कुछ लोग पुरानी तारीख पर ही अपना नया साल मनाते रहें। इसीलिए उन लोगों को अप्रैल फूल्स कहा जाने लगा।
भारत में मूर्ख दिवस की शुरुआत उन्नीसवीं सदी के दौरान हुई जब अंग्रेजों ने अप्रैल फूल दिवस भारत में मनाना शुरू किया।
व्हाट्सएप पर दोस्तों को ऐसे बनाएं अप्रैल फूल (Funny April Fool Pranks on Whatsapp in Hindi)
स्टाइल है गजब का, रहते हो बहुत कूल! कभी कभी तुम भी, लगते हो ब्यूटीफुल! सुनकर मेरी तारीफ, झाड़ पर न चढ़ना! मैं तो बना रहा था, तुम्हें अप्रैल फूल!
April Fool My Friends!
दोस्तों है मेरा ऐसा की, उल्लू न बना सके कोय! उल्लू क्यों उल्लू बनें? जब अप्रैल फूल होय! April Fool 😂
आप गुलशन में हसीं गुलों के गुल हैं, हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं। तारीफ कर रहा हूं लेकिन गुरूर मत कर, क्योंकि भाई आज अप्रैल फूल है! Happy April Fool!
April Fool! 🤣😂 उल्लू बनाया बड़ा, मजा आया!! दोस्त को मेरे अप्रैल फूल, बना सकें ना कोय, जो पहले से ही फूल है फिर काहें को होय!!
April Fool! 🤣😂
तुम वह हो जिसे चांद भी देख कर शर्माता है! यही सोचता होगा कमबख्त, यह उल्लू मेरे सामने क्यों आता है! 😂😂
अप्रैल फूल बनाने का बेहतरीन आइडिया (April Fool Ideas For Friends in Hindi)
अब हम आपको अप्रैल फूल बनाने के लिए कुछ बेहतरीन आईडिया देने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपने दोस्तों को आसानी से अप्रैल फूल बना सकते हैं।
दोस्त के फोन का रिंगटोन बदल दें!
अप्रैल फूल बनाने का सबसे बेहतरीन आईडिया है कि अपने दोस्त का मोबाइल फोन लेकर उसका रिंगटोन बदल दें और कोई मजाकिया रिंगटोन लगा दें। ऐसा करने से आप आसानी से अपने दोस्त को अप्रैल फूल बना सकेंगे।
लड़के या लड़की की आवाज में दोस्तों से प्रैंक करें –
अगर आप चाहें तो अप्रैल फूल बनाने के लिए आवाज बदलकर अपने दोस्तों को मूर्ख बना सकते हैं।
अगर आप अपनी लड़की दोस्त को मूर्ख बनाना चाहते हैं तो किसी लड़के की आवाज निकाल कर उससे मजाकिया बातें कर सकते हैं। जबकि किसी लड़के दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के लिए किसी लड़की की आवाज निकाल कर भी किया जा सकता है।
बिस्किट में टूथ पेस्ट लगाकर करें प्रैंक्स –
इस अप्रैल फूल पर आप अपने दोस्त को टूथ पेस्ट की मदद से भी उल्लू बना सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं। आपको करना बस यह है कि अपने दोस्त को बिस्किट में क्रीम की जगह टूथपेस्ट लगाकर सर्व कर देना है। वह क्रीम वाला बिस्कुट समझकर इस बिस्किट को खा लेंगे और आप उन्हें अप्रैल फूल बना पाएंगे।
खाली गिफ्ट पैक्स भेजें–
अपने दोस्तों रिश्तेदारों को खाली गिफ्ट पैक्स भेजकर प्रैंक करना भी एक बेहतरीन आईडिया साबित हो सकता है।
दोस्त को उल्लू बनाने के लिए एक खाली गिफ्ट पैक कराएं जिसके अंदर कुछ भी ना हो और उसे दोस्त के पते पर सरप्राइस के तौर पर भिजवा दें।
आपके दोस्त को लगेगा कि आपने उसे कुछ गिफ्ट किया है और आप उसे उल्लू बना सकेंगे।
दोस्त को भेजें कोई डरावनी विडियो फाइल –
अगर आप अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं तो कोई डरावनी विडियो फाइल फॉर्मेट में भेज कर बेवकूफ बना सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण लेख-
- राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का इतिहास एवं महत्व
- भारतीय राष्ट्रीय तिरंगे झंडे की डिजाइनिंग, तिरंगे के इतिहास से जुड़ें रोचक तथ्य
- सबसे पहले विदेश में भारतीय प्रथम ध्वज फहराने वाली मैडम भीकाजी कामा कौन थी?
- भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी
- सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय
- महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय
- सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय क्रांतिकारी नारे एवं विचार