आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स क्या है? योग्यता, Subject All Information ( Artificial Intelligence Course in Hindi 2023) टॉप यूनिवर्सिटी (Free Online Course What is AI Courses, Syllabus, Duration, Certificate, Eligibility, Fees, India, Subject, Details, Study)
आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है? इसकी शुरुआत किसके द्वारा की गई थी? यह किस तरीके से काम करता है? इसके हर एक-एक पहलू के बारे में बात करने का प्रयास किया जाएगा। आपको बता दें कि इसको Short Form के रूप में AI कहा जाता है और इसका पूरा नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है। इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत जॉन मैकार्थी के द्वारा की गई थी।
यह तकनीक अलग प्रकार से काम करती है। यह तकनीक मशीन लर्निंग के आधार पर काम करती है। आपको बता दें कि AI कंप्यूटर साइंस का एक डिवीजन होता है। यह तकनीक का पूरा सिस्टम कंप्यूटिंग सिस्टम के आधार पर काम करता है।
विषय–सूची
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितने प्रकार की होती है? (Types of Artificial Intelligence)
अगर बात की जाए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितने प्रकार की होती है। यह मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है। यह चारों के नाम विस्तार से हमने आगे बताए हुए हैं।
- Self Conscious
- Brain Theory
- Purely Reactive
- Limited Memory
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स क्या है? (What is Artificial Intelligence Course in Hindi )
आज की बदलती हुई दुनिया में नई नई प्रकार की तकनीक की शुरुआत की जा रही है और हाल ही के समय में एक नई प्रकार की तकनीक की शुरुआत की गई है। जिसको हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम से जानते हैं। यह नई तकनीक आज के समय में बहुत तेजी से विकास कर रही है। इस नई तकनीक में हर कोई अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है। क्योंकि यह एक मशीन लर्निंग के आधार पर काम करती है। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बहुत सारे कोर्सेज लॉन्च किए जा रहे हैं।
Artificial Intelligence Course कैसे कर सकते हैं?
आज के समय में इस बदलती दुनिया में आपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम अक्सर सुना होगा। क्योंकि यह एक बहुत प्रसिद्ध तकनीक है। यह तकनीक बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं। यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप इसमें short term and long term course कर सकते हैं। यदि आप इंडिया में रहते हैं। जो भी यूनिवर्सिटी इस कोर्स को करा रही है। उसमें आप दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए हमने आगे इंडिया के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में बताया हुआ है। यदि आप विदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए भी हमने आगे विदेश की सभी यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया हुआ है।
आप पहले से ही तय कर लें। कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैंऔर कितने साल का कोर्स करना चाहते हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास करने के बाद दाखिला ले सकते हैं। कुछ कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कोर्स करने से पहले आपको यह चुनना होगा। कि आप सरकारी कॉलेज, यूनिवर्सिटी में कोर्स करना चाहते हैं या फिर किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के तहत इस कोर्स को पूरा करना चाहते हैं। आप अपनी मनपसंद से किसी भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को कर सकते हैं।
इन्हें भी जानें:-
- Data Science क्या है? Data Scientist कैसे काम करता है?
- NFT क्या है यह कैसे काम करती है? (NFT Full Form in hindi)
- Metaverse META क्या है यह कैसे काम करती है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए योग्यता
यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैंतो आपके पास योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है। इन सभी योग्यताओं के बारे में जानना आपके लिए बेहद आवश्यक होगा क्योंकि बिना योग्यता के आर्टिफिशियल कोर्स में दाखिला नहीं ले पाएंगे।
- सबसे पहली योग्यता यह है। कि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ से 10+2 प्रथम श्रेणी के साथ पास कर लिया हो।
- यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बैचलर कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैंतो आपने JEE Mains And JEE एडवांस परीक्षा में आप का स्कोर अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में यदि आप किसी कोर्स के अंदर दाखिला लेना चाहते हैंतो आपके पास बैचलर डिग्री में प्रथम श्रेणी के साथ होना चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। उसके आधार पर एडमिशन लिया जाता है।
- यदि आप विदेश में बैचलर कोर्स के लिए दाखिला लेना चाहते हैंतो इसके लिए आपको SAT की परीक्षा पास करनी होती हैऔर मास्टर्स के लिए आपको GRE परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद ही आपको एडमिशन दिया जाता है।
- कुछ विदेश की यूनिवर्सिटी में IELTS और TOEFL मे आपके पास टेस्ट का स्कोर होना चाहिएऔर अंग्रेजी में प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट का होना बेहद जरूरी है।
- यदि आप विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहते हैंतो इसके लिए आपके पास SOP, LOR, CV/RESUME और पोर्टफोलियो जमा करना होता है।
Artificial Intelligence ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स
- Artificial intelligence Nano degree programs, Udacity
- Artificial intelligence A to Z. learn how to build an AI, Udemy
- Post graduate program in artificial intelligence and machine learning, Bits Plans
- Master Di fundamentals of AI and machine learning, LinkedIn Learning
- Learn with Google AI, Google
- Artificial intelligence, IIT Kharagpur
- Introduction to Robotics, stanford university
- Machine learning, California Institute of Technology
- Natural Language Processing, IIT Bombay
- Introduction to artificial intelligence coursera
- Applied artificial intelligence International Business Machine, IBM
- Machine learning, stanford university
- Master of machine learning and Data science Imperial college of London
- Machine learning for business professional, Google Cloud
- Artificial intelligence course online, IIT Madras
- Artificial intelligence engineer Masters program
- IBM applied AI professional certificate course
- IBM AI engineering professional certificate course
- MicroMasters program in artificial intelligence by Columbia University
- Advance certification program in artificial intelligence machine learning from talentsprint and IIT Hyderabad
- Advance program in artificial intelligence by IIM Kolkata
Artificial Intelligence Bachelor Course
- Bachelor of engineering in artificial intelligence, VTU
- B.Tech in Computer Science and Engineering with AI specialization by Amity University of Science and Technology
- B.Tech in artificial intelligence, GH Raisoni College of Engineering
- B.Sc in programming and data science, IIT Madras
- B.Tech in artificial intelligence, IIT Hyderabad
- B.Tech(Honours)Computer Science and Engineering Artificial Intelligence and machine learning by University of Petroleum and Energy Studies
Artificial Intelligence Masters Course
- Post graduation diploma in artificial intelligence and machine learning by DIT University
- Post graduation program in analytics and artificial intelligence by Imarticus
- Post graduation program in AI and machine learning by great learning
- Post graduation program in artificial intelligence and machine learning from BITS Pilani
- MCA in AI and machine learning by Chandigarh University
- Post graduation program in Ai and machine learning from Purdue University and simplilearn
- UG Graduation certificate in artificial intelligence and machine learning by Edureka
- M.Tech in artificial intelligence by NMIMS, Mukesh Patel Institute of Technology
- M.Tech in artificial intelligence by IIsc Bengaluru
- PG diploma in AI by Reva University
- PG diploma in AI by Pearson and edx
Artificial Intelligence Course के लिए उदाहरण
आर्टिफिशियल कोर्स के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के कोर्स आते हैं। इसके लिए हमने उदाहरण के लिए कोर्स इसके बारे में जानकारी दी है। आपके लिए जानना जरूरी हो सकता है।
- Language identification
- Computer gaming
- Specialization system
- Natural language processing
- Vision system
- Intelligent Robot
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए दुनिया में बहुत सारी यूनिवर्सिटी में जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करा रही है। जो भी यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करा रही है। आप जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने के लिए वह सब आगे हमने नीचे बताए हुए हैं।
- टोरंस यूनिवर्सिटी
- वाटरलू यूनिवर्सिटी
- लीड्स यूनिवर्सिटी
- मिशीगन यूनिवर्सिटी
- क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी
- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- नॉर्थ ईस्ट यूनिवर्सिटी
- क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
इंडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटी
यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स इंडिया में करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स इंडिया में बहुत सारी यूनिवर्सिटी के द्वारा कराया जा रहा है। यदि आप दाखिला लेना चाहते हैंतो इन सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया हुआ है। इन सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हैं।
- पार्क कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
- इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी
- सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
- वेल्स विश्वविद्यालय वेल्स इंस्टीट्यूट आफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज
- श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोर
- GKM कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
- आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
- समुंद्र इंस्टीट्यूट आफ मैरिटाइम स्टडीज, पुणे
- NIT सूरथकल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटका
- इंस्टीट्यूट आफ इंजिनियर्स इंडिया, कोलकाता
Artificial intelligence Course के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करना चाहते हैंतो आपके पास इसके लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है। सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को एकत्रित करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक का पासबुक
- स्टूडेंट विजा
- CV/ रिज्यूम
- पोर्टफोलियो
- Essay
- SOP
- एकेडमिक/ प्रोफेशनल LORs
- IELTS and TOEFL टेस्ट स्कोर
- पासपोर्ट की कॉपी स्कैन की हुई
- ऑफिशियल एजुकेशनल ट्रांसक्रिप्ट
Artificial Intelligence Course के द्वारा किस कंपनी में जॉब मिलती है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को किस-किस कंपनी में जॉब मिलती हैं। यदि आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कर लेते हैं तो आपको बताई गई इन कंपनियों में भविष्य में जॉब मिल सकती है।
- Adobe
- Samsung
- Lenovo
- Motec Technologies
- Intel
- Accenture
- IBM
- Amazon
- NVIDIA
- Microsoft company
Artificial Intelligence Course के लिए एंट्रेंस एग्जाम
यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने के लिए सोच रहे हैंतो हम आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको एक परीक्षा देनी होती है। इस कोर्स में दाखिले के लिए बहुत सारी परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। इन सभी परीक्षाओं में से कोई भी एक परीक्षा देकर आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
- Jee Mains
- Jee advanced
- IMU CET
- AUCET
- COMEDK
- Assam CEE
- BITSAT
- WBJEE
- GATE
- GEEE
- HITSEEE
- KCET
- SITEEE
- SMIT
- UPESEAT
- LPU NEST
- VTUEEE
- HS TES
- CUSAT CAT
- VSAT
- SAT (Bachelor Course in Foreign)
- GRE (Master Course in Foreign)
Artificial Intelligence Course के द्वारा मिलने वाले पद
Artificial intelligence कोर्स कर लेने के बाद अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग प्रकार के पद दिए जा सकते हैं। उन सभी पदों के बारे में हमने विस्तार पूर्वक एक-एक पद के बारे में बताया हुआ है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने के बाद बताए गए सभी पदों में से कोई भी एक पद आप को दिया जा सकता है।
- Robotic Scientist
- Machine Learning Engineering
- Statistics Scientist
- Business intelligence developer
- Engineering Consultant
- Surgical technician
- Software analyst and developers
- Algorithm analyst
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सैलरी
जॉब (Job Profile) | सैलरी (Salary) |
---|---|
इंडस्ट्रियल इंजीनियर | 5-10 लाख वार्षिक |
रोबोटिक्स इंजीनियर | 5-10 लाख वार्षिक |
मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग | 3-16 लाख वार्षिक |
डाटा साइंटिस्ट | 10-15 लाख वार्षिक |
बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर | 7-15 लाख वार्षिक |
ऑटोमोबाइल इंजीनियर | 6-10 लाख वार्षिक |
कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियर | 13-20 लाख वार्षिक |
एल्गोरिथम विश्लेषक | 5-10 लाख वार्षिक |
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हमने विस्तारपूर्वक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानने का प्रयास किया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हर पहलू के बारे में हमने बताने का प्रयास किया है। जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्या मतलब होता है? इसकी शुरुआत कैसे की गई थी? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस प्रकार से मदद करती है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बदलती दुनिया में एक अलग प्रकार की तकनीक होती है।
यह तकनीक पूरे विश्व में तेजी से फैल रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अंतर्गत आज के समय में विभिन्न प्रकार के कोर्स चलाए जा रहे हैं। उन सभी कोर्सेज के बारे में हमने विस्तार पूर्वक इस ब्लॉग में बताया हुआ है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग के आधार पर काम करती है और इस तकनीक के अंतर्गत PROLOG कंप्यूटर लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में हर व्यक्ति इस तकनीक के बारे में जानना चाहता है। जो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानना चाहता है। यह ब्लॉग उन सभी लोगों के लिए समर्पित है।
Frequently Ask Question (FAQ)
AI का फुल फॉर्म क्या होता है?
आपने AI का नाम जरूर सुना होगा। AI का फुल फॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है।
AI में किस प्रकार की लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ज्यादातर PROLOG कंप्यूटर लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कर लेने के बाद किस-किस कंपनी में नौकरी मिल सकती है?
यदि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कर लेते हैंतो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब मिल सकती है। जैसे कि Amazon, Microsoft Accenture, Facebook, Samsung जैसी कंपनियों में जॉब मिल सकती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हिंदी में क्या बोलते हैं?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं।