Advertisements

कौन हैं स्मृति मंधाना, जीवन परिचय, आयु, पति | Smriti Mandhana Biography in Hindi

स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, शादी, पति, जन्म, क्रिकेट करियर (Smriti mandhana Biography in Hindi, age, caste, date of birth)

कहते हैं कि एशिया में सबसे ज्यादा किसी देश में क्रिकेट देखा जाता है तो वह भारत है। भले ही कथित तौर पर हांकी को भारत का राष्ट्रीय खेल बताया जाता हो लेकिन दिल से भारतीय लोगों का सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट ही है।

भारत में पुरुषों की क्रिकेट टीम तो दुनियाभर में नाम कमा ही रही है, लेकिन भारत की बेटियां भी किसी से कम नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज वूमेंस क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खेमों में गिनी जाती है।

आज इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी की बात करेंगे जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बल पर पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट का नाम ऊंचा किया हैं। आइए स्मृति मंधाना के जीवन परिचय (Smriti Mandhana Biography in Hindi) के बारे में बताते हैं।

इन्हें भी जानें – कौन हैं अर्शदीप सिंह, जीवन परिचय

महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का संक्षिप्त जीवन परिचय (Who is Smriti Mandhana bio, age, caste Education, family, father, mother name, Husband Name)

पूरा नाम (Full Name)स्मृति श्रीनिवास मंधाना
पद एव प्रसिद्धिभारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी
जन्म (Date of Birth)18 जुलाई 1996
जन्म स्थान (Place of Birth)मुंबई, महाराष्ट्र
गृह नगर (Home Town)सांगली, महाराष्ट्र भारत
उम्र (Age)27 साल (2023)
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 5 इंच
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)मारवाड़ी
पेशा (Profession)भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी
बल्लेबाजी की शैलीबाएं हाथ से बल्लेबाजी
सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारअर्जुन पुरस्कार
कुल सम्पति25 करोड़ (Approx.)
कॉलेजचिंतामनराव कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स
शिक्षा (Education Qualification)Commerce से स्नातक
पिता (Father Name)श्रीनिवास मंधाना
माता (Mother Name)स्मिता मंधाना
भाई श्रवण मंधाना (महाराष्ट्र राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पति (Husband Name)अभी शादी नहीं हुई

स्मृति मंधाना का परिवार और प्रारंभिक जीवन (Smriti Mandhana Biography in Hindi)

स्मृति मूलत: महाराष्ट्र से संबंध रखती हैं उनका परिवार मारवाड़ी कम्युनिटी का जाना माना परिवार है। पिता श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना की लाडली बेटी स्मृति का जन्म जुलाई 1996 को हुआ था। स्मृति मंधाना के परिवार में उनका एक छोटा भाई श्रवण मंधाना भी है।

स्मृति की स्कूली शिक्षा सांगली में पूरी हुई है, क्योंकि जब स्मृति छोटी थी तब उनका परिवार माधवनगर, सांगली, महाराष्ट्र में रहने के लिए आ गए थे।

Advertisements

चुंकि स्मृति के परिवार में उनके पिता और भाई भी क्रिकेट खेला करते थे इसलिए उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में रुचि होने लगी थी।

पिता श्रीनिवास मंधाना ने जिले स्तर पर क्रिकेट खेला है ,तो वही  भाई श्रवण मंधाना ने महाराष्ट्र के लिए अंडर 16 टूर्नामेंट भी खेला है। उन्हें खेलता हुआ देखकर स्मृति के मन में हमेशा ही क्रिकेट खेलने का ख्वाब बनता गया।

आज वह अपने खेल का श्रेय अपनी मां को भी देती हैं जो उनकी मां ने उनकी खेल में आगे बढ़ने में बहुत मदद की।

सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाले ईशान किशन का जीवन परिचय

Smriti-mandhana-Biography-in-Hindi

स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर

स्मृति जब 9 साल की थी तब से ही उन्होंने बेहद गंभीरता के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। क्रिकेट में उन्हें पहली बार तब सफलता मिली जब अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम के लिए सेलेक्ट हुई। टीम में होते हुए उन्होंने अहम योगदान दिया।

अब बारी थी स्मृति मंधाना के क्रिकेट में अगली कड़ी जुड़ने की ,जब उनका सिलेक्शन महाराष्ट्र की अंडर 19 टीम में हुआ तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर मैच में अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश की।

साल 2013 में उनके करियर में अहम मोड़ लिया और गुजरात और महाराष्ट्र के बीच चल रहे घरेलू मैच उनके बल्ले से निकले दोहरे शतक ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार 154 गेंदों पर 244 रनों की पारी खेली। इस पारी ने उन्हें नाम और फेम दोनों दिलाया।

साल 2016 के दौरान स्मृति वूमेन चैलेंज ट्रॉफी टीम की हर सदस्य रहीं उन्होंने लगातार इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए , जिससे कि टीम को काफी फायदा मिला और वूमेन चैलेंज ट्रॉफी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया स्मृति ने इस इस टूर्नामेंट में कुल 180 रन बनाएं , इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया।

स्मृति मंधाना का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

स्मृति ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की। साल 2013 में स्मृति ने वनडे मैचों में अपने करियर की शुरुआत की। अपना पहला वनडे और टी-20 मैच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

हालांकि वनडे में धीमी शुरुआत करते हुए डेब्यू मैच के करीब 3 साल बाद उन्होंने साल 2016 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया।109 गेंदों पर 102 रन बनाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

उनके टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2014 में हुई

इंग्लैंड के खिलाफ वर्मस्ले पार्क में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने दो पारियों में 73 रन बनाए और टीम को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाया।

स्मृति मंधाना की खास उपलब्धियां

  • स्मृति क्रिकेट जगत की एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी जिन्हें ICC ने अपनी क्रिकेट टीम तमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच में जगह दी।
  • स्मृति साल 2017 में वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुकी है, 2017 किस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दी थी और खूब सुर्खियां बटोरी थी।
  • इसके अलावा T20 में उन्होंने सबसे शानदार 24 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने साल 2019 में यह शानदार कारनामा किया था।

स्मृति मंधाना के पुरस्कार

क्रिकेट की दुनिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्मृति मंधाना को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

  • Board of cricket control in India ने स्मृति को साल 2018 में best women international cricket का पुरस्कार दिया।
  • स्मृति ICC द्वारा साल 2019 में Best Women Cricket of the year भी चुनी जा चुकी है
  • साल 2019 में ही ICC ने उन्हे Women ODI player of the year का खिताब भी दिया।
  • इसके अलावा वह भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी है। अर्जुन पुरस्कार उन्हें साल 2019 में दिया गया था।
  • स्मृति मंधाना को वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा “नव भारत टाइम्स पुरस्कार” से सम्मानित किया जा चुका हैं।
  • दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान स्मृति मंधाना को “यंग अचीवर्स अवार्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है।
HomeGoogle News

FAQ

स्मृति मंधाना कौन हैं?

स्मृति मंधाना भारतीय मंहिला क्रिकेट टीम की एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2013 से अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

स्मृति मंधाना कहां की रहने वाली हैं?

सांगली, महाराष्ट्र भारत

स्मृति मंधाना ने किस उम्र में खेलना शुरु किया?

वह जब 9 वर्ष की थी तभी से क्रिकेट खेलना प्रारम्भ कर दिया था।

क्या स्मृति मंधाना शादीशुदा हैं?

अभी तक शादी नहीं हुई हैं।

स्मृति मंधाना किस जाति से संबध हैं?

मारवाड़ी

इन्हें भी पढ़ें-
> बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का जीवन परिचय
> सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय
> बल्लेबाज ईशान किशन का जीवन परिचय
> प्रवीण तांबे कौन है? प्रवीण तांबे का जीवन परिचय
> ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर गेंदबाज शेन वार्न का जीवन परिचय
> ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय

Leave a Comment